आज के इस पोस्ट में हमलोग रेलवे प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi
1. बंगाल में कर का स्थायी बंदोबस्त प्रणाली किसने लागू को ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड बेलेजली
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड रिपन
2. भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(A) विलियम बेटिक
(B) लॉर्ड मैकाले
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) चार्ल्स ग्रान्ट
3. भारत में ग्रेजी शिक्षा का सूत्रपात्र किसने किया?
(A) चार्ल्स ग्रांट
(B) लॉर्ड मैकाले
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड रिपन
4. अल्फ्रेड नोबेल ने डायनामाइट की खोज की ?
(A) 1867 में
(B) 1835 में
(C) 1901 में
(D) 1979 में
5. नोबेल पुरस्कार किसके पूण्यतिथि पर उनकी याद में प्रदान किया जाता है ?
(A) अल्बर्ट आइंस्टीन
(B) अल्फ्रेड नोबेल
(C) न्यूटन
(D) लुई पाश्चर
6. अर्थशास्त्र का नोबेल पहली बार किस वर्ष दिया गया?
(A) 1960
(B) 1967
(C) 1969
(D) 1985
7. भारत में प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा कब की गई ?
(A) 1965
(B) 1970
(C) 1978
(D) 1968
8. सती प्रथा पर प्रतिबंध किसने लगाया था ?
(A) विलियम बैटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड कर्जन
9 . बंगाल में द्वैध शासन को स्थापना किसने किया?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) रॉबर्ट क्लाईव
(D) लॉर्ड डलहौजी
10. अल्फ्रेड नोबेल किस देश के निवासी थे ?
(A) इंगलैण्ड
(B) स्वीडन
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) फ्रांस
Read Also:- कक्षा 12 हिन्दी ‘बातचीत’ सम्पूर्ण व्याख्या। Gk Questions in Hindi
11. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1961 ई. में
(B) 1980 ई. में
(C) 1985 ई. में
(D) 1996 ई. में
12. शिक्षा में सुधार के लिए हंटर आयोग की स्थापना किसके शासनकाल में की गई ?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड केनिंग
(D) लॉर्ड कर्जन
13. नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्रों में दिये जाते है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
14. कोलकाता, मद्रास एवं मुम्बई में उच्च न्यायालय की स्थापना किसके शासन काल में किया गया ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड रिपन
15. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय थे ?
(A) अमर्त्य सेन
(B) मदर टेरेसा
(C) सीवी रमण
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
16. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना किस वर्ष किया गया ?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1956
(D) 1965
17. मदर टेरेसा को नोबेल पुरस्कार कब मिला था?
(A) 1975 में
(B) 1979 में
(C) 1985 में
(D) 1990 में
18. कोलकाता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसके द्वारा करवाया गया ?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) विलियम बेटिक
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड माउण्ट बेटन
19. बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) विलियम बॅटिक
20. भारत में पहली बार IIT की स्थापना की गई?
(A) कानपुर में
(B) लखनऊ में
(C) मुम्बई में
(D) खड़गपुर में
Read Also:- कक्षा 12 हिन्दी ‘बातचीत’ सम्पूर्ण व्याख्या। Gk Questions in Hindi
21. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम एशियाई कौन थे ?
(A) डॉ० सी०वी० रमण
(B) नेल्सन मंडेला
(C) डॉ० शुकर्णो
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
22. रविन्द्रनाथ टैगोर को किस वर्ष नोबेल शाति पुरस्कार दिया गया ?
(A) 1910
(B) 1913
(C) 1915
(D) 1920
23. प्रथम फैक्ट्री अधिनियम किसके शासन काल में पहली बार पारित किया गया ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड रिपन
24. डॉ० अमर्त्य सेन को किस वर्ष अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1998
(D) 2001
25. भारत में स्थानीय स्वशासन के जनक कौन था?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
26. बंगाल विभाजन किसके काल में हुआ था ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड हार्डिंग-II
(D) लॉर्ड डलहौजी
27. बंगाल विभाजन रद्द किसके काल में हुआ था?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड डलहौजी
28. विश्व-भारती विश्वविद्यालय के संस्थापक थे ?
(A) डॉ० राधाकृष्णन
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) मदर टेरेसा
(D) महात्मा गांधी
29. नोबेल पुरस्कार के तहत अधिकत्तम कितने व्यक्ति को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
30. ‘भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मैग्नाकार्टा’ किसे कहा जाता है ?
(A) वुड डिस्पैच
(B) हण्टर आयोग
(C) रैले आयोग
(D) सैडलर आयोग
JOIN NOW
31. भारत में होमरूल लीग की स्थापना 1917 में किसके शासन काल में किया गया ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लॉर्ड कैनिंग
32. भारत में सहायक संधि के जन्मदाता कहा जाता है ?
(A) बिस्मार्क को
(B) लॉर्ड वेलेजली को
(C) डुप्ले को
(D) कैनिंग को
33. भारत में सहायक संधि की शुरूआत पहली बार किस अंग्रेज गवर्नर जनरल के द्वारा किया गया?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) विलियम बेंटिक
34. नोबेल पुरस्कार विजेता प्रथम महिला कौन है?
(A) एलिजाबेथ प्रथम
(B) मेरीना
(C) लेडीज कार्ले
(D) मैडम क्यूरी
35. लॉर्ड मैकाले ने अंग्रेजी शिक्षा पद्धति लागू की?
(A) 1819 में
(B) 1835 में
(C) 1809 में
(D) 1817 में
36. विज्ञान के क्षेत्र में पहली बार किस भारतीय को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) हरगोविन्द खुराना
(B) सी० बी० रमन
(C) चन्द्रशेखर राव
(D) अमर्त्य सेन
37. ठगी प्रथा किसके शासन काल में समाप्त हुई?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) विलियम बैंटिक
(D) लॉर्ड क्लाईव
38. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किस वर्ष लागू हुआ ?
(A) 1835 ई० में
(B) 1845 ई० में
(C) 1858 ई० में
(D) 1885 ई० में
39. नोबेल पुरस्कार की शुरूआत कब की गई ?
(A) 1967
(B) 1969
(C) 1998
(D) 1901
40. भारतीय शिक्षा में 10+2+3 का सुझाव किस आयोग ने पहली बार दिया ?
(A) हंटर आयोग
(B) कोठारी आयोग
(C) सैडलर आयोग
(D) रैले आयोग
41. नोबेल पुरस्कार प्रति वर्ष कब दिया जाता है ?
(A) 10 दिसम्बर
(B) 8 दिसम्बर
(C) 9 दिसम्बर
(D) 11 दिसम्बर
42. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के समय गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लॉर्ड रिपन