आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान के पाठ ‘जीवों में जनन’ को पढ़ने वाले है। jivo me janan
जीवों में जनन
1. द्विखंडन किसमें पाया जाता है? [2021A, B.M. 2017]
(A) अमीबा में
(B) पैरामिशियम में
(C) जलकुम्भी में
(D) इनमें से कोई नहीं
2. निम्न में से कौन द्विगुणित संरचना है? [2021A, 2016A]
(A) मुर्गा
(B) साँप
(C) (A) और (B) दोनों
(D) केंचुआ
3. उभयलिंगी प्राणी है- [2021A, 2016A]
(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) युग्मनज
(D) सभी
4. मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है? [2021A, 2015A]
(A) 21
(B) 23
(C) 44
(D) 46
5. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है, तब यह क्या कहलाता है? [2021A, 2015A]
(A) लैंगिक जनन
(B) अलैंगिक जनन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) आंतरिक निषेचन
6. भ्रूणपोष में कितने क्रोमोजोम होते हैं? [2021A, 2013A)
(A) n
(B) 2 n
(C) 3 n
(D) (A) एवं (C) दोनों
7. निम्नांकित किसमें पादप काय अगुणित होता है? [2020A]
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) इनमें से सभी
8. मनुष्य निम्नांकित में से किस ऑर्डर तथा किस कुल का सदस्य है? [2020A]
(A) प्राइमेट्स तथ पोंगीडौं
(B) एथेरोपोएडी तथा पोंगीडी
(C) प्राइमेट्स तथा होमीनिडी
(D) इनमें से कोई नहीं
9. युग्मक सामान्यतः किस प्रकार के होते हैं? [2019A]
(A) हैप्लॉयड (एक गुणक)
(B) डिप्लॉयड (द्विगुणक)
(C) पौलीप्लॉइड (बहुगुणक)
(D) नलीम्लॉइड (अगुणक)
10. बीस्ट में प्रजनन मुख्यतः किसके माध्यम से होता है? [2019A]
(A) मुकुलन
(B) विखंडीकरण
(C) परागण
(D) इन सभी के द्वारा
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवों में जनन। jivo me janan
11. 124 शुक्राणुओं के निर्माण में कितने अर्द्धसूत्री विभाजन की आवश्यकता है? [2018C]
(A) 124
(B) 31
(C) 30
(D) 62
12. निम्नलिखित में से कौन जंतु उभयलिंगी नहीं है? [2017A]
(A) फीता कृमि
(B) केंचुआ
(C) घरेलू मक्खी
(D) जॉक
13. एसीटाबुलेरिया निम्न में से क्या है [2017A]
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) एकल कोशिका प्रोटीन
14. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं? [2017A]
(A) इन विट्रो
(B) इन वीवो
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
15. अंडाणु का निषेचन………….होता है? [B.M. 2017]
(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) अंडाशय
(D) ग्रीवा नाल
16. अग्रपुंज (Acrosome) पाये जाते हैं— [B.M. 2017]
(A) शुक्राणु में
(B) अंडाणु में
(C) अंडाशय में
(D) युग्मनज में
17. निम्न में से कौन बीजांड का भाग नहीं है? [B.M. 2017]
(A) इंटेगुमेंट
(B) न्यूसेलस
(C) चैलेजा
(D) इण्डोथेसियम
18. स्त्री जनन तंत्र में कितने अंडाशय होते हैं? [B.M. 2017]
(A) एक
(B) एक जोड़ा
(C) दो जोड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
19. कच्चे नारियल का दुधिया पानी है- [B.M. 2017]
(A) बीजचोल का स्राव
(B) द्रवित मादा गैमिटोफाइट
(C) द्रवित भ्रूणपोष
(D) केन्द्रिका ऊत्तक
20. अंगुलिकाएँ किसका लार्वा है? [B.M. 2017]
(A) मधुमक्खी
(B) मछली
(C) रेशमकीट
(D) सालामैन्डर्स
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवों में जनन। jivo me janan
21. जिन परिपक्व बीजों में भ्रूणपोष रहता है, उन्हें कहते हैं- [B.M. 2017]
(A) एंडोस्पर्मिक
(B) नरएंडोस्पर्मिक
(C) पॉलीएम्ब्रिओनी
(D) एपोकार्पिक
22. द्विनिषेचन प्रक्रिया की खोज किनके द्वारा की गई? [B.M. 2017]
(A) स्ट्रॉसबर्गर
(B) माहेश्वरी
(C) नावास्चीन
(D) एमिकी
23. शुक्राणु में अग्रपुंज (Acrosome) का निर्माण किससे होता है? [B.M. 2017]
(A) सेन्ट्रोसोम
(B) गाल्गी बॉडी
(C) केन्द्रक
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
24. अलैंगिक जनन द्वारा हजारों पौधों को ऊतक संवर्धन की कौन सी विधि से बनाया जाता है? [B.M. 2017]
(A) सूक्ष्म प्रजनन
(B) सोमैटिक संकरण
(C) सोमैटिक भ्रूणोद्भव
(D) एंथर संवर्धन
25. निषेचन के दौरान एक शुक्राणु अंडाणु के किस के संपर्क में आता है? [B.M. 2017]
(A) पारदर्शी अंडावरण (जोना पेलुसिडा)
(B) अरीय किरीट (कोरोटा रेडिएटा)
(C) अंडाणु के कोशिका द्रव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
26. इनमें से कौन जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है? [2016C]
(A) क्लोरोपलास्ट
(B) माइटोकोण्ड्यिा
(C) राइबोजोम
(D) गोल्जी बॉडीज
27. अंड प्रजनक हैं- [2015A]
(A) मुर्गी
(B) साँप
(C) मगरमच्छ
(D) इनमें सभी
28. शुक्राणुजनन का नियंत्रण किसके द्वारा होता है? [2015A]
(A) एस्ट्रोजेन
(B) L.H.
(C) एंड्रोजेन
(D) इनमें से कोई नहीं
29. द्विगुणित है- [2015A]
(A) अंड
(B) पराग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) युग्मनज
30. निम्न में से कौन उभयलिंगाश्रयी पादप नहीं है? [2012A]
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) मक्का
(D) उड़हुल
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवों में जनन। jivo me janan
31. गैमीट का निर्माण को कहते हैं-
(A) गैमीटोजेनेसिस
(B) सायटोकायनेसिस
(C) स्पोरोजेनेसिस
(D) मियोसायट
32. निषेचन क्या है?
(A) अंडा तथा नर न्यूक्लियस का संयोजन
(B) अंडा तथा सेकंडरी न्यूक्लियस का संयोजन
(C) अंडा तथा सिनरजीड का संयोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
33. निम्न में से कौन एकलिंगी है?
(A) सरसों
(B) उड़हुल
(C) पपीता
(D) कोई नहीं
34. इनमें से कौन नर-युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है?
(A) अनिषेचित अंड
(B) सहायक कोशिका
(C) एंटीपोडल्स
(D) द्वितीयक केन्द्रक
35. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है?
(A) केन्द्रक
(B) रसधानी
(C) सेंट्रीओल
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
36. मासिक चक्र किसमें होता है?
(A) बंदर
(B) कपि
(C) मानव
(D) सभी
37. निम्नलिखित में से किसमें oestrus cycle नहीं होता है?
(A) गाय
(B) भेड़ा
(C) बंदर
(D) कुत्ता
38. निम्नलिखित में कौन द्विलिंगी नहीं है?
(A) स्पंज
(B) कुत्ता
(C) जॉक
(D) फीताकृमि
39. इसमें से कौन एकलिंगी नहीं है?
(A) तिलचट्टा
(B) कुत्ता
(C) गाय
(D) केंचुआ
40. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव सजीव प्रजक हैं-
(A) कॉकरोच
(B) बिच्छू
(C) मक्खी
(D) तितली
JOIN NOW
41. निम्नलिखित में कौन-सा पौधा द्विलिंगी है?
(A) पपीता
(B) खजूर
(C) नारियल
(D) कोई नहीं
42. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव सजीव प्रजक है-
(A) कॉकरोच
(B) बिच्छू
(C) मक्खी
(D) तितली
43. पौधों में अलैंगिक जनन निम्न में से किस विधि द्वारा हो सकता है?
(A) विभाजन
(B) मुकुलन
(C) विखंडन
(D) सभी
44. शल्ककन्द का उदाहरण है-
(A) अदरक
(B) दूब घास
(C) प्याज
(D) आलू
45. केंचुआ प्राणी है-
(A) एकलिंगी
(B) द्विलिंगी
(C) अलिंगी
(D) नपुंसक
46. मक्का के अर्द्धसूत्राणु (2n) में गुणसूत्रों की संख्या होती है?
(A) 12
(B) 16
(C) 20
(D) 24
47. कायिक जनन निम्न में से किस प्रकार होता है?
(A) जड़
(B) स्तंभ
(C) पत्ती
(D) तीनों
48. पीडोजेनेसिस किस लार्वा में पाया जाता है?
(A) टीनिया
(B) फैसियोला
(C) राना
(D) तितली