Bihar Board Class 9th chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम | Ameriki swatantrata sangram class 9th History Notes & Solution
BSEB Bihar Board Class 6 Social Science History Chapter 3. प्रारंभिक समाज | Prarambhik Samaj Class 6th Solutions
Bihar Board Class 7 Social Science History Ch 6 शहर, व्‍यापार एवं कारीगर | Sahar Vyapari Evam Karigar Class 7th Solutions & Notes
Bihar Board Class 10 History Chapter 7 व्यापार और भूमंडलीकरण | Social Science History Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question 2025
Bihar Board Class 7th History Chapter 4 Solution mugal emperor मुगल साम्राज्य
Bihar Board Class 9th chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम | Ameriki swatantrata sangram class 9th History Notes & Solution
BSEB Bihar Board Class 6 Social Science History Chapter 3. प्रारंभिक समाज | Prarambhik Samaj Class 6th Solutions
Bihar Board Class 7 Social Science History Ch 6 शहर, व्‍यापार एवं कारीगर | Sahar Vyapari Evam Karigar Class 7th Solutions & Notes
Bihar Board Class 10 History Chapter 7 व्यापार और भूमंडलीकरण | Social Science History Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question 2025
Bihar Board Class 7th History Chapter 4 Solution mugal emperor मुगल साम्राज्य
previous arrow
next arrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Board Class 8th Science Solutions Chapter 19 Notes वायु तथा जल का प्रदूषण | Vayu tatha jal ka pradushan

आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 8वीं विज्ञान का पाठ ‘वायु एवं जल प्रदूषण की समस्या’ का नोट्स को देखने वाले है। Vayu tatha jal ka pradushan

Bihar Board Class 8th Science Solutions Chapter 19 Notes वायु तथा जल का प्रदूषण | Vayu tatha jal ka pradushan

वायु एवं जल प्रदूषण की समस्या

प्रश्न 1. वायुमंडल किसे कहते है?
उत्तर– पृथ्वी के चारों ओर गैसों का एक आवरण (कवच) है, जिसे वायुमण्डल कहते हैं।

👉 प्रदूषण का अर्थ गंदगी होता है। और प्रदूषण मुख्यत तीन प्रकार का होता है
(i) वायु प्रदूषण
(ii) जल प्रदूषण
(iii) ध्वनि प्रदूषण

प्रश्न 2. वायु प्रदूषण किसे कहते है?
उत्तर– जब वायु में कार्बनडाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों की मात्रा बढ़ जाती है, तो इसे वायु प्रदूषण कहते है। प्रदूषित वायु सजीव और निर्जीव दोनों के लिए हानिकारक होता है।

अम्ल वर्षा 

कुछ साल पहले अमेरिका के एक औद्योगिक नगर डेट्रोइट के पास एक दिन अम्ल वर्षा हुआ। और अम्ल वर्षा का पानी जिस व्यक्ति या वस्तु पर पड़ा वह जलने लगे। इसका मुख्य कारण वहां के कारखानों के चिमनियों से निकलने वाले सल्फर डाइऑक्साइड गैस थे।

भोपाल गैस कांड

👉 दो और तीन दिसंबर 1984 की मध्यरात्रि में मध्यप्रदेश के भोपाल में एक घटना घटी। इसे भोपाल गैस कांड के नाम से भी जाना जाता है। कीटनाशक दवा बनानेवाली यूनियन कार्बाइड नामक फैक्टरी से मिथाइल आइसो साइनेट (MIC) नामक द्रव ताप बढ़ जाने से गैस बन गया। और वायु में फैल गई। यह गैस नाक के द्वारा फेफडों में गई। और फेफड़ों में पानी भर गया। सांस फूली और दम घुट गई। हजारों लोग मारे गए तथा हजारों लोग अपंग हो गए।

वायु प्रदूषण के कारण

(i) फैक्ट्रियों से निकलने वाले गैस ( कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड)
(ii) लकड़ी और जीवश्म ईंधन से निकलने वाले गैस (कार्बन डाईऑक्साइड)
(iii) वाहनों से निकलने वाले धुआं
(iv) वृक्षों की कटाई
(v) खेतों में कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग
(vi) फ्रिज, AC आदि का उपयोग। फ्रिज और AC में क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC) होता है।

समताप मंडल में ओजोन परत पाया जाता है। और यह सूर्य के साथ आने वाली पराबैंगनी किरण से हमारी रक्षा करता है। लेकिन अधिक फ्रिज और AC के उपयोग के कारण ओजोन परत में छेद होते जा रहे है। पराबैंगनी किरण के कारण चमड़ी का कैंसर, मोतियाबिंद आदि मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

कार्बन मोनोक्साइड

कार्बनयुक्त ईंधनों के अपूर्ण दहन से कार्बन मोनोक्साइड बनता है, जो वायु में मिश्रित होकर उसे प्रदूषित कर देता है। कार्बन मोनोक्साइड एक विषैली गैस है। सांस के द्वारा यह हमारे रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ मिलकर कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन बनाता है। कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन, हमारे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई को बंद कर देता है। जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो जाती है।

प्रश्न 3. वायु प्रदूषक किसे कहते है?
उत्तर– वैसा पदार्थ जो हवा के साथ मिलकर हवा को दूषित करते है, उसे वायु प्रदूषक कहते है।

ताजमहल और अम्ल वर्षा

आगरा से 40 किलोमीटर की दूरी पर मथुरा का तेल शोधक कारखाना है, जिसकी स्थापना 1973 में की गई थी। प्रतिदिन 25-30 टन सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड वायुमण्डल को देता है। इसी कारण आगरा के वायुमण्डल में सल्फरडाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है। वायु में ये जलवाष्प से अभिक्रिया कर सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल बनाती हैं। इसके बाद यहां अम्ल वर्षा होती है। और अम्ल वर्षा के कारण ताजमहल का रंग फीका पड़ रहा है। इसे वैज्ञानिकों ने संगमरमर कैंसर (Stone Cancer) का नाम दिया है।

प्रश्न 4. हरित घर किसे कहते है?
उत्तर– वैसे हरे पौधे जो गर्म वातावरण में ही पनपते है, उनके लिए शीशे की दीवारों से निर्मित घर बनाया जाता है, जिसे हरित घर या पौधघर कहते है।

प्रश्न 5. ग्रीनहाउस प्रभाव किसे कहते है?
उत्तर– पृथ्वी के वायुमंडल में मौजूद गैसों की वजह से सूरज से आने वाली गर्मी रुक जाती है, और बाहर नहीं निकल पाती है। जिसके कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ने लगता है, इसे प्रभाव को ग्रीनहाउस प्रभाव कहते हैं। और यह हरित घर जैसे काम करता है।

पौधघर प्रभाव के कारण पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव

(i) जलवायु परिवर्तन से सभी जीव प्रभावित होंगे।
(ii) पृथ्वी का ताप बढ़ने से बर्फ के पहाड़ पिघलने लगेंगे। और समुद्र जल की सतह बढ़ जाएगी और तटीय क्षेत्र जल में डूब जाएँगे।
(iii) अत्यधिक गर्मी फसलों को हानि पहुँचाएगी जिससे कृषि उत्पादन में भारी नुकसान होगी।

वायु प्रदूषण रोकने के उपाय

(i) वाहनों में CNG का उपयोग करेंगे।
(ii) वाहनों को अच्छी हालात में रखने से अथवा ईंधन रहित वाहन चलाने से।
(iii) घरों में धुआं रहित चूल्हा प्रयोग करने से।
(iv) अधिक पेड़-पौधे लगाएंगे।

👉 प्रतिवर्ष जुलाई महीने में वन महोत्सव मनाया जाता है।

प्रश्न 6. जल प्रदूषण किसे कहते है?
उत्तर– जब जल में कारखानों से निकलने वाले कचरे, मलमूत्र और कूड़ा करकट आदि की मात्रा बढ़ जाती है, तो इसे जल प्रदूषण कहते है।

प्रश्न 7. जैविक प्रदूषण किसे कहते है?
उत्तर– वैसा प्रदूषण जिसमें मानव द्वारा जल प्रदूषित होता है, उसे जैविक प्रदूषण कहते है। जैसे– पशुओं को स्नान कराने, लाशें बहाने, अस्थि विसर्जन करने।

प्रश्न 8. रासायनिक प्रदूषण किसे कहते है?
उत्तर– वैसा प्रदूषण जिसमें रसायनों के प्रयोग के कारण जल प्रदूषित होता है, उसे रासायनिक प्रदूषण कहते है। जैसे– कारखानों से निकलने वाले रसायन, खेतों में प्रयोग होने वाले रसायन (यूरिया, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस)

जल का शुद्धिकरण

(i) जल को उबालकर
(ii) जल को फिल्टर करके
(iii) जल में ब्लीचिंग पाउडर डालकर

जल प्रदूषण के दुष्प्रभाव

(i) जल प्रदूषण से अनेक बीमारी (हैजा, टाइफाइड, पीलिया) होती है।
(ii) जल प्रदूषण से जलीय जीव मरने लगते है।
(iii) पेड़ पौधे की वृद्धि रुक जाती है।
(iv) प्रदूषित जल से फसलों को नुकसान पहुंचता है।

जल प्रदूषण रोकने का उपाय

(i) लोगों को जागरूक करेंगे।
(ii) जल में पशुओं को न धोएं।
(iii) नदी, तालाब, झील में स्नान न करें
(iv) जल में लाशों को नहीं डालेंगे।

JOIN NOW

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 8वीं के विज्ञान के पाठ 19 वायु एवं जल प्रदूषण की समस्या (Vayu tatha jal ka pradushan) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!