आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘जैव प्रौद्योगिकी : सिद्धांत व प्रक्रम’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
जैव प्रौद्योगिकी : सिद्धांत व प्रक्रम
1. निम्न में से कौन प्रारंभ कूट है?
(A) UAG एवं UGA
(B) AUG एवं GUG
(C) UAA एवं UAG
(D) UAA एवं UGA
2. TI-प्लाज्मिड निम्नांकित में से किससे प्राप्त किया जाता है?
(A) एग्रोबैक्टिरियम राइजोजिंस
(B) एग्रोबैक्टिरियम ट्यूमफेसियम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) बैसीलस सबटाइलिस
3. निम्नांकित में प्लाज्मिड कौन है?
(A) Bam HI
(B) Eco RI
(C) PBR322
(D) Hind III
4. GAATIC निम्नांकित किसका रेकोगनीशन साईट है?
(A) Eco RI
(B) Eco RII
(C) Hind II
(D) Bamb HI
5. पोलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया का क्या कार्य है?
(A) प्रतिलेखन
(B) स्थानांतरण
(C) (A) और (B) दोनों
(D) DNA प्रवर्धिकरण
6. जैव रिएक्टर, अनुकूलतम परिस्थिति में क्या निर्माण करता है?
(A) उत्पादक
(B) जीव
(C) माध्यम
(D) इनमें से सभी
7. ऐच्छिक जीन के बहुलीकरण हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं?
(A) MMR का
(B) PCR का
(C) MRI का
(D) इन सभी का
8. amp जीन किसमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु उत्तरदायी है?
(A) रोगाणुओं से
(B) कीटों में
(C) प्रतिजैविक में
(D) सूखा के विरुद्ध
9. बाहरी DNA को मेजबान कोशिका में लाने हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं?
(A) जीन गन
(B) माइक्रो-पिपेट
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
10. किसी भी जनसंख्या में उपस्थित समस्त जीन एवं उसके अलील कहलाते हैं-
(A) जीन कोष
(B) जीन बैंक
(C) जीन प्रवाह
(D) अनुवांशिक अपवहन
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी : सिद्धांत व प्रक्रम
11. पुनर्योगज DNA प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित प्रथम मानव हार्मोन इनमें से कौन है?
(A) एस्ट्रोजिन
(B) थाइरॉक्सीन
(C) प्रोजेस्टेरॉन
(D) इन्सुलिन
12. जीन गन इनमें से किसके लिए उपयुक्त है?
(A) पादप कोशिकाओं का रूपान्तरण
(B) DNA अंगुलीछाप प्रक्रिया
(C) संवहकों के साथ जुड़कर पुनर्योजन DNA का निर्माण
(D) अहानिकारक रोगजनक संवाहक
13. सर्वप्रथम निर्मित पारजीवी गाय का नाम इनमें से कौन था?
(A) डेजी
(B) मेजी
(C) डॉली
(D) रोजी
14. ‘फ्लेवर सेवर’ इनमें से क्या है ?
(A) पीड़कनाशी
(B) चूजों की प्रजाति
(C) पारजीवी टमाटर
(D) कीटनाशी प्रोटीन
15. GAATTC किस प्रतिबन्धन एंडोम्यूक्लिएज का अभिज्ञान स्थान है?
(A) हिन्द III
(B) इको आर I
(C) बैम I
(D) ही III
16. सर्वप्रथम क्लीनिकल जीन चिकित्सा का उपयोग किसके लिए किया गया था ?
(A) चिकेन पॉक्स
(B) एडिनोसिन डीएमिनेज की कमी
(C) डायबिटीज मेलिटस
(D) रूमेटॉयड अर्थराइटिस
17. सुकेन्द्रियों में t-RNA, 5s-RNA एवं sn-RNA के अनुलेख इनमें से कौन अंतर्ग्रस्त है ?
(A) RNA पालीमेराज I
(B) RNA पालीमेराज IIRNA
(C) RNA पालीमेराज III
(D) इनमें से सभी
18. प्रति बंधन एंडोन्यूक्लियेज DNA के एक विशिष्ट शाखा पहचानते हैं-
(A) बी० एन० टी० आर०
(B) पैलिनड्रामिक न्यूक्लिोटाइड अणुओं
(C) मिनी सेटेलाइट
(D) इनमें से सभी
19. किसी भी जीन की अनभिव्यक्ति इनमें से किसके द्वारा संपादित होती है?
(A) एंटीसेन्स RNA
(B) छोटा व्यतिकारी RNA (RNAi)
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
20. आण्विक तकनीक जिसमें इनविट्रो संश्लेषित की जा किसी भी इच्छित जीन की अनेकों प्रति सकती, कहलाती है-
(A) एलाइसा
(B) पी० सी० आर०
(C) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस
(D) फ्लो साइटोमेट्री
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी : सिद्धांत व प्रक्रम
21. जीवाणु की कोशिका भित्ति को तोड़कर उसके DNA एवं अन्य वृहद् जैव अणुओं को मुक्त करने हेतु इनमें से कौन एंजाइम प्रयुक्त होता है?
(A) लाइसोजाइम
(B) सेल्युलोज
(C) काइटिनेज
(D) कोलैजिनेज
22. E. Coli के लैक-ओपरॉन में संरचनात्मक जीनों की संख्या होती है-
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
23. ऊतक संवर्धन में प्रकट होने वाली विभिन्नताएँ हैं?
(A) क्लोनल विभिन्नताएँ
(B) ऊतक संवर्धन विभिन्नताएँ
(C) दैहिक विभिन्नताएँ
(D) सोमाक्लोनल विभिन्नताएँ
24. बैक्टीरियोफाजेज मार देता है-
(A) फंजाई
(B) पारासाइट्स (परजीवी)
(C) बैक्टीरिया
(D) वाइरस
25. ब्रेड बनाने में कौन सूक्ष्मजीव प्रयुक्त होता है?
(A) लैक्टोबेसिलस
(B) स्ट्रेप्टोबैसिलस
(C) एस्परजिलस
(D) एस० सेरीवाइसी
26. इनमें से कौन-सा जैव उर्वरक धान के खेत में उपयोग होता है?
(A) जीवाणु
(B) यीस्ट
(C) सायनोबैक्टीरिया
(D) कवक
27. E. Coli के लैक-ओपेरॉन के प्रेरक अणु एक रासायनिक प्रकार है-
(A) डाइसैकेराइड्स
(B) एमिनो अम्ल
(C) प्रोटीन
(D) RNA
28. B-DNA के एक पूर्ण घुमाव में नाइट्रोजीनस बेस के कितने पेयर्स होते हैं?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
29. जीवाणु में पाया जाता है-
(A) प्लाजमिड DNA
(B) RNA
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
30. निम्न में से कौन एकल कोशिका प्रोटीन है?
(A) स्पाइरूलीना
(B) क्लोरेला
(C) सिनेडेस्मस
(D) इनमें से सभी
JOIN NOW
31. निम्न में से किस DNA अणु में प्यूरिन है?
(A) A तथा C
(B) C तथा T
(C) A तथा G
(D) इनमें से कोई नहीं
32. गोल्डेन राइस में पाया जाता है-
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
33. Ti-प्लाज्मिड पाया जाता है-
(A) इसचिरिचिया कोलाई में
(B) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिऍस में
(C) बैक्टीरियोफेज में
(D) इनमें से किसी में नहीं
34. एंजाइम का स्रोत है-
(A) Bam HI
(B) E. Coli
(C) (A) और (B) दोनों
(D) Hind III
35. DNA फिंगर प्रिंटिंग के लिए DNA प्राप्त किया जाता है-
(A) श्वेत रुधिर कणिकाओं से
(B) बाल जड़ कोशिकाओं से
(C) देह स्राव से
(D) इनमें से सभी से
36. निम्न में से कौन-सा गोलाकार प्रोटीन का उदाहरण है?
(A) मायोसीन
(B) कौलेजम
(C) कीरेटीन
(D) हीमोग्लोबिन
37. DNA अवक्षेपित निम्नलिखित में से किसके मिलाने से होता है?
(A) शीतित एथेनॉल
(B) शीतित मिथेनॉल
(C) गर्म एथेनॉल
(D) एल्डिहाइड
38. DNA की द्वितीय वलयीकरण संरचना किस कारण से होती है?
(A) इलेक्ट्रोस्टेट
(B) हाइड्रोजन बंध के कारण
(C) वांडर वाल बल
(D) इनमें से कोई नहीं
39 . जैव प्रौद्योगिकी के उद्देश्यों की पूर्ति में किसका योगदानं है?
(A) सूक्ष्म जीवविज्ञान
(B) आनुवंशिकी अभियांत्रिकी
(C) आण्विक जीवविज्ञान
(D) सभी
40. जेनेटिक इंजीनियरिंग में इस्तेमाल पहली प्रतिबंध एंजाइम का नाम
(A) Eco RI
(B) Hind III
(C) Eco RV
(D) इनमें से कोई नहीं