आखिर महादेव पुत्र अंधक का जन्म कैसे हुआ। Amazing Fact in Hindi
दोस्तों एक बार भगवान शिव अपना मुंह पूर्व दिशा की ओर करके बैठे हुए थे। तभी उसी समय माता पार्वती ने पीछे से आकर भगवान शिव की आंखों को बंद कर दिया।
माता पार्वती के ऐसा करने से कुछ पल के लिए पूरे संसार में अंधेरा छा गया, तब महादेव ने अपनी तीसरी आंख खोल दी, जिससे संसार में पुनह रौशनी उत्पन्न हो गई। लेकिन उस प्रकाश की गर्मी से माता पार्वती को पसीना आ गया।
इस पसीने की बूंद से एक बालक का जन्म हुआ जिसका नाम अंधक रखा गया। इसके बाद भगवान शिव ने उस अंधक को दयत हिरण्याक्ष को सौंप दिया। इसके बाद अंधक असुरों के बीच ही पला बढ़ा। और आगे चलकर असुरों का राजा बन गया।
उसने भगवान ब्रह्मा को प्रसन्न कर यह वरदान माँगा कि मेरी मृत्यु तभी हो, जब मैं अपनी माता को यौन लालसा से देखूं। इस वरदान के बाद अंधक ने देवताओं को परास्त करके तीनों लोगों को जीत लिया। इसके बाद उसके मन में शादी करने का ख्याल आया।
उसे पता चला कि तीनों लोगों में पर्वतों की राज कुमारी माता पार्वती से खूबसूरत कोई नहीं। इसलिए वह तुरंत माता पार्वती के पास गया और उन्हें जबरदस्ती ले जाने लगा।
तभी भगवान शिव प्रकट हुए और उन्होंने अंधक को है कि यही तुम्हारी माता है। और इसके बाद भगवान शिव ने अंधक का वध कर दिया। Amazing Fact in Hindi
एक ऐसा तालाब जिसका निर्माण रावण के पेशाब से हुआ है।
भारत में मौजूद एक ऐसा तालाब जिसका निर्माण रावण के पेशाब से हुआ है। जी हां दोस्तों, एक बार रावण ने अपनी भक्ति और तपस्या से भगवान शिव को प्रसन्न कर लिया।
और उन्हें लंका ले जाने की जीद करने लगा। भगवान शिव ने कहा कि ठीक है, मैं तुम्हारे साथ चलूंगा। लेकिन एक शिवलिंग के रूप में। लेकिन अगर इस शिवलिंग को तुमने कहीं भी रखा, तो मैं वही स्थापित हो जाऊंगा।
इसके बाद रावण शिवलिंग लेकर लंका की ओर चल पड़ा। तब भगवान विष्णु उसे रोकने के लिए एक बालक का रूप धारण करके उसके पास पहुंच गए। और उस समय रावण को बहुत ज़ोरों से लघुसंका यानी पेसाब लगी थी।
अब रावण ने शिवलिंग को उस बालक को थमा दिया। रावण के पेट में गंगा समा गई थी। इसलिए वह काफी देर तक मूत्र विसर्जन करता रहा। इस बीच बालक बने विष्णु जी ने शिवलिंग को भूमि पर रख दिया। जिसे वह वही स्थापित हो गया। जिसे हम आज बाबा वैद्यनाथ धाम के नाम से जानते हैं।
इस मंदिर के पास दो तालाब है, एक में लोग स्नान कर करते हैं। लेकिन दूसरे को कोई छूता तक नहीं है, क्योंकि इस तालाब का निर्माण रावण के मूत्र से हुआ था। तो दोस्तों हमारे comment section में हर हर महादेव अवश्य लिखे। Amazing Fact in Hindi
JOIN NOW
आखिर भगवान श्री कृष्ण ने क्यों धारण किया माँ काली का अवतार ?
दोस्तों एक बार जब गोकुल की सभी गोपियाँ और राधा रानी, श्री कृष्ण सहित यमुना के तट पर मस्ती कर रहे थे। तब राधा के पति अयान और उनकी सास जटिला ने राधा रानी को भगवान श्री कृष्ण के साथ रास करते हुए देख लिया।
यह सब देखकर वह सीधे राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण के माता के पास पहुंच गए। तब वही मौजूद एक गोपी ने उनकी ये सारी बातें सुन ली। और भगवान श्री कृष्ण को जाकर सब कुछ बता दिया।
यह सुनकर श्री कृष्ण ने खुद को काली के रूप में बदल लिया और राधा रानी उनकी पूजा करने लगी। जब राधा और कृष्ण के माता पिता उन्हें देखने आए, तो उन्होंने राधा रानी को माता की पूजा करते देख कर अयान और जटिला की बातों को झूठ मानकर वापस वहां से चले गए।
और उनके जाने के बाद श्री कृष्ण अपने मूल रूप में वापस आ गए और दोनों ने फिर से रास शुरू कर दिया। क्योंकि दोस्तों संसारीक जीवन में भले ही राधा अयान की पत्नी थी, लेकिन असल में तो वह श्री कृष्ण की अर्धांगिनी थी। दोस्तों comments में जय श्री राधे कृष्णा अवश्य लिखें। Amazing Fact in Hindi
जब कोई इंसान मरता है, तो एक minute तक उसके साथ क्या क्या होता है?
दोस्तों जब कोई इंसान मरता है तो एक minute तक उसके साथ क्या क्या होता है? आइए जानते हैं। सबसे पहले उस इंसान ने अपनी life में जितने भी कर्म किए होंगे, जैसे कि पाप और पुण्य।
तो सबसे पहले वह flash back पर चलते हैं, और यह इतना तेज होता है कि आपके जीवन के अस्सी साल मात्र दस से बीस second के अंदर पूरी की पूरी फिल्म की तरह दिखा दी जाती है।
और इसी से ही decided होता है, कि आप अगले जन्म में छिपकली, शेर या फिर इंसान बनोगे। उस इंसान के ठीक सामने दो यमराज के दूत आकर खड़े हो जाते हैं। जिससे कि वह इंसान उसी जगह पर मल मूत्र कर देता है, वह दोनों को देखकर बहुत कुछ बोलना चाहता है।
लेकिन ना ही वह अपना मुंह को हिला पाता है, और ना ही अपने शरीर को। वह बस अंदर ही अंदर छटपटाता रहता है, और इसी छटपटाहट में अचानक से उसके शरीर से आत्मा बाहर निकल जाती है। और यह ऐसास ऐसा है मानो, लगातार आपके शरीर में एक लाख विक्षु एक साथ डंक मार दिए हो। अब आप सोच ही लो, कि यह कितना भयंकर होता होगा, और जैसे ही आत्मा शरीर से बाहर निकलता है, वैसे ही यमदूत उसे पकड़ लेते हैं।
और अपने साथ यमलोक ले जाते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि ऐसा उन्हीं के साथ होता है, जिनके अंदर अहंकार, गुस्सा, ईर्ष्या और लोभ होता है। बाकी जो भगवान की सच्ची भक्ति करते हैं, उन्हें साक्षात भगवान के दूत अपने साथ वैकुंठ लोक ले जाते हैं।
एक ऐसा गांव मौजूद है जहां अगर आप चले गए तो आप गायब हो जाओगे।
दोस्तों असम में एक ऐसा गांव मौजूद है जहां अगर आप चले गए तो आप गायब हो जाओगे। क्योंकि यहां के लोग अपनी शक्ति से किसी को भी गायब कर सकते हैं। यहां तक कि किसी के शरीर में कितनी भी बड़ी बीमारी क्यों ना हो।
यह लोग ठीक कर देते हैं। आप भले इस पर विश्वास करो या नहीं, लेकिन मायोंग नाम के इस गांव में जितने भी लोग हैं। उन सबको काला जादू यानी कि black magic करना आता है।
यहां तक कि उन्होंने अपने बच्चों को भी यह सब चीज़ें सीखा दी है, इसलिए यहां का बच्चा बच्चा भी काला जादू जानता है। ऐसा कहा जाता है कि आज से लगभग आठ सौ साल पहले मुगलों ने इस गांव क़ब्ज़ा करना चाहा, तभी गांव में मौजूद जितने भी व्यक्ति उन्होंने अपनी शक्ति से इस गांव की चारों तरफ एक invisible दीवार खड़ी कर दी।
जिसे कोई भी नहीं देख सकता था, और जैसे ही मुगलों ने इस पर आक्रमण करने के लिए उस दीवार को पार किया। वैसे ही यह एक एक करके सभी लोग जलकर राख हो गए। और इस गांव पर किसी ने भी क़ब्ज़ा नहीं कर पाया।
मायोंग में जाते ही लोग आपको बस देखकर, यह बता देंगे कि आपके साथ भविष्य में क्या क्या होने वाला है। इस गांव में एक पहाड़ी है और उस पहाड़ी के ऊपर भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की मूर्तियां है।
और पहाड़ के दीवारों पर कुछ मंत्र लिखे हुए हैं जिसे समझकर यहां के लोग किसी को भी वश में करके उसे गायब कर सकते हैं तो आप में से कौन इस गांव में जानना चाहते हैं comments में हर हर महादेव जरूर लिखें।