आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘नियंत्रण एवं समन्वय’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Bihar Board 10th Biology
नियंत्रण एवं समन्वय
1. ऑक्सीन है (2013C,2016A,2018C)
(A) वसा
(B) एंजाइम
(C) हार्मोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
2. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं ? (2011A)
(A) चेतना
(B) आवेग
(C) उद्दीपन
(D) संवेदना
3. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं (2011A)
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) फूलों में
(D) फलों में
5. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को करता है ? रुधिर अपोहन द्वारा पृथक करता है? (2011A)
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) सभी
6. तंत्रिका तन्तु की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होता है ? (2011C)
(A) एक्टोडर्म
(B) मिसोडर्म
(C) इन्डोडर्म
(D) कोई नहीं
7. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ से होता है ? (2014C)
(A) थॉयरॉइड
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) वृषण
8. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं (NCERT, 2012A, 2016C, 2017A)
(A) दुमिका
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) आवेग
9. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है? (2015C)
(A) एड्स
(B) गोनेरिया
(C) सिफलिस
(D) टाइफायड
10. कौन-सी नलिका विहीन ग्रंथि है?
(A) गैस्ट्रिक
(B) लैचरीमल
(C) एड्रीनल
(D) सलाइवरी
Read Also:- Bihar Board 10th Biology
11. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है
(A) ग्राही
(B) प्रभावक
(C) उत्तरदायित्व
(D) बेचैनी
12. निम्नलिखित में से कौन-सी मास्टर ग्रंथि कहलाती है?
(A) एड्रीनल
(B) थायराइड
(C) पैराथायराइड
(D) पिट्यूटरी
13. इन्सुलिन नामक हार्मोन की कमी में कौन-सा रोग उत्पन्न होता है? (2011A, 2015C)
(A) मधुमेह
(B) वृहत्तता
(C) बौनापन
(D) घेंघा
14. ग्वाइटर रोग पनपता है ?(2013A, 2015A)
(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी से
(C) रक्त की कमी से
(D) मोटापा से
15. निम्नलिखित में से कौन-सा पादक हॉर्मोन है? (NCERT)
(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन
16. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं?(2016A)
(A) ग्लोमेरूलस
(B) बोमेन संपुट
(C) मूत्रवाहिनी
(D) नेफ्रॉन
17. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है ? (2015C)
(A) एथिलिन
(B) ऑक्जिन
(C) आक्सिटोसीन
(D) साइटीकाइनीन
18. एंड्रोजन है ? (2015A)
(A) नर हार्मोन
(B) मादा हार्मोन
(C) पाचक रस
(D) इनमें से कोई नहीं
19. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं (2016A)
(A) अनिषेक फलन
(B) अनिषेक अण्डपी
(C) अग्र प्रभाविकता
(D) इनमें कोई नहीं
20. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनम संचारित रोग है?
(A) एड्स
(B) गोनोरिया
(C) टाइफाइड
(D) (A) और (B) दोनों
Read Also:- Bihar Board 10th Biology
21. नर हामोंन का नाम है (2018A)
(A) एड्रीनलिन
(B) इन्सुलिन
(C) टैस्टोस्टोरोन
(D) एस्ट्रोजन
22. पादप हार्मोन का उदाहरण है (2016A)
(A) पेप्सीन
(B) एड्रीनलीन
(C) ऑक्सीन
(D) टेस्टोस्टेरॉन
23. इंसुलिन का स्राव होता है
(A) थायराइड के द्वारा
(B) पैराथाइराइड के द्वारा
(C) अग्नाशय के द्वारा
(D) एस्ट्रोजन के द्वारा
24. मस्तिष्क उत्तरदायी है (2012C, 2017A)
(A) सोचने के लिए
(B) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(C) हृदय स्पंदन के लिए
(D) इनमें से सभी
25. जिबेरेलिन है (2017A)
(A) हार्मोन
(B) वसा
(C) एन्जाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट
26. पत्तियों का मुरझाना किस हामॉन के कारण होता है? (2017A)
(A) ऑक्सिन
(B) जिबेरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एबसिसिक अम्ल
27. जटिल बहुकोशिकीय जीवों में समन्वय एवं नियंत्रण की नितांत आवश्यकता है, क्योंकि
(A) जीवों का शरीर असंख्य कोशिकाओं से बना होता है
(B) असंख्य कोशिकाएँ उत्तक, अंग एवं अंग तंत्र में व्यवस्थित होता है
(C) सभी अंग एवं अंग-तंत्र एक-दूसरे के सहयोग से कार्य कर सके
(D) इनमें से सभी
28. पौधों में समन्वय एवं नियंत्रण जन्तुओं से भिन्न होता है, क्योंकि
(A) पौधों में केवल रासायनिक नियंत्रण होता है
(B) पौधों में तंत्रकीय नियंत्रण का अभाव होता है
(C) जन्तुओं में तंत्रकीय एवं रासायनिक दोनों प्रकार का समन्वय एवं नियंत्रण होता है
(D) इनमें से सभी
29. निम्नलिखित में कौन-सा एक पादप हॉर्मोन नहीं है?
(A) एथिलीन
(B) ऑक्सिटोसीन
(C) ऑक्जीन
(D) साइटोकाइनीन
30. निम्नलिखित में कौन-सा एक पादप हॉर्मोन है?
(A) एस्ट्रोजन
(B) इंसुलिन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) जिबरेलिन
Read Also:- Bihar Board 10th Biology
31. पादपों की वृद्धि संदमन के लिए निम्नलिखित में कौन-सा हॉर्मोन जिम्मेदार होता है?
(A) ऑक्जीन
(B) एथिलीन
(C) साइटोकाइनीन
(D) ऐब्सिसिक एसिड
32. निम्नलिखित क्रियाओं में कौन-सा एक अनैच्छिक क्रिया का उदाहरण नहीं हो सकता है?
(A) मुँह में लार आना
(B) रक्तदाब बढ़ना
(C) छींक आना
(D) किसी कार्यक्रम के समाप्त होने पर ताली बजाना
33. दो न्यूरॉन के मध्य खाली स्थान को कहते हैं?
(A) डेंड्रॉन
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) डेंड्राइट्स
34. मानव मस्तिष्क से कितने जोड़ी कपाल तंत्रिकाएँ निकलती है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
35. मानव मेरुरज्जु से निकलनेवाली मेरू तंत्रिकाओं की संख्या होती है
(A) 31 जोड़ी
(B) 41 जोड़ी
(C) 24 जोड़ी
(D) 17 जोड़ी
36. मेरुरज्जु की रक्षा करती है
(A) कशेरुक दण्ड
(B) क्रेनियम
(C) कॉर्पस कैलोसम
(D) इनमें से कोई नहीं
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के जीव विज्ञान के पाठ 02 नियंत्रण एवं समन्वय का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !