आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘वंशागति के आणविक आधार’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
वंशागति के आणविक आधार
1. ओपेरॉन मॉडल क्या प्रदर्शित करता है?
(A) जीन का सिंथेसिस
(B) जीन का एक्सप्रेशन
(C) जीन का रेगुलेशन शन
(D) जीन का फंक्शन
2. DNA इनमें से किसका आनुवंशिक पदार्थ है?
(A) टी० एम० वी०
(B) बैक्टीरियोफेज
(C) (A) एवं (B) दोनों का
(D) किसी का नहीं
3. रेस्ट्रीक्शन एंजाइम/विकर है-
(A) एक्सोन्यूक्लिएज
(B) एन्डोन्यूक्लिएज
(C) लायगेज
(D) पॉलीमेरेज
4. क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है?
(A) जाइगोटीन
(B) लेप्टोटीन
(C) पैकीटीन
(D) मेटाफेज
5. न्यूक्लिओसाइड है-
(A) शुगर फॉस्फेट
(B) शुगर एक नाइट्रोजनयुक्त बेस फॉस्फेट
(C) नाइट्रोजनयुक्त बेस फॉस्फेट
(D) शुगर एक नाइट्रोजनयुक्त बेस
6. RNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है-
(A) साइटोसिन एवं थायमीन
(B) एडेनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसिन एवं यूरेसिल
(D) थायमीन एवं यूरेसिल
7. DNA अणु में साइटोसीन 18% है। एडिनिन का प्रतिशत है?
(A) 64
(B) 36
(C) 82
(D) 32
8. ट्रांसफर RNA में पाये जाने वाले तीन क्षारकों का क्रम जो संदेशवाहक RNA कोडॉन से बंधता है, कहलाता है-
(A) त्रिक्
(B) नॉन-सेंस कोडॉन
(C) ऐन्टीकोडॉन
(D) समापन कोडॉन
9. ओपरेन मॉडल किसने प्रस्तावित किया था?
(A) वाट्सन तथा क्रीक
(B) निरेनबर्ग
(C) जैकॉब तथा मोनाड
(D) इनमें से कोई नहीं
10. एन्टीकोडॉन्स किसमें पाया जाता है?
(A) mRNA में
(B) tRNA में
(C) rRNA में
(D) इनमें से कोई नहीं
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान वंशागति के आणविक आधार
11. निम्न में से DNA में कौन-से प्यूरिन बेस है?
(A) एडेनीन और साइटोसीन
(B) साइटोसीन ओर थायमिन
(C) एडेनीन और गुआनीन
(D) इनमें से कोई नही
12. पुनर्योजन DNA टीके क्या है?
(A) इम्यूनोजेनिक लिपिड
(B) इम्यूनोजेनिक अम्ल
(C) इम्यूनोजेनिक प्रोटीन
(D) एक्सोजेनिक प्रोटीन
13. निम्न में से कौन मोबाईल आनुवंशिक पदार्थ है?
(A) खण्डित जीन
(B) ट्रांसपोजोन
(C) जेंपिंग जीन
(D) (B) और (C) दोनों
14. RNA के आधार अनुक्रम ‘AUCGCCUGA’ का सही आधार अनुक्रम DNA में क्या होगा?
(A) TTGCGGACT
(B) TAGCCGACT
(C) UAGCGGACU
(D) TAGCCCACT
15. DNA सांचे पर RNA के निर्माण को क्या कहते हैं?
(A) ट्रांसलेशन
(B) ट्रांसक्रिप्शन
(C) ट्रांसडक्शन
(D) रेप्लीकेशन
16. रेस्ट्रिक्शन एंजाइम जाने जाते हैं-
(A) जैविक बंदूक के रूप में
(B) आणविक कैंची के रूप में
(C) प्लाज्मिड के रूप में
(D) माइक्रो पिपेट के रूप में
17. यूरेसिल किससे संबंधित है?
(A) RNA से
(B) DNA से
(C) दोनों (A) और (B) से
(D) इनमें से कोई नहीं
18. इनमें से कौन-सी गलत जोड़ी है?
(A) G = C
(B) T=A
(C) A = U
(D) T = U
19. लेक ऑपेरॉन किसका प्रतिनिधि है?
(A) अनुदेशी जीन क्रियाविधि का
(B) दमनकारी जीन क्रिया विधि का
(C) गृह संचालन जीन संरचना का
(D) इन सभी का
20. सेटेलाइट DNA निम्नांकित में किसका एक उपयोगी साधन है?
(A) लिंग निर्धारण
(B) विधि विज्ञान
(C) जीन प्रौद्योगिकी
(D) अंग प्रत्यरोपन
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान वंशागति के आणविक आधार
21. एक मोनो सिस्ट्रोनिक संरचनात्मक जीन में कूट लेखन अनुक्रम कहलाता है-
(A) अव्यवक्तेक
(B) व्यक्तेक
(C) समपार
(D) रेकॉन
22. सुकेन्द्रियों में RNA के अनुलेखन प्रक्रिया में पुच्छन के समय टेम्पलेट रज्जुक के 3′ सिरा पर जुड़ने वाले ऐडीनाइलेट समूह की औसत संख्या इनमें से क्या होती है?
(A) 600-800
(B) 100-200
(C) 200-300
(D) 50-100
23. अनुबद्ध पुनरार्तक की विभिन्न संख्या का आकार होता है-
(A) 0.1 से 20 कि० बे० (kb)
(B) 20 से 150 कि॰ बे० (kb)
(C) 100 से 1000 कि॰ बे० (kb)
(D) 0.001 से 0.1 कि० बे० (kb)
24. दात्र कोशिका सुरक्तता में लाल रक्त कण के आकार का उभयोत्तल डिस्क से हँसिया आकार में परिवर्तित होने का मुख्य कारण है-
(A) उत्परिवर्तित हीमोग्लोबिन का कम ऑक्सीजन तनाव में बहुलीकृत होना
(B) बीटा ग्लोबिन जीन के 6वें कूट पर GAG का GUG द्वारा प्रतिस्थापन
(C) हीमोग्लोबिन के बीटा ग्लोबिन श्रृंखला के 6वें स्थान पर वैलीन द्वारा ग्लूटामिक अम्ल का प्रतिस्थापन
(D) इनमें से सभी
25. सरकारी संगठन जो आनुवंशिकता रूपान्तरित (GM) शोध की मान्यता से संबंधित निर्णय तथा जन सेवा हेतु (GM) जीवों के आरंभ करने की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी है-
(A) आनुवंशिक आभियांत्रिकी संस्तुति समिति
(B) आनुवंशिक आभियांत्रिकी प्रबंधन समिति
(C) आनुवांशिक आभियांत्रिकी निगरानी समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
26. DNA से mRNA बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) ट्रांसक्रिप्शन
(B) रिप्लिकेशन
(C) ट्रांसलेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
27. GAATTC किस प्रतिबंधन एंडोन्यूक्लिएज का अभिज्ञान स्थान है?
(A) हिन्द III
(B) ही III
(C) बैम I
(D) इको आर I
28. सुकेन्द्रकियों में tRNA, 5s RNA एवं snRNA के अनुलेखन में इनमें से कौन अंतर्ग्रस्त है?
(A) RNA पालीमेराज I
(B) RNA पालीमेराज II
(C) RNA पालीमेराज III
(D) इनमें से सभी
29. मनुष्य में हिम अंधता का मुख्य कारण इनमें से कौन-से है?
(A) यूवी बीटा किरण का अवशोषण
(B) इन्फ्रा विकिरण का अवशोषण
(C) कॉस्मिक विकिरण का अवशोषण
(D) स्वच्छ मंडल का हिम अपरदन
30. इनमें से कौन-सा नत्रजनीय वेस RNA में नहीं होता है?
(A) थाइमिन
(B) यूरेसिल
(C) अडेनिन
(D) साइटोसीन
JOIN NOW
31. इनमें से कौन-सा नाइट्रोजिनस बेस DNA में नहीं होता है?
(A) थाइमिन
(B) युरासिल
(C) गुआनिन
(D) साइटोसिन
32. DNA से mRNA बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) ट्रांसक्रिप्सन
(B) रिप्लिकेशन
(C) ट्रांसलेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
33. इनमें से कौन चेन समापन कोडॉन है?
(A) AUG
(B) GUG
(C) UAA
(D) ACC
34. 64 कोडॉन में से कितने एमीनो अम्ल के लिए कोड होते है?
(A) 64
(B) 20
(C) 61
(D) 32
35. मानव जीनोम परियोजना की खोज किसने की?
(A) वाट्सन एवं क्रिक
(B) फ्रांसिस कॉलिनस एवं रॉडरिक
(C) पॉल बर्ग एवं वोलमैन
(D) बीडल एवं टैटम
36. DNA रेप्लीकेशन है-
(A) अर्थसंरक्षी, संतत
(B) अर्थसंरक्षी, अर्ध असंतत
(C) अर्धसंतत, संरक्षी
(D) संरक्षी, सतत
37. इनमें से किसे जंक DNA कहा जाता है?
(A) कोडिंग क्रम
(B) नॉनकोडिंग क्रम
(C) प्रोमोटर जीन
(D) हिस्टोन प्रोटीन
38. DNA का विलगन किया जाता है-
(A) CTAB तकनीक द्वारा
(B) ऊत्तक संवर्धन तकनीक द्वारा
(C) PCR तकनीक द्वारा
(D) आसवन विधि द्वारा
39. T-DNA पाया जाता है-
(A) सैकेरोमाइसेज
(B) एग्रोबैक्टीरियम
(C) पेनिसिलियम
(D) पक्सीनिया
40. इनमें कौन कैंसर के उपचार में प्रयोग आता है?
(A) ट्रेटासाइक्लीन
(B) TSH (थाइरॉयड स्टीमुलेटिंग हार्मोन)
(C) इंसुलिन
(D) HGH (ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन)
41. PCR (पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) किसके लिए आवश्यक है?
(A) DNA संश्लेषण
(B) DNA संवर्धन
(C) प्रोटीन संश्लेषण
(D) एमीनोअम्ल संश्लेषण
42. हाइड्रोजन बंध DNA के किन दो अवयवों के बीच रहता है?
(A) सुगर और क्षार
(B) फॉस्फेट और क्षार
(C) कॉम्प्लीमेन्टरी क्षार
(D) फॉस्फेट और सुगर
43. विभिन्न प्रकार के RNA से प्रोटीन संश्लेषण की क्रिया को कहते है?
(A) ट्रांसलोकेशन
(B) ट्रांसक्रिप्शन
(C) ट्रांसफॉरमेशन
(D) ट्रांसलेशन
44. डॉ० हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार किसलिए मिला था?
(A) हार्मोन
(B) आनुवंशिक कोड और जीन संश्लेषण
(C) जीवन उत्पत्ति
(D) पादप प्रजनन
45. प्रोटीन संश्लेषण में दो एमीनो अम्ल के बीच किस प्रकार का बांध बनता है?
(A) पेप्टाइड
(B) हाइड्रोजन
(C) न्यूक्लियोटाइड
(D) न्यूक्लियोसाइड