आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘पारितंत्र’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
पारितंत्र
1. पारिस्थितिक तंत्र के आहार श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता है-
(A) एक दिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहु दिशीय
(D) इनमें से कोई नहीं
2. इनमें से कौन जलोद्भिद पौधा है?
(A) सिंघाड़ा
(B) नागफनी
(C) शीशम
(D) एकेशिया
3. निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है?
(A) ड्रॉसेरा
(B) नेपेंथीस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) हाइड्रिला
4. द्वितीयक उत्पादकता से सम्बन्धित है-
(A) उत्पादक
(B) शाकाहारी
(C) मांसाहारी
(D) सर्वाहारी
5. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है?
(A) घास, गेहूँ और आम
(B) घास, बकरी और शेर
(C) बकरी, गाय और घास
(D) घास, मछली और बकरी
6. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है?
(A) शुक्राणु
(B) अण्डाणु
(C) युग्मनज
(D) भ्रूणपोष
7. कौन-सा पिरामिड कभी उल्टा नहीं होता?
(A) जीवभार का
(B) ऊर्जा का
(C) संख्या का
(D) आकार का
8. अपघटक कैसे होते हैं?
(A) स्वपोषक
(B) ऑरगैनोट्रौप्स
(C) पर-पोषक
(D) इनमें से कोई नहीं
9. जल धारण क्षमता इनमें से किसका गुण है?
(A) मृदा का
(B) पौधों का
(C) जल का
(D) जन्तुओं का
10. बाघ उपभोक्ता है-
(A) प्रथम श्रेणी का
(B) द्वितीय श्रेणी का
(C) तृतीय श्रेणी का
(D) इनमें से कोई नहीं
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवों में जनन। jivo me janan
11. ‘पारिस्थितिक तंत्र’ शब्द के उपयोग का श्रेय दिया जाता है-
(A) गार्डनर को
(B) ओडम को
(C) टॉनसली को
(D) वार्मिंग को
12. पारिस्थितिक तंत्र का महत्त्व है-
(A) पदार्थों का चक्रण
(B) ऊर्जा का प्रवाह
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
13. एक आहार श्रृंखला में शाकाहारी है-
(A) प्राथमिक उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) अपघटक
14. जैवीय समुदाय में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं-
(A) मांसाहारी
(B) मृतभोजी
(C) शाकाहारी
(D) सर्वाहारी
15. अपघटक होते हैं-
(A) एनिमेलिया एवं मोनेरा
(B) प्रोटिस्टा एवं एनिमेलिया
(C) कवक व पादप
(D) जीवाणु व कवक
16. आपस में जुड़े आहार श्रृंखलाओं का समूह कहलाता है-
(A) आहार चक्र
(B) आहार कम्पलेक्स
(C) आहार जाल
(D) पोषीस्तर
17. एक पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक कारक हैं-
(A) केवल उत्पादक
(B) उत्पादक, उपभोक्ता एवं अपघटनकर्ता
(C) केवल अपघटनकर्त्ता
(D) केवल उपभोक्ता
18. एक प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में अपघटन निम्न से किनके द्वारा होता है?
(A) बैक्टीरिया एवं फंजाई
(B) सूक्ष्मजीव
(C) परजीवी शैवाल
(D) इनमें से सभी
19. ऊर्जा की वह मात्रा जो एक पोषी स्तर से अगले पोषी स्तर तक प्रवाहित होती है-
(A) 1.5%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 20%
20. आहार श्रृंखला में दस प्रतिशत ऊर्जा स्थानांतरण का नियम किसने दिया ?
(A) स्टेनले
(B) लिंडमान
(C) विसमान
(D) टैन्सले
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवों में जनन। jivo me janan
21. एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का सही क्रम क्या है?
(A) उत्पादक⇒शाकाहारी⇒मांसाहारी⇒विघटनकारी
(B) उत्पादक⇒मांसाहारी⇒शाकाहारी⇒विघटनकारी
(C) शाकाहारी⇒मांसाहारी⇒उत्पादक⇒विघटनकारी
(D) शाकाहारी⇒उत्पादक⇒मांसाहारी⇒विघटनकारी
22. टिड्डा क्या है?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
23. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है-
(A) हरे पौधे
(B) सूर्य
(C) वायु
(D) इनमें से सभी
24. एक पारिस्थितिक तंत्र में हरे पौधे हैं-
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) इनमें से कोई नहीं
25. वन-पारितंत्र में शेर का पोषण स्तर है-
(A) T
(B) T2
(C) T3
(D) T4
26. एक झील इकोसिस्टम होता है-
(A) जलविज्ञा
(B) अजीवीय
(C) प्राकृतिक
(D) कृत्रिम
27. जिरोफाइट रखते हैं-
(A) गहरी जड़ें
(B) छिपे हुए रन्ध्र
(C) मोटी क्यूटिकिल
(D) उपर्युक्त सभी
28. जलीय पारितंत्र में ऊर्जा का पिरैमिड कैसा होता है?
(A) हमेशा सीधा
(B) हमेशा उल्टा
(C) घण्टीनुमा
(D) इनमें से कोई नहीं
29. नेपेन्थीज एक-
(A) प्राथमिक उत्पादक है
(B) प्राथमिक उत्पादक व उपभोक्ता दोनों हैं
(C) उपभोक्ता है
(D) इनमें से कोई नहीं
30. ठण्डे क्षेत्र के जन्तु लघु एक्सट्रीमाइट वाले होते हैं, यह है-
(A) ऐलन का नियम
(B) वर्गमेन का नियम
(C) डोलो का नियम
(D) कोप का नियम
JOIN NOW
31. दो या दो से अधिक पादप जातियों का समूह कहलाता है-
(A) पादप समुदाय
(B) जन्तु पारिस्थितिक तंत्र
(C) पादप पारिस्थितिक तंत्र
(D) पारिस्थितिकीय निकेत
32. सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है-
(A) मरुस्थल
(B) समुद्र
(C) पर्वत
(D) वन
33. उत्तम प्रकार, का पिरैमिड जो सदैव सत्य होता है-
(A) ऊर्जा का पिरैमिड
(B) जैवभार का पिरैमिड
(C) संख्या का पिरैमिड
(D) दोनों (A) और (B)
34. प्रारंभिक अनुक्रमण पाया जाता है-
(A) प्रारंभ से संभरित क्षेत्र में
(B) प्रारंभ से असंभरित क्षेत्र में
(C) (A) और (B) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
35. खाद्य श्रृंखला के दौरान अधिकतम ऊर्जा संचित होती है-
(A) उत्पादक में
(B) अपघटक में
(C) शाकाहारी में
(D) मांसाहारी में
36. किस पारितंत्र की सकल प्राथमिक उत्पादकता सर्वाधिक है?
(A) घास स्थल
(B) मैंग्रोव
(C) कोरल रीफ
(D) वर्षा वन
37. घरों में हानिकारक विकिरण का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) ट्यूबलाइट
(B) रंगीन टेलीविजन
(C) चूल्हा
(D) हीटर
38. निम्नलिखित में कौन-सा वाहन का exhaust नहीं है?
(A) SO₂
(B) CO₂
(C) CO
(D) Fluash
39. पारिस्थितिक तंत्र का कार्य केन्द्रित रहता है-
(A) पदार्थों के चक्रण में
(B) ऊर्जा के प्रवाह में
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
40. पारितंत्र की दो वनस्पतियों के बीच का संक्रमण भाग कहलाता है-
(A) इकोटोन
(B) इकोक्लाइन
(C) इकोसिस्टम
(D) इकेसिस
41. संख्या के आधार पर एक फलवाले वृक्ष का पिरामिड कैसा होता है ?
(A) सीधा
(B) तिरछा
(C) उलटा
(D) इनमें से कोई नहीं
42. किस प्रकार के अनुक्रमण में लाइकेन प्राथमिक जैविक समुदाय होते हैं?
(A) हाइड्रोसीयर
(B) लिथोसीयर
(C) सैमोसीयर
(D) जीरोसीयर
43. मृदा के कण किस लक्षण को निर्धारित करते हैं ?
(A) संगठन
(B) जीव भार
(C) क्षेत्र क्षमता
(D) मृदा पौधे