आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति
1. शहद का निर्माण कौन करती है?
(A) नर मधुमक्खी
(B) रानी मधुमक्खी
(C) कार्यकर्त्ता मधुमक्खी
(D) (A) और (B) दोनों
2. निम्नांकित में कौन-सी बीमारी मुर्गियों में होती है?
(A) स्मट
(B) हैजा
(C) रानीखेत
(D) (A) और (B) दोनों
3. निम्नलिखित में कौन पशुपालन में सम्मिलित नहीं हैं?
(A) मधुमक्खी पालन
(B) कुक्कुट पालन
(C) मत्स्यकी
(D) कार्बनिक खेती
4. निम्नांकित किसकी आनुवंशिक विविधता भारत में अत्यधिक है?
(A) गेहूँ
(B) दाल
(C) चाय
(D) आम
5. नील-हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी जैव उर्वरक है?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) ईख
(D) चावल
6. RNA का प्रयोग रोगाणुओं को नियंत्रित करने हेतु किस पौधे में किया जाता है?
(A) तम्बाकू
(B) आम
(C) आलू
(D) पॉपी
7. पिसी कल्चर (मत्स्य पालन) किससे संबंधित है?
(A) जलीय पौधे से
(B) जलीय जन्तुओं से
(C) रेशम के कीट से
(D) लाह के कीट से
8. ताईचुंग इनमें से किसकी किस्म है?
(A) धान की
(B) गेहूँ की
(C) मक्का की
(D) ईख की
9. ‘लेगहॉर्न’ इनमें से किसकी एक उन्नत किस्म है?
(A) मवेशी
(B) चूजा
(C) सूअर
(D) कुत्ता
10. इनमें से कौन-सी मछली ‘मेजर कार्य’ नहीं है?
(A) रोहू
(B) कतला
(C) नैनी
(D) मांगुर
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति
11. ‘ कोकीन’ इनमें से किसके द्वारा प्राप्त होता है?
(A) इरिथ्रोजाइलम कोका
(B) एट्रोपा बेलाडोना
(C) धतूरा एल्बा
(D) इनमें से सभी
12. सुनहरा धान में इनमें से को कौन-सा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(A) थाइमिन
(B) फॉलिक अम्ल
(C) बीटा कैरोटिन
(D) राइबोफ्लेबिन
13. उच्च पैदावार एवं रोग प्रतिरोधी ‘सोनालिका’ एवं ‘कल्याण स किसकी किस्में है?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) कपास
14. सर्वप्रथम निर्मित पारजीवी गाय का नाम इनमें से कौन था?
(A) डेजी
(B) मेजी
(C) डॉली
(D) रोजी
15. निम्न में कौन-सी मछली समुद्र में पायी जाती है?
(A) लेबियो
(B) कतला
(C) क्लैरियस
(D) बाम्बेडक
16. डेयरी फार्म में उपलब्ध होता है-
(A) दूध
(B) मक्खन
(C) पनीर
(D) सभी
17. इनमें से कौन ज्यादा दूध देने वाली गाय की प्रजाति है?
(A) डॉरसेट
(B) हॉलस्टेन
(C) पश्मीना
(D) नेलोर
18 . मधुमक्खी पालन को कहते हैं-
(A) एपीकल्चर
(B) पीसी कल्चर
(C) सेरीकल्चर
(D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्न में भारतीय गाय का कौन-सा वैज्ञानिक नाम है?
(A) बोस इंडिक्स
(B) एस्केरिस लाम्ब्रक्वायडीस
(C) एपीस डोरसाटा
(D) प्लाज्मोडियम भाइभेक्स
20. दालों में अनुपस्थित एमीनो अम्ल का जोड़ा है-
(A) मेथिओननी व एलेनीन
(B) लाइसीन व ट्रिप्टोफान
(C) मेथिओनीन व सिस्टीन
(D) ऐलेनीन व सिस्टीन
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति
21. इनमें से कौन कार्बनिक खेती में उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) घोंघा
(B) ग्लोमस
(C) केंचुआ
(D) ऑसिलेटोरिया
22. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में
(A) कीटनाशक
(B) जैविक खाद
(C) यीस्ट
(D) इनमें से सभी
23. वीर्य को किसमें हिमीकृत किया जाता है?
(A) तरल नाइट्रोजन में
(B) रेफ्रिजरेटर में
(C) बर्फ में
(D) इनमें से सभी
24. गोल्डेन/सुनहरा धान में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?
(A) B12
(B) A
(C) D
(D) C
25. कौन-सा धान का संकर किस्म है?
(A) सोनारा
(B) शरबती
(C) जया
(D) गंगा
26. शीतोष्ण भागों का महत्त्वपूर्ण अनाज है-
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) जौ
27. बारलॉग ने किसकी नयी प्रजाति विकसित की?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) गन्ना
(D) आम
28. हिसरडैल किसकी किस्म है?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) मछली की
29. कौन-सा एक उद्दीपक है?
(A) LSD
(B) कोकीन
(C) केनाबिस
(D) अफीम
30. पादप संवर्धन होता है-
(A) पुंतंदु
(B) पुंकेसर
(C) परागकोष
(D) पुंमुंग
JOIN NOW
31. शीतोष्ण प्रक्षेत्र का प्रमुख अनाज है-
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) जौ
32. स्पाइरूलिना किसका प्रचुर स्रोत है?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) खनिज
(D) सभी
33. निम्नलिखित में कौन मुर्गियों की बीमारी नहीं है?
(A) रानीखेत
(B) हैजा
(C) स्मट
(D) बर्ड फ्लू
34. मेहसाना किसकी प्रजाति है?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) बकरी की
35. इनमें कौन गाय की प्रजाति नहीं है?
(A) जर्सी
(B) करन स्विस
(C) करन फ्राइस
(D) सुर्ती
36. अधिकांश कृषि पादप है-
(A) ऑटोपॉलीप्लोइड्स
(B) एलोपॉलीप्लोइड्स
(C) ऐन्यूप्लोइड्स
(D) हेप्लोइड्स
37. मोनोसोमी तथा ट्राइसोमी को निम्नवत् निरूपित किया जा सकता है-
(A) 2n 1, 2n 3
(B) 2n-1, 2n-2
(C) 2n, 2n 1
(D) 2n-1, 2n 1
38. दलहनी पौधों के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है?
(A) राइजोबियम
(B) एजोटोबैक्टर
(C) स्टेफाइलोकोक्कस
(D) लैक्टोबैसिलस
39. कृत्रिम तरीके से उन्नत नस्ल के वीर्य एकत्रित करना कहलाता है-
(A) प्रतिरोपण
(B) वीर्य-संचयन
(C) निषेचन
(D) वीर्य-परिरक्षण
40. फसलों के वृद्धि नियंत्रक निम्न में से कौन है?
(A) ऑक्सिन
(B) जिबेरिलीन
(C) साइटोकाइनीन
(D) इनमें से सभी
41. क्लोरेला निम्न में से क्या है?
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) एकल कोशिका प्रोटीन
42. किस गैर फली पौधों के जड़ पिंड में जैविक खाद मौजूद है?
(A) एजोटोबैक्टर
(B) क्लॉस्ट्रिडियम
(C) फ्रांकिया
(D) इनमें से कोई नहीं
43. धतूरा के अगुणित किसके द्वारा प्राप्त होते हैं?
(A) भ्रूण संवर्धन
(B) विभज्योतक संवर्धन
(C) कैलस संवर्धन
(D) परागकोष संवर्धन
44. सोमैटिक हाइब्रिडाइजेशन सम्पादित किया जा सकता है-
(A) प्रोटोप्लास्ट संलयन द्वारा
(B) अगुणित परागकोष द्वारा
(C) कोशिका कल्चर द्वारा
(D) टोटीपोटेन्सी द्वारा