आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘विकास’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Evolution
विकास
1. एकिडना है-
(A) योजक कड़ी
(B) अवशेषी अंग
(C) विलुप्त कड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
2. जीवाश्म सामान्यतः किसमें पाए जाते हैं?
(A) रूपांतरित चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान
(C) तलछटी चट्टान
(D) इनमें से सभी
3. पक्षियों तथा तितली का डैना कैसा अंग है?
(A) एटाविस्टिक अंक
(B) अवशेषी अंग
(C) समजात अंग
(D) असमजात अंग
4. ड्रायोपिथिकस इनमें किसके अधिक समान थे?
(A) एप के
(B) गोरिल्ला के
(C) चिम्पान्जी के
(D) मनुष्य के
5. कार्बनिक/जैविक विकास से पूर्व रासायनिक विकास हुआ था, इसकी अवधारणा किसके द्वारा दी गयी है?
(A) ए० आई० ओपैरिन तथा जे० बी० एस. हल्डेन द्वारा
(B) चार्ल्स डार्विन द्वारा
(C) आर्हेनियस द्वारा
(D) बाप्टिस्ट लैमार्क द्वारा
6. एस० एल० मिलर किससे संबंधित है?
(A) नव-डार्विनवाद से
(B) नव लेमार्कवाद से
(C) विकासवाद के उपयोग एवं अनुपयोग के सिद्धान्त से
(D) जीवन की उत्पति एवं विकास से
7. डार्विन फिंचेज इनमें से किसका उदाहरण है?
(A) संयोजन कड़ी
(B) अनुकूली विकिरण
(C) अभिसारी क्रम विकास
(D) औद्योगिक मेलेनिज्म
8. इनमें से कौन अवशेषी अंग का उदाहरण नहीं है?
(A) अनुत्रिक
(B) वर्मीफार्म एपेन्डिक्स
(C) निमेषक पटल
(D) आँख की अपार्ययता
9. इनमें से कौन समजातीय संरचना नहीं है?
(A) ह्वेल, चमगादड़, चीता एवं मानव के अग्रपाद की अस्थियां
(B) बोगन बिलिया एवं क्युकर्बीटा के कांटे एवं प्रतानें
(C) कशेरूकी हृदय एवं मस्तिष्क
(D) पेंग्विन एवं डॉल्फिन के पक्ष
10. आस्ट्रेलिया के शिशुधानी प्राणियों के अनुकूली विकिरण इनमें से किसका उदाहरण है ?
(A) अपसारी क्रम विकास
(B) अभिसारी क्रम विकास
(C) साल्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान विकास । Evolution
11. अर्जित गुणों के वंशागति का सिद्धान्त किनके द्वारा किया गया?
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) डे० वरीज
(D) हैकल
12. ओपेरॉन मॉडल क्या प्रदर्शित करता है?
(A) जीन का बनना
(B) जीन का कार्यान्वयन/एक्सप्रेशन
(C) जीन का रेगुलेशन
(D) जीन की क्रियाविधि/फंक्शन
13. लैमार्क किस देश के थे?
(A) इंग्लैण्ड
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
14. पहला मानव जैसा प्राणि को कहा गया था-
(A) होमो हैबिलिस
(B) होमो सैपिएन्स
(C) होमो इरैक्टस
(D) इनमें से कोई नहीं
15. एस० एल० मिलर थे-
(A) एशियन वैज्ञानिक
(B) यूरोपिय वैज्ञानिक
(C) अमेरिकन वैज्ञानिक
(D) भारतीय वैज्ञानिक
16. थॉमस माल्थस के कार्य हैं-
(A) चयन संदर्भ
(B) समष्टि संदर्भ (पॉपुलेशन्स)
(C) विकास प्रक्रम
(D) (A) व (B) दोनों
17. डाइनोसोर किस काल में थे?
(A) आधुनिक
(B) पर्मियन
(C) जुरासिक
(D) कार्बोनीफरस
18. डार्विन अपनी यात्रा के दौरान किस द्वीप पर गए थे?
(A) गैलापैगों द्वीप
(B) अंडमान द्वीप
(C) वेस्टइंडीज
(D) इनमें से कहीं नहीं
19. अग्रपाद की अस्थियाँ चमगादड़, चीता और मानव के-
(A) समजातीय हैं
(B) अनुरूपीय (तुल्यरूपीय)
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
20. शकरकंद तथा आलू उदाहरण है (विकास के आधार पर) –
(A) समजातता
(B) तुल्यरूपता
(C) परजीविता
(D) इनमें से सभी
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान विकास । Evolution
21. ओपेरिन तथा हालडेन ने किस विकास सिद्धांत को दिया था?
(A) प्राकृतिक वरण
(B) रसायनिक विकास का सिद्धांत
(C) स्वतः जनन सिद्धांत
(D) अंगों की उपयोग एवं अनुप्रयोग
22. लगभग कितने वर्ष पर्व पृथ्वी पर जीवन का प्रथम कोशिकीय रूप प्रकट हुआ?
(A) 200 मिलियन
(B) 1200 मिलियन
(C) 2000 मिलियन
(D) 4000 मिलियन
23 . किसने कहा कहा था कि जीवन रूपों का विकास, अंग के उपयोग एवं अनुपयोग के कारण हुआ?
(A) मिलर
(B) डार्विन
(C) लैमार्क
(D) एल्फ्रेड वॉलेस
24: बीग्यतम की उत्तरजीविता विचार किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है?
(A) लामार्क
(B) डार्विन
(C) वीजमैन
(D) हर्बर्ट
25. केवल अफ्रीका में ही पाये जाते हैं-
(A) जिराफ
(B) जेब्रा
(C) गोरिल्ला
(D) इनमें सभी
26. मानव का उद्गम स्थल माना जाता है-
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) अमेरिका
27. किस समुद्री जहाज पर डार्विन ने प्रकृति का अध्ययन किया?
(A) बीगल
(B) सेन्चुरी
(C) सीगल
(D) नार्वे
28. निम्नलिखित में कौन-सा विकासवाद से युक्त है?
(A) विलुप्तता
(B) विभिन्नता
(C) प्रजनन
(D) प्रतिस्पर्धा
29. औद्योगिक मिलेनिज्म की घटना दर्शाती है-
(A) जननिक पृथक्करण
(B) आनुवंशिक पृथक्करण
(C) प्राकृतिक वरण
(D) भौगोलिक वितरण
30. माइक्रोस्पीयर्स नाम किसने दिया था?
(A) यूरे
(B) ओपेरीन
(C) मिलर
(D) सिडनी फॉक्स
JOIN NOW
31. निम्नलिखित में से किसे स्तनधारी का स्वर्णकाल कहते हैं?
(A) मिसोजोइक एरा
(B) सिनेजोइक एरा
(C) पेलियोजोइक एरा
(D) इनमें से कोई नहीं
32. पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति से संबंधित पुस्तक लिखी गई थी-
(A) ओपेरिन द्वारा
(B) हेल्डेन द्वारा
(C) डार्विन द्वारा
(D) इन सभी के द्वारा
33. डार्विन की फिंच एक अच्छा उदाहरण है-
(A) संयोजी कड़ी का
(B) औद्योगिक मीलेनीकरण का
(C) अनुकूली विकिरण का
(D) अभिसारी जैव-विकास का
34. आर्कियोप्टेरिक्स किसका संयोजक जन्तु है?
(A) सरीसृप एवं स्तनी
(B) सरीसृप एवं पक्षी
(C) उभयचर एवं सरीसृप
(D) पक्षी एवं स्तनी
35 . जीवों का अनुकूलन होता है-
(A) निर्मोचन
(B) कार्यांतरण
(C) वंशागत लक्षण
(D) उपार्जित लक्षण
36. मिलर-यूरे द्वारा लिए गए गैसीय मिश्रण का अनुपात है-
(A) 2:1:2
(B) 1:2:1
(C) 1:1:2
(D) 2:1:1
37. चार्ल्स डार्विन द्वारा प्रयुक्त जहाज का नाम था-
(A) एच० एम० एस० ईगल
(B) एच० एम० एस० बीगल
(D) एच० एम० एस० टाइटेनिक
(C) एच० एम० एस० रीगल
38. डार्विन किसके कार्य से प्रभावित हुए?
(A) मॉल्थस
(B) वैलेस
(C) लियेल
(D) इनमें से सभी
39. आदि वातावरण में निम्न में से किसका अभाव था?
(A) नाइट्रोजन
(B) अमोनिया
(C) ऑक्सीजन
(D) मिथेन
40. डायनोसोर किस दौरान उपस्थित थे?
(A) मेसोजोइक
(B) सीनोजोइक
(C) प्रीकैम्ब्रियन
(D) पेलियोजाइक
41. किसी जीव का विकासीय इतिहास कहलाता है-
(A) ऑन्टोजेनी
(B) फाइलोजेनी
(C) पूर्वजता
(D) जीवाश्मिकी