आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं संस्कृत का पाठ ‘मङ्गलम्’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
मङ्गलम्
1. उपनिषद के रचनाकार कौन हैं ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
2. मंगलम पाठ के रचनाकार कौन हैं?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
3. मंगलम् पाठ में कितने मंत्र संकलित हैं ?
(A) दस
(B) आठ
(C) पाँच
(D) सात
4. अणु से छोटा कौन है ?
(A) आकाश
(B) आत्मा
(C) परमात्मा
(D) संसार
5. किसकी जय होती है ?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह
6. बहती नदी कहाँ मिलती है ?
(A) सरोवर
(B) नदी
(C) समुद्र
(D) तालाब
7. जंतु के हृदय रूपी गुफा में क्या स्थित है ?
(A) तत्व
(B) शरीर
(C) देवता
(D) राक्षस
8. ब्रह्मा को प्राप्त करने के विषय में बताया गया है
(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्
9. देव लोक का मार्ग किससे प्राप्त होता है ?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह
10. सत्य से क्या प्राप्त होता है ?
(A) पृथ्वी लोक
(B) नरकलोक
(C) देवलोक
(D) कोई नहीं
11. मृत्यु को वश में कौन कर लेते हैं ?
(A) मूर्ख
(B) अज्ञानी
(C) विद्वान
(D) कोई नहीं
12. किसकी जय नहीं होती है ?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह
13. उपनिषद में किस महिमा का वर्णन किया गया है ?
(A) स्वविषय
(B) परपुरुष
(C) देवपुरुष
(D) परमपुरुष
14. उपनिषदों की संख्या कितनी है ?
(A) 109
(B) 108
(C) 105
(D) 111
15. आत्मा के गूढ़ रहस्य की किसमें व्याख्या की गई है?
(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्
16. परमात्मा की महिमा का वर्णन किसमें किया गया है?
(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्
17. ज्ञानी लोग और अज्ञानी लोग में अंतर किसमें बताया गया है?
(A) कठोपनिषद्
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्
18. सत्य का मुख किससे ढका हुआ है?
(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) हिरण्यपात्र
19. सत्य का खजाना कहाँ है ?
(A) पृथ्वी लोक
(B) नरकलोक
(C) देवलोक
(D) कोई नहीं
संस्कृति में
1. जन्तोः गुहायां कः निहितः ?
(A) तत्वम्
(B) शरीरम्
(C) देवः
(D) दानवम्
2. अणोः अणीयान् कः ?
(A) ज्ञानः
(B) आत्मा
(C) संसारः
(D) गगनः
3. हिरण्मयेन पात्रेण किम् अपिहितम् ?
(A) सत्यम्
(B) असत्यम्
(C) सत्यस्यमुखम्
(D) असत्यस्य मुखम्
4. सत्यस्य मुखम् केन अपिहितम् ?
(A) हिरण्मयेन
(B) पात्रेण
(C) छत्रेण
(D) हिरण्मयेन पात्रेण
5. अणोरणीयान् महतोमहीयान् कः ?
(A) गगनः
(B) संसार:
(C) आत्मा
(D) जनः
6. ‘मङ्गलम्’ पाठे कति उपनिषदस्य श्लोकान् सन्ति ?
(A) पञ्च
(B) चतुर
(C) सप्त
(D) षट्
7. परात्परं पुरुषं कः उपैति ?
(A) विद्वान्
(B) महान्
(C) दयावान्
(D) प्राणवान्
8. सत्यधर्माय प्राप्तये किम् अपावृणु ?
(A) मुखम्
(B) असत्यम्
(C) सत्यम्
(D) हिरण्मयपात्रं
9. देवयानः पन्थाः केन विततः अस्ति ?
(A) सत्येन
(B) असत्येन
(C) हिरण्मयेन पात्रेण
(D) आलस्येन
10. …………महतो महीयान । रिक्त स्थानम् पूरयतः ।
(A) तमक्रतुः
(B) वीतशोको
(C) अणोरणीयान्
(D) पूषन्
11. उपनिषदस्य रचनाकारः कः अस्ति ?
(A) महात्मा विदुरः
(B) महर्षिः वेदव्यासः
(C) भर्तृहरिः
(D) चाणक्यः
12. उपनिषदः कान् प्रकटयन्ति ?
(A) बौद्धसिद्धान्तान्
(B) जैनसिद्धान्तान्
(C) दर्शनशास्त्र सिद्धान्तान्
(D) सांख्य सिद्धांतः
13. ‘मङ्गलम्’ पाठस्य रचनाकारः कः अस्ति ?
(A) चाणक्यः
(B) भवभूति
(C) महर्षि वेदव्यासः
(D) महर्षि वाल्मीकिः
14. उपनिषदः कस्य अन्तिमे भागे अस्ति ?
(A) रामायणस्य
(B) लौकिक साहित्यस्य
(C) वैदिकवाङ्मस्य
(D) आधुनिक साहित्यस्य
15. किं जयं प्राप्नोति ?
(A) सत्यम्
(B) असत्यम्
(C) क्रोधम्
(D) मोह:
16. ‘मङ्गलम्’ पाठे कति मन्त्राः संकलिताः सन्ति?
(A) दश
(B) अष्ट
(C) पञ्च
(D) त्रयोदश
17. उपनिषदे कस्य महिमा प्रधानतया गीयते ?
(A) स्वविषयस्य
(B) परपुरुषस्य
(C) देवपुरुषस्य
(D) परमपुरुषस्य
18. स्यन्दमानाः नद्यः कुत्र मिलन्ति ?
(A) नद्याम्
(B) सरोवरे
(C) समुद्रे
(D) तडागे
19. ………सत्यस्यापिहितं मुखम् । रिक्त स्थानानि पूरयत।
(A) हिरण्मयेन पात्रेण
(B) पात्रेण
(C) हरण्य
(D) हिरण्यमेण
20. …………नानृतम् । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) असत्यमेव
(B) असत्यमेव जयते
(C) सत्यमेव जयते
(D) जयते
21. …………यथा स्यन्दमानाः समुद्रे । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) विहाय
(B) समुद्रे
(C) नद्यः
(D) नद्य
22. तमेव ………मृत्युमेति। रिक्त स्थानानि पूरयत।
(A) विदित्वा
(B) आत्मा
(C) मृत्यु
(D) विदित
23. महतो महीयान् कः ?
(A) तत्त्वम्
(B) ब्रह्मः
(C) देवः
(D) राक्षसम्
24. किं जयं न प्राप्नोति ?
(A) सत्यम्
(B) असत्यम्
(C) क्रोधम्
(D) मोहः
25. किं जयते ?
(A) सत्यम्
(B) असत्यम्
(C) क्रोधम्
(D) मोहः
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 8वीं के संस्कृत के पाठ 01 मङ्गलम् का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !