आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘आनुवंशिकता एवं जैव विकास’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। anuvanshikta evam jaiv vikas
आनुवंशिकता एवं जैव विकास |
1. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं ? (2014C) अथवा,
मानव शरीर के किसी कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते हैं? (2018A, 2021A)
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18
2. कीटों के पंख, चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं? (2018A, 2021A)
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) कोई नहीं
3. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया ? (2021A)
(A) जॉनसन
(B) मेंडल
(C) लैमार्क
(D) ग्रिफिथ
4. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जल में उत्पन्न होता है ? (2011C)
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी
5. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं? (2011C)
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी
6. समजात अंगों के उदाहरण हैं- (2017C, 2018C, 2019A)
(A) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(C) आलू एवं घास के उपरिभूस्तरी
(D) उपरोक्त सभी
7. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए किस पौधे को चुना ? (2019C, 2020A)
(A) मटर
(B) चना
(C) सेम
(D) इनमें से कोई नहीं
8. विकास के आधार पर निम्नलिखित में से किसका शारीरिक अभिकल्प उत्तम है? (2018C)
(A) जीवाणु
(B) मकड़ी
(C) मछली
(D) चिम्पैंजी
9. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है ? (2019A)
(A) Tt
(B) tT
(C) tt
(D) TT
10. कौन सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ? (2019A)
(A) आँख का रंग
(B) चमड़ी का रंग
(C) शरीर का आकार
(D) शरीर का आकार
Read Also:- Bihar Board class 10th Science anuvanshikta evam jaiv vikas Objective Question
11. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं- (2018A)
(A) XX
(B) XY
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
12. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ? (2018A)
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) रोबर्ट हूक
(C) जे० सी० बोस
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल
13. आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ? (2021A)
(A) मेंडल को
(B) डार्विन को
(C) अरस्तू को
(D) हैल्डेन को
14. निम्नांकित में कौन सा अवशेषी अंग मानव में पाया जाता है ? (2019C, 2020A)
(A) रीढ़ की हड्डी
(B) अँगूठा
(C) नाक
(D) एपेन्डिक्स
15. न्यूक्लियस’ शब्द किनके द्वारा दी गई है ? (2021A)
(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) पालाड
(D) आइंस्टाइन
16. प्रसिद्ध पुस्तक ‘द माइक्रोग्राफिया’ किनके द्वारा लिखी गई थी? (2021A)
(A) ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) राबर्टसन
(D) डार्विन
17. उस पौधे का नाम बताइए जिस पर मेण्डल ने प्रयोग किए थे?
(A) धान का पौधा
(B) गेहूँ का पौधा
(C) मटर का पौधा
(D) इनमें से कोई नहीं
18. मेंडल के मटर कुल के पौधे (पाइसम सेटीवम) के कुल कितने जोड़े विकल्पी लक्षणों का अध्ययन किया?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
19. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों के आनुवंशिकता एवं विभिन्नता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है
(A) जेनेटिक्स
(B) क्रम-विकास
(C) इकोलॉजी
(D) हिस्टोलॉजी
20. पुरुषों में कौन-सा लिंग गुणसूत्र होता है?
(A) ‘XY’ गुणूसत्र
(B) ‘XX’ गुणूसत्र
(C) YX’ गुणूसत्र
(D) ‘YY’ गुणूसत्र
Read Also:- anuvanshikta evam jaiv vikas Objective Question Class 10th Vvi Objective
21. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं?
(A) कोशिका
(B) ऊतक
(C) केंद्रक
(D) इनमें सभी
22. निम्नांकित में किसे ‘आनुवंशिकी का पिता’ कहा जाता है?
(A) चार्ल्स डार्विन को
(B) ग्रेगर जॉन मेंडल को
(C) लामा को
(D) वाईसमान को
23. ‘उपार्जित लक्षणों का वंशागति सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था?
(A) लामार्क ने
(B) मेंडल ने
(C) हैल्डेन ने
(D) यरे ने
24. पक्षी एवं चमगादड़ के पंख निम्नांकित में किस प्रकार के अंग की श्रेणी में आते हैं?
(A) समजात अंग
(B) असमजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) इनमें कोई नहीं
25. निम्नलिखित में कौन स्त्रियों में पाया जानेवाला लिंग-क्रोमोसोम का जोड़ा है?
(A) XX
(B) XY
(C) YY
(D) XO
26. जीन कहाँ पाये जाते हैं?
(A) गुणसूत्र में
(B) त्वचा में
(C) हाथ में
(D) कोशिका झिल्ली में
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के जीव विज्ञान के पाठ 04 आनुवंशिकता एवं जैव विकास (anuvanshikta evam jaiv vikas) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !