आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘जीव विविधता एवं संरक्षण’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Biodiversity and Conservation
जीव विविधता एवं संरक्षण
1. गैंडा अभ्यारण्य किस राज्य में अवस्थित है?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तरप्रदेश
(D) बिहार
2. डोडो है-
(A) विलुप्त प्राणी
(B) संकटग्रस्त प्राणी
(C) आपत्तिग्रस्त प्राणी
(D) इनमें से कोई नहीं
3. Eco RI एंजाइम का स्रोत है-
(A) Bam HI
(B) E. Coli
(C) (A) और (B) दोनों
(D) Hind III
4. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है-
(A) चिड़िया के लिए
(B) गैंडा के लिए
(C) बाघों के लिए
(D) घड़ियाल के लिए
5. राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा प्रदान की जाती है-
(A) फ्लोरा की
(B) फाउना की
(C) पारिस्थितिकी तंत्र की
(D) फ्लोरा व फाउना दोनों
6. निम्नांकित में बाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण कौन है?
(A) पवित्र उपवन
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) बीज बैंक
(D) इनमें से सभी
7. निम्नांकित में कौन संकटग्रस्त स्पीशीज है?
(A) अमरबेल
(B) लैन्यना
(C) निपेन्थिस
(D) इनमें से सभी
8. भारत की वैश्विक जातीय विविधता का प्रतिशत है?
(A) लगभग 8.1%
(B) 2.4%
(C) 2.2%
(D) इनमें से कोई नहीं
9. भारत में निम्नलिखित में से किसको जैवविविधता का ‘हॉट-स्पॉट’ (प्रसम्पन्न) मांना जाता है?
(A) पश्चिमी घाट
(B) सिंधु-गंगा मैदान
(C) पूर्वी घाट
(D) अरावली पर्वत
10. उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र से अधिक जातीय विविधता का प्रमुख कारण है–
(A) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र की तरह बार-बार हिमनदन नहीं होता है।
(B) उष्ण कटिबंधीय पर्यावरण निकेत विशिष्टीकरण को प्रोत्साहित करता है।
(C) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में अधिक सौर ऊर्जा उपलब्ध होने से उत्पादन अधिक होता है।
(D) इनमें से सभी
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीव विविधता एवं संरक्षण। Biodiversity and Conservation
11. विश्व में पाये जाने वाले जैव विविधता हाट स्पॉट की संख्या इनमें से कौन-सी है?
(A) 25
(B) 9
(C) 34
(D) कोई नहीं
12. रेड डाटा बुक में सम्मिलित है-
(A) विलुप्त हो रहे पौधों की सूची
(B) दुर्लभ पौधों की सूची
(C) आपत्ति ग्रस्त प्राणियों की सूची
(D) इनमें से सभी
13. गिर अभ्यारण्य प्रसिद्ध है-
(A) चिड़ियों के लिए
(B) घड़ियाल के लिए
(C) शेर के लिए
(D) गैंडा के लिए
14. Ti-प्लाज्मिड किसमें पाया जाता है?
(A) ई० कोलाई में
(B) एग्रोबैक्टिरियम ट्यूमिफेसियन्स में
(C) बी० कोलाई में
(D) इनमें से सभी
15. भारत में कितने जैव भौगोलिक क्षेत्र है?
(A) 18
(B) 13
(C) 4
(D) 5
16. विश्व में तप्त स्थलों की संख्या है-
(A) 10
(B) 25
(C) 15
(D) 13
17. भारत में जैवमण्डल रिजर्व कब प्रारम्भ किया था?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987
18. आरक्षित जीवमंडल की अवधारणा किसने विकसित की?
(A) DST
(B) UGC
(C) CRIS
(D) MAB
19. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किया गया था-
(A) 1972
(B) 1981
(C) 1986
(D) 1991
20. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है-
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) बंगाल
(D) असम
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीव विविधता एवं संरक्षण। Biodiversity and Conservation
21. ब्लैक वक का शिकार किनके द्वारा नहीं होने दिया जाता है?
(A) विशनोई
(B) भिल्स
(C) एहिरस
(D) जैट्स
22. भारत में निम्न में से किसमें अत्यधिक विविधता पायी जाती है?
(A) टीक
(B) आम
(C) गेहूँ
(D) चाय
23. निम्न में कौन एक औषधीय पौधा है?
(A) आम
(B) बेल
(C) पीपल
(D) सर्पगन्धा
24. घाना पक्षी विहार स्थित है-
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) बिहार
25. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है-
(A) लखीमपुर खीरी में
(B) मथुरा में
(C) नैनीताल में
(D) काशी में
26. ‘रेड डाटा पुस्तक’ में किस प्रकार के जीवों की सूची रहती है?
(A) दुर्लभ प्रजातियाँ
(B) दुलर्भ एवं संकटग्रस्त प्रजातियाँ
(C) संकटग्रस्त प्रजातियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
27. लाल आँकड़ा पुस्तक (Red Data Book) बनाई गई-
(A) IUCN द्वारा
(B) WWF द्वारा
(C) IBWL द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
28. उभयचारियों की संख्या ज्यादा है-
(A) मैदानी क्षेत्रों में
(B) रेगिस्तानी क्षेत्रों में
(C) पश्चिमी घाट में
(D) पूर्वी घाट में
29. सरदार सरोवर बाँध इस नदी पर बना है-
(A) झेलम पर
(B) नर्मदा पर
(C) ताप्ती पर
(D) व्यास पर
30. भू-मंडल का सबसे बड़ा जैव विविधता वाला क्षेत्र है-
(A) पूर्वी हिमालय
(B) भारत का पश्चिमी घाट
(C) अमेजन का वर्षावन
(D) पश्चिमी हिमालय
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीव विविधता एवं संरक्षण। Biodiversity and Conservation
31. शीतोष्ण सदाबहार वन कहाँ मिलते हैं?
(A) हिमालय
(B) पश्चिमी घाट
(C) अरावली
(D) असम
32. निम्न में से कौन विदेशी प्रजाति हैं?
(A) कतला
(B) रोहू
(C) नील पर्च
(D) हिप्पोकैम्पस
33. भारत में फ्लोमिंगों का जनन स्थल है-
(A) सांभर झील
(B) चिल्का झील
(C) कच्छ की
(D) घाना विहार
34. संरक्षण के लिए स्थापित होने वाली नयी प्राप्ति है-
(A) निचय वन
(B) प्राणि विहार
(C) जीवमंडल अभयारण्य
(D) राष्ट्रीय उद्यान
35. निम्न में से कौन उच्च विलुप्तीकरण पर है?
(A) शेर व तेंदुआ
(B) हिमाचल के भालू व कस्तूरी मृग
(C) चीता व बस्टर्ड
(D) मगरमच्छ व हाथी
JOIN NOW
36. उष्ण कटिबंधीय वनों में कुछ प्रजातियों की विलुप्ति का मुख्य कारण है-
(A) वनोन्मूलन
(B) वृक्षारोपण
(C) प्रदूषण
(D) मृदा अपरदन
37. वर्ष में जैव विविधता दिवस मनाया जाता है-
(A) 5 जून को
(B) 29 दिसम्बर को
(C) 22 अप्रैल को
(D) 16 सितम्बर को
38. भारत में उच्च पौधों की लगभग कुल कितनी जातियाँ हैं?
(A) 45,364
(B) 50,364
(C) 64,364
(D) 35,364
39. जैव विविधता का तप्त स्थल कौन-सा है?
(A) अरावली
(B) पूर्वी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) भारतीय गंगा के मैदान
40. पृथ्वी सम्मेलन किस वर्ष आयोजित हुआ था?
(A) 1972 में
(B) 1992 में
(C) 1952 में
(D) इनमें से सभी