दोस्तों आखिर क्या हुआ जब एक ज़िंदा औरत भगवान की मूर्ति में सम्मा गई।
जी हां यह है भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मीरा। जिन्होंने अपना पूरा जीवन भगवान श्री कृष्ण की सेवा में लगा दिया। ये उनकी प्रेम में इतनी पागल हो चुकी थी, कि ये बस कृष्ण कृष्ण करती रहती थी। तो एक बार मीरा के ननद ने मीरा को बर्बाद करने के लिए, उसके पति यानी कि भोजराज से कहा।
कि सायद मीरा का किसी लड़के के साथ चक्कर चल रहा है। क्योंकि मैंने खुद मीरा को किसी लड़के से मंदिर के अंदर बात करते हुए सुना है। जैसे ही भोजराज ने यह सुना वह अपनी बहन के साथ आधी रात ही मंदिर चला गया। और वहां जाकर वह देखता है, कि मीरा मंदिर के अंदर अकेली है, और वह किसी से बात कर रही है।
जब वह थोड़ा और पास गया तो वह देखता है कि मीरा भगवान कृष्ण की मूर्ति से ऐसे बात कर रही है। मानो जैसे भगवान कृष्ण उसके सामने बैठे हो। तभी अचानक से मीरा के पति ने उसे डांटा और कहा, कि यह तुम क्या कर रही हो पागल औरत।
और यह कहने के बाद उसे और भी बहुत कुछ भला बुरा कहा। और ऐसा माना जाता है, कि अगले दिन दर्जनों की भीड़ में मीरा भगवान की मूर्ति में पूरी तरह से समा गई। जो कि पूरी तरह से असंभव था, और यह देखकर सभी की आंखे फटी की फटी रह गई। तो आप में से भगवान श्री कृष्ण को कौन कौन दिल से चाहता है? Comments में हरे कृष्णा ज़रूर लिखें। God Amazing facts in Hindi
महादेव की महिमा की रोचक कहानी
दोस्तों एक बार एक बच्चा फ़ल तोड़ने के लिए महादेव की शिवलिंग पर चढ़ जाता है। और पेड़ से फ़ल तोड़ते समय पेड़ के कुछ पत्ते टूट कर शिवलिंग पर गिर जाते है। और उस बालक की कुछ पसीने की बूंदें भी शिवलिंग पर गिर जाती है।
तभी गांव के कुछ लोग उस बालक को देख लेते हैं, और उसे खूब भला बुरा कहते हैं। जिससे वह बालक बहुत ही ज़्यादा दुखी हो जाता है। लेकिन तभी अचानक से वहां पर शंकर भगवान प्रकट हो जाते हैं। और उससे पूछते हैं कि तुम इतने दुखी क्यों हो? मैं तो तुमसे काफी प्रसन्न हूं।
मांगो तुम्हें जो भी वर्दान चाहिए। तब वह बालक शंकर भगवान से कहता है, कि मुझे उस पेड़ के फ़ल चाहिए। तब महादेव तुरंत उस फ़ल को तोड़कर उसे दे देते हैं। तब महादेव मुस्कुराते हुए उस बालक से बोलते हैं। कि पुत्र तुम तो बहुत ही ज़्यादा भोले हो कुछ और वरदान मांगो।
तब वह कहता है, कि मेरी मां हमेशा कहती है, कि जब तुम्हारे मामा आऐंगे तो वह तुम्हारे लिए ढेर सारे खिलौने लाएंगे। लेकिन वह कभी नहीं आते है। क्या आप मेरे मामा को ला सकते हैं? तब महादेव उस भोले भाले की बात को सुनकर तथास्तु बोल दिया।
लेकिन जब उस बालक ने यह सब अपनी मां को बताया तो उसकी मां ने कहा कि इसके मामा तो मर चुके हैं, वह कैसे वापस आऐंगे? फिर कुछ देर के बाद महादेव उस बालक के मामा बनकर आ जाते हैं, तब उसकी माता समझ जाती है कि यह कोई और नहीं बल्कि साक्षात महादेव है। दोस्तों महादेव की चमत्कार के लिए comment में ओम नमः शिवाय। God Amazing facts in Hindi
JOIN NOW
आखिर इस शिवलिंग की पूजा करने से क्यों डरते हैं लोग?
उत्तराखंड के चंपावत जिले के हत्यानौला में एक ऐसा अनोखा शिवलिंग मौजूद है, जिस पर ना ही कभी लोग जल चढ़ाते हो, ना ही कभी दूध से रुद्राभिषेक करते हैं। इस अनोखे शिवलिंग के पीछे एक कथा प्रचलित है।
प्राचीन काल में एक मूर्तिकार रहता था। एक बार मूर्ति बनाने के दौरान उसका हाथ किसी झाड़दार चीज़ से cut जाए है। तभी गांव वाले इस घटना को देखकर उसका मजाक बनाने लगे। और तब वह मूर्तिकार दक्षिण दिशा में मूर्ति बनाने के लिए निकल पड़ा। रात भर उसने एक चट्टान को काट काट कर उससे शिवलिंग बनाया।
और वह मूर्तिकार अचानक से वहां से गायब हो गया। सुबह जब गांव वालों ने इस शिवलिंग को देखा तो सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए। तब एक दिन पुरोहित ने उस शिवलिंग को देखा और कहा कि यह शिवलिंग तो पूरी तरह से गलत बना हुआ है। उसने कहा कि यह शिवलिंग अर्ध उत्तर में ना होकर दक्षिण दिशा में बना हुआ है।
और दोस्तों पुरोहित के बताने पर लोगों ने उस की पूजा बंद कर दी। और वे लोग ऐसा मानने लगे कि इस शिवलिंग में पूजा करने से कोई ना कोई अनहोनी होती है। लेकिन दोस्तों मुझे जहां तक लगता है कि कण कण में भगवान है। तो ऐसा तो नहीं हो सकता है कि उस शिवलिंग में कोई गड़बड़ी हो। क्योंकि शिवलिंग तो शिव जी का प्रतीक होता है। आपका इस बारे में क्या राय है? हमें comments में ज़रूर बताएं। God Amazing facts in Hindi
Top-10 Amazing facts in Hindi
- Fact number 1 यह एक monitor (मॉनिटर) निजात है जो 2.5 millan साल पहले Australia में पाया जाता था, इस जीव का नाम megalania (मेगालैनिया) है।
- Fact number 2 यह दुनिया के सब खूबसूरत सापों में से एक है और उतना ही खतरनाक है।
- Fact number 3, japan में एक hotel है जिसमें plate की जगह लड़की की body पर खाना परोसा जाता है।
- Fact number 4 सफेद रंग का बाघ पैदा होने की चांस दस हज़ार में से किसी एक का होता है, और यह केवल भारत में ही पाए जाते हैं।
- Fact number 5 Asbestos (एस्बेस्टस) ऐसा पदार्थ है जो आग में भी जलता है, इसे सुरंग गुफाओं और खानों से निकाला जाता है।
- Fact number 6, मोमबत्ती के ज्वाला में कई छोटे छोटे हीरे के टुकड़े पाए जाते हैं।
- Fact number 7 Martin Laurello ( मार्टिन लॉरेलो) को मानव उल्लू के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वह अपने सिर को 180 degree तक घुमा सकते थे।
- Fact number 8 एक मुर्गे की आज तक की सबसे लंबी उड़ान तेरह second दर्ज की गई है।
- Fact number 9, अठारह सौ ग्यारह में ब्रिटेन में हर चार में से एक महिला का नाम मैरी था।
- Fact number 10, हर रोज़ पूरे दिन में लगभग छह से आठ घंटे सिर्फ खाते ही रहता है, मतलब खरगोस बहुत बड़ा पेटू होता है।