आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। कक्षा 12 जीव विज्ञान
वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत
1. मेंडल ने प्रस्तावित किया था-
(A) सहलग्नता के नियम
(B) 10% ऊर्जा के नियम
(C) आनुवंशिकता के नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
2. पृथक्करण के सिद्धांत को और क्या कहते हैं?
(A) प्रभावित का नियम
(B) युग्मकों की शुद्धता का नियम
(C) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं हैं
3. मेंडल के नियम का एक अपवाद है
(A) प्रभाविता
(B) युग्मक की शुद्धता
(C) सहलग्नता
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन
4. एक जीन जोड़ा दूसरे जीन जोड़े के प्रभाव को दबा देता है। इस घटना को कहते हैं-
(A) एपिस्टैसिस
(B) प्रभाविता
(C) उत्परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
5. टर्नर्स सिंड्रोम में कितने गुणसूत्र होंगे?
(A) 45
(B) 46
(C) 47
(D) None
6. मनुष्य ‘ABO’ रक्त समूह क्या दर्शाता है?
(A) अपूर्ण प्रभाविता
(B) बहु अलील
(C) सह-प्रभावित
(D) (B) और (C) दोनों
7. ZZ/ZW तरह का लिंग-निर्धारण किसमें देखा गया है?
(A) घोंघा में
(B) तिलचट्टा में
(C) मोर में
(D) मनुष्य में
8. F2 संतति की बाह्य लक्षणी अनुपात अपूर्ण प्रभाविता की स्थिति में क्या होता है?
(A) 3:1
(B) 2:2
(C) 1:2:1
(D) इनमें से कोई नहीं
9. इनमें से कौन-सा मेंडल का नियम व्यापक नहीं है?
(A) प्रभाविता का नियम
(B) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
(C) पृथक्करण का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
10. एक बालक का रुधिर वर्ग ‘O’ है तथा उसके पिता का रुधिर वर्ग ‘B’ है तो उसके पिता का जीन प्रारूप इनमें से कौन होगा ?
(A) 1°1°
(B) I⁰IB
(C) IBIB
(D) IAIA
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवों में जनन। jivo me janan
11. दात्र कोशिका अवरक्तता प्रदर्शित करता है-
(A) इपिस्टेंसिस
(B) सहप्रभाविता
(C) प्लीओट्रॉपी
(D) अपूर्ण प्रभाविता
12. 21वें गुणसूत्र के ट्राइसोमी से कौन-सी आनुवंशिक बीमारी होती है ?
(A) क्लाइन फेल्टर सिंड्रोम
(B) टर्नर सिंड्रोम
(C) दात्र कोशिका अरक्तता
(D) डाउन सिंड्रोम
13. एक ही स्थान पर उपस्थित रहने वाले जीन, जिनकी विभिन्न अभिव्यक्ति हो, कहलाते हैं-
(A) बहुआलील
(B) बहुजीन
(C) ओंकोजीन
(D) सहप्रभाविता जीन
14. सबसे अधिक तथा सबसे कम जीन वाले मानव गुणसूत्र इनमें से कौन हैं?
(A) गुणसूत्र 21 एवं Y
(B) गुणसूत्र 1 एवं X
(C) गुणसूत्र 1 एवं Y
(D) गुणसूत्र X एवं Y
15. आण्विक तकनीक जिसमें किसी भी इच्छित जीन की अनेकों प्रति इनविट्रो संश्लेषित की जा सकती, कहलाती है-
(A) एलाइसा
(B) पी० सी० आर
(C) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस
(D) फ्लो साइटोमेट्री
16. एक सामान्य दृष्टि वाली महिला, जिसके पिता वर्णान्ध हैं, की शादी एक सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से होती है, तब उसके होने वाले पुत्र एवं पुत्री में वर्णान्धता की संभावना इनसे क्या होगी ?
(A) 25% वर्णान्ध पुत्र एवं लक्षण प्रारूपी सभी साधारण दृष्टि वाली पुत्री
(B) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% सामान्य दृष्टि वाली पुत्री
(C) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% वर्णान्ध पुत्री
(D) सभी पुत्र सामान्य दृष्टि वाले एवं वर्णान्ध पुत्री
17. एक संकर का जेनोटिपिक अनुपात क्या है?
(A) 1:2:1
(B) 3:1
(C) 9:3:3:1
(D) इनमें से कोई नहीं
18. इनमें से कौन-सा रक्त समूह सार्वभौमिक रक्तदाता है?
(A) B
(B) A
(C) AB
(D) 0
19. एक संकरण क्रॉस का फीनोटिपिक अनुपात क्या है?
(A) 1:2:1
(B) 3:1
(C) 9:3:3:1
(D) इनमें से कोई नहीं
20. अर्जित गुणों के वंशागति का सिद्धांत किनके द्वारा किया गया?
(A) डार्विन
(B) लैकमार्क
(C) डे० वरीज
(D) हैकल
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवों में जनन। jivo me janan
21. शुक्राणु में क्रोमोसोम पाये जाते हैं?
(A) XX
(B) XY
(C) YY
(D) कोई नहीं
22. शिशु के लिंग का निर्धारण किसके द्वारा होता है?
(A) पिता
(B) माता
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
23. ह्यूगो डीवेरीज ने किस पौधा पर कार्य किया?
(A) गुलाब
(B) मटर
(C) धान
(D) इवनिंग प्राइमरोज
24. ‘अनुवांशिकी के जनक’ किन्हें कहा जाता है?
(A) डार्विन
(B) मॉर्गन
(C) मेंडल
(D) ह्युगोडीव्रीज
25. TT × tt है
(A) रेसिप्रोकल क्रॉस
(B) हाइब्रिडाइजेशन
(C) टेस्ट क्रास
(D) बैंक क्रॉस
26. मेंडल का एक संकर अनुपात है-
(A) 1:2
(B) 3:1
(C) 9:7
(D) 9:3:3:1
27. होलैड्रिक जीन उपस्थित होते हैं-
(A) X-क्रोमोसोम
(B) सेक्स क्रोमोसोम और ऑटोसोम
(C) Y-क्रोमोसोम
(D) ऑटोसोम
28. वैसे जीव जिनके पास दो एकसमान एलिल होते हैं, कहलाते हैं-
(A) संकर
(B) समयुग्मजी
(C) विषमयुग्मजी
(D) प्रभावी
29. इनमें से कौन जीनोटाइप चार अलग प्रकार के गैमीट्स बनाएँगे?
(A) AAbbccddEE
(B) aaBbccdd
(C) AaBbCc
(D) Aabb
30. मनुष्य की त्वचा का रंग निम्न में से किसके द्वारा नियंत्रित होता है-
(A) डुप्लीकेट जीन द्वारा
(B) पॉलीजीन के तीन जोड़े द्वारा
(C) सप्लीमेंटरी जीन द्वारा
(D) पॉलीजोन के छह जोड़े द्वारा
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवों में जनन। jivo me janan
31. ‘B’ एवं ‘O’ ब्लड ग्रुप वाले माता-पिता के बच्चों का संभावित ब्लड ग्रुप है-
(A) सभी B
(B) सभी
(C) B एवं O दोनों
(D) A और B
32. जब किसी उत्परिवर्तन में प्यूरिन के स्थान पर पिरामिडीन प्रतिस्थापित हो जाए तो इसे कहते हैं?
(A) ट्रांजिशन
(B) ट्रांसवर्सन
(C) इनवर्सन
(D) ट्रांसलोकेशन
33. मॉर्गन ने ड्रॉसोफिला को प्रयोग में लाया क्योंकि-
(A) यह प्रयोगशाला में आसानी से विकसित नहीं किया जा सकता है
(B) एक बार जनन से बहुत कम संख्या में संतति मक्खियाँ पैदा करती है
(C) जीवन चक्र बहुत छोटा है
(D) इसमें आनुवांशिक विविधता नहीं पाया जाता है
34. हाडर्डी-वेनवर्ग सिद्धांत है-
(A) एक जीव संख्या में अलील (युग्मविकरूपी) आवृत्तियाँ सुस्थिर नहीं होते हैं
(B) एक जीव संख्या में अलील (युग्मविकरूपी) आवृत्तियाँ और उनके लोकस सुस्थिर होते हैं जो एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक निरंतर रहते हैं
(C) एक जीव संख्या में अलील आवृतियाँ और उनके लोकस सुस्थिर होते हैं जो एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक निरंतर नहीं रहते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
35. द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फेनोटाइपिक) अनुपात होता है-
(A) 3:1
(B) 1:2:1
(C) 9:7
(D) 9:3:3:1
36. मानव रुधिर ‘O’ वर्ग में-
(A) एंटीजेन उपस्थित होते हैं
(B) एंटीबडी अनुपस्थित होते हैं
(C) एंटीजेन उपस्थित रहते हैं
(D) एंटीबडी A उपस्थित रहते हैं
37. ट्राइसोमी (2n 1) के कारण बच्चे मंद बुद्धि के हो जाते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) फीलाडेल्फिया
(B) डाउन्स सिंड्रोम
(C) एल्बीनिज्म
(D) इनमें से कोई नहीं
38. मानव रुधिर AB वर्ग में-
(A) एंटीबडी उपस्थित होते हैं
(B) एंटीबडी अनुपस्थित रहते हैं
(C) एंटीबडी a उपस्थित होते हैं
(D) एंटीबडी b उपस्थित होते हैं
39. कानों पर बाल की बहुलता का जीन पाया जाता है-
(A) X-क्रोमोजोम पर
(B) लिंग निर्धारणीय क्रोमोजोम पर
(C) Y-क्रोमोजोम पर
(D) अलिंग क्रोमोजोम पर
40. क्रासिंग ओवर किस अवस्था में होता है?
(A) लेप्टोटीन
(B) सोयटोकायनेसिस
(C) पैकीटीन
(D) डायकायनेसिस
JOIN NOW
41. मेंडल ने कितने लक्षणों का अध्ययन किया?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) तीन
42. मेंडल ने चयन किया-
(A) चना
(B) पाइनस
(C) टमाटर
(D) गार्डेन मटर