आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘पर्यावरण के मुददे’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। paryavaran ke mudde
पर्यावरण के मुददे
1. बायोगैस में रहता है-
(A) CO₂
(B) H₂S
(C) CH4
(D) सभी
2. SO₂ प्रदूषण का सूचक है-
(A) शैवाल
(B) लाईकेन
(C) कवक
(D) सभी
3. निम्न में कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(A) मिथेन
(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(C) CO₂
(D) नाइट्रोजन
4. अम्लीय वर्षा में pH कितना होता है?
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4
5. जल में E. Coli की अधिकता किसकी सूचक है?
(A) पानी का खारापन
(B) औद्योगिक प्रदूषण
(C) वाहित मल-जल प्रदूषण
(D) इनमें से सभी
6. निम्नलिखित में से जैव आवर्धीकरण का कारण किसे माना जाता है?
(A) पारा
(B) DDT
(C) (A) और (B) दोनों
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
7. प्रकाश रासायनिक धुंध में निम्नांकित में से क्या नहीं पाया जाता है?
(A) PAN
(B) सल्फर ट्राईऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
8. ‘ग्रीन मफलर’ किस प्रकार के प्रदूषण के निदान हेतु प्रयुक्त होता है ?
(A) मृदा
(B) जल
(C) वायु
(D) ध्वनि
9 . इनमें से किस अन्तर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर ओजोन अवक्षयकारी पदार्थों के उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए किया गया ?
(A) मॉट्रियल
(B) रामसर
(C) बहाई
(D) कोई नहीं
10. इनमें से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है?
(A) मीथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(D) इनमें से सभी
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान पर्यावरण के मुददे । paryavaran ke mudde
11. वायुमंडल के निचले भाग से शिखर तक वायु स्तम्भ (कॉलम) में ओजोन की मोटाई किस इकाई में मापी जाती है?
(A) डाबसन इकाई
(B) अरब इकाई
(C) पास्कल इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
12. प्रकाश रासायनिक धूमकोहरा इनमें से किससे बनता है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन
(B) ओजोन, सल्फर डाईऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन
(C) ओजोन पैन एवं नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड, पैन एवं धुआँ
13. मनुष्य में हिम अंधता का मुख्य कारण इनमें से कौन-से है?
(A) यूवी बीटा किरण का अवशोषण
(B) इन्फ्रा विकिरण का अवशोषण
(C) कास्मिक विकिरण का अवशोषण
(D) स्वच्छ मंडल का हिम अपरदन
14. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 5th जून
(B) 20th दिसम्बर
(C) 15th मार्च
(D) 7th जुलाई
15. WHO के द्वारा ध्वनि प्रदूषण का कौन-सा मानक सही है?
(A) 20-30 डेसीबल
(B) 45 डेसीबल
(C) 75 डेसीबल
(D) 90 डेसीबल
16. द्वितीयक प्रदूषक है-
(A) एरोसॉल
(B) CO₂
(C) PAN
(D) CO
17. ‘ग्रीन मफलर’ प्रदूषण किससे संबंधित है?
(A) मिट्टी
(B) हवा
(C) ध्वनि
(D) जल
18. ध्वनि प्रदूषण की माप इकाई है-
(A) डेसीबल
(B) फैदम
(C) नैनोमीटर
(D) हर्ट्ज
19. आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को मुख्यतः किस गैस से खतरा है?
(A) CO₂
(B) NO₂
(C) SO₂
(D) CFC
20. जल प्रदूषण का सूचक जीव है-
(A) विब्रिओ कॉलेरी
(B) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
(C) सालमोनेला टाइफी
(D) ई० कोलाई
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान पर्यावरण के मुददे । paryavaran ke mudde
21. ओजोन छिद्र किसके द्वारा होता है?
(A) एसिटिलीन
(B) एथिलीन
(C) क्लोरोफलोरो कार्बन
(D) मिथेन
22. इनमें से कौन वायु प्रदूषण का मुख्य कारक है?
(A) ऑटोमोबाइल्स
(B) उद्योग
(C) जलता कोयला
(D) इनमें से सभी
23. इनमें से कौन प्राकृक्तिक वायु प्रदूषक है?
(A) परागकण
(B) ज्वालामुखी से निकली गैसें
(C) धूलकण
(D) इनमें से सभी
24. ‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल’ किसके बुरे प्रभावों को नियंत्रित करने से संबंधित है?
(A) अम्ल वर्षा
(B) ग्लोबल वार्मिंग
(C) ओजोन अवक्षय
(D) निर्वनीकरण
25. लाइकेन सूचक है-
(A) CO₂ प्रदूषण का
(B) SO₂ प्रदूषण का
(C) CO प्रदूषण का
(D) जल प्रदूषण का
26. मानव साधारणतया ध्वनि तीव्रता सहन कर सकता है-
(A) 20-30 डेसीबेल
(B) 80-90 डेसीबेल
(C) 120-130 डेसीबेल
(D) 140-150 डेसीबेल
27. अम्लीय वर्षा के कारण हैं-
(A) CO तथा CO₂
(B) NO₂ तथा SO₂
(C) CO₂ तथा NO₂
(D) N₂ तथा NO₂
28. चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है-
(A) वृक्ष लगाने से
(B) तम्बाकू छोड़ने से
(C) मनुष्यों द्वारा वृक्षों को काटने से बचाने के लिए
(D) इनमें से सभी
29. समताप मंडल में (UQ) विकिरण अवशोषित करता है-
(A) O₂
(B) O3
(C) SO₂
(D) Ar
30. ओजोन परत में छिद्र के लिए कौन-सा देश सर्वाधिक उत्तरदायी है ?
(A) USA
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) जापान
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान पर्यावरण के मुददे । paryavaran ke mudde
31. वर्षा, अम्ल वर्षा कहलाती है जब इसका pH कम होता है-
(A) 7 से
(B) 6.5 से
(C) 6 से
(D) 5.6 से
32. मुख्य वायु प्रदूषक हैं-
(A) CO
(B) CO₂
(C) N₂
(D) गंधक
33. सूर्य की रोशनी से पराबैंगनी विकिरण की प्रक्रिया होती है जिसमें उत्पादित होती है-
(A) CO
(B) SO₂
(C) O3
(D) फ्लोराइड
34. कैसे वर्षा-जल को अम्ल-जल कहते हैं जिसका pH किससे कम होता है?
(A) 7
(B) 6.5
(C) 6
(D) 5.6
35. कोयला ईंधन वाले एक बिजली संयत्र में विद्युतस्थैतिक प्रेसिपिटेटर्स किसके निष्कासन को नियंत्रित करने के लिए लगाए जाते हैं ?
(A) SO₂
(B) NO
(C) SPM
(D) CO
36. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई?
(A) PAN
(B) स्मॉग
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट
(D) SO₂
37. ओजोन के विघटन में कौन-सा तत्व उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है?
(A) क्लोरीन
(B) फ्लोरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) पोटैशियम
38. चिपको आंदोलन निम्न की सुरक्षा के लिए स्थापित किया गया?
(A) घास स्थल
(B) जंगल
(C) पहाड़
(D) नदी
39. गंगा जल में शव को प्रवाहित करने से क्या होता है?
(A) BOD में वृद्धि
(B) घुलित ऑक्सीजन में कमी
(C) जीवाणुओं में वृद्धि
(D) इनमें से सभी
40. SO₂ प्रदूषण से प्रभावित होता है-
(A) माइटोकोंड्या
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) गॉल्जी निकाय
(D) ER
41. इनमें से कौन वायु प्रदूषक नहीं है?
(A) CO
(B) CO₂
(C) SO₂
(D) हाइड्रोकार्बन
42. इनमें से कौन सबसे अधिक ऊर्जा के स्त्रोत हैं लेकिन प्रदूषक नहीं है?
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) कोयला
(D) लकड़ी