आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘जैव प्रक्रम’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। jaiv Prakram Objective
जैव प्रक्रम
1. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है (2012A)
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
2. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है (2015A)
(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद
3. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है? (2011A, 2014A, 2016C)
(A) उपचयन
(B) संचयन
(C) विस्थापन
(D) अपचयन
4. मानव हृदय में पाये जाते हैं (2011A)
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म
5. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?(2014A, 2016A)
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) कोई नहीं
6. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहती है?
(A) फ्लोएम में
(B) कॉर्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में
7. रक्त क्या है? (2015A)
(A) कोशिका
(B) उत्तक
(C) पदार्थ
(D) कोई नहीं
8. निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है ?(2015A)
(A) वृक्क
(B) अग्नाशय
(C) आँख
(D) कोई नहीं
9. मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है (2015A)
(A) ट्रेकिया
(B) फेफड़ा
(C) गिल्स
(D) नाक
10. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है ?
(A) परासरण
(B) विसरण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
Read Also:- Bihar Board 10th Science
11. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?(2011A)
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
12. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है? (2011C)
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
13. रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती हैं ? (2011A)
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) फूलों में
(D) फलों में
14. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते हैं ?(2011A, 2016 A)
(A) दो
(B) आठ
(C) एक
(D) चार
15. मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है (2011C)
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg
16. श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%
17. मानव हृदय में पाये जाते हैं ? (2011A, 2016 A)
(A) तीन वेश्म
(B) चार वेश्म
(C) पाँच वेश्म
(D) दो वेश्म
18. वह कौन प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है, कहलाता है (2011A, 2016A)
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता
19. कौन-सी क्रिया सभी जीवों के लिए अनिवार्य है ?(2011A)
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन
20. मैग्नीशियम पाया जाता है (2013A, 2016C)
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Read Also:- Bihar Board 10th Science
21. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?(2011C)
(A) पागरम्य
(B) अपारगम्य
(C) अर्द्धपारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
22. दही के जमने में निम्नलिखित कौन-सी क्रिया होती है ?(2011A, 2015C)
(A) अपघटन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) किण्वन
(D) उत्सर्जन
23. पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है (2015A)
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन
24. मानव में डायालिसिस थैली है (2014A, 2016C)
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) माइटोकॉण्ड्यिा
(D) इनमें से कोई नहीं
25. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है (2014C)
(A) टी० बी०
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्त चाप
26. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है (NCERT, 2013C,2015A,2018C)
(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) उपरोक्त सभी
27. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है (NCERT, 2012C)
(A) कोशिका द्रव्य
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) हरित लवक
(D) केन्द्रक
28. पादप में जाइलम उत्तरदायी है (NCERT, 2012A)
(A) जल का वहन
(B) भोजन का वहन
(C) अमीनो अम्ल का वहन
(D) ऑक्सीजन का वहन
29. कूटपाद किसमें पाया जाता है ? (2015C, 2017A, 2018A)
(A) पैरामिशियम में
(B) युगलिना में
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
30. स्टोमाटा पौधा के किस अंग में पाया जाता है?(2015A)
(A) तना में
(B) पत्तियों में
(C) जड़ में
(D) कोई नहीं
Read Also:- Bihar Board 10th Science
31. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है, लगभग (2011A, 2016C)
(A) 120 mm Hg
(B) 150 mm Hg
(C) 90 mm Hg
(D) इनमें से कोई नहीं
32. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है ? (2011A)
(A) पत्ती
(B) स्ट्रोमा
(C) ग्राना
(D) हरित लवक
33 . वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रक्रिया है (2011A)
(A) शारीरिक
(B) भौतिक
(C) रासायनिक
(D) प्राकृक्तिक
34. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ? (2014A, 2015A, 2016C)
(A) अवकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) वैद्युत अपघटन
35. जठर ग्रंथियाँ कहाँ पायी जाती है ? (2015A)
(A) आँख में
(B) अग्नाशय में
(C) यकृत में
(D) अमाशय में
36. प्रकाश संश्लेषी अंगक है ? (2011A, 2016C)
(A) पत्ती
(B) हरित लवक
(C) क्लोरोफिल
(D) क्लोरोप्लास्ट
37. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं (2011C, 2017A)
(A) नेफ्रॉन
(B) मूत्रवाहिनी
(C) ग्लोमेरूलस
(D) बोमेन संपुट
38. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है?(2015A)
(A) मनुष्य में
(B) कॉकरोच में
(C) घोड़ा में
(D) ऊंट में
39. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?(2011A)
(A) अपारगम्य
(B) पारगम्य
(C) अर्द्धपारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
40. पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(A) लैटेक्स
(B) रेजिन
(C) गोंद
(D) टैनिन
Read Also:- Bihar Board 10th Science
41. प्रकाश संश्लेषण होता है (2015C)
(A) रात में
(B) दिन में
(C) रात-दिन
(D) सुबह-शाम
42. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है? (2011)
(A) संयोजन क्रिया
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन
(D) इनमें से कोई नहीं
43. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?(2011A, 2016C)
(A) 30.5 kJ/mol
(B) 305 kJ/mol
(C) 3.5 kJ/mol
(D) इनमें से कोई नहीं
44. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ? (2013C, 2015A)
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
45. मनुष्य के साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं ? (2016A)
(A) श्वासोच्छावास
(B) श्वसन
(C) निःश्वसन
(D) उत्सर्जन
46. पादप में फ्लोएम संवाहक होता है (2011C)
(A) भोजन
(B) CO2
(C) जल
(D) अमिनो अम्ल
47. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है (2013A)
(A) जल से
(B) CO2 से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
48. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) दलपुंज
(B) क्लोरोफिल
(C) सौर प्रकाश
(D) इनमें से सभी
49. इनमें किसके द्वारा अमीबा में भोजन का अन्त गृअण होता है ? (2016A)
(A) कूटपाद
(B) परिवहन
(C) भोजन रसधानी
(D) केंद्रक
50. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है? (2016C)
(A) संयोजक क्रिया
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Read Also:- Bihar Board 10th Science
51. कूटपाद किसमें पाया जाता है ?
(A) पैरामिशियम
(B) युग्लिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
52. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं (2016A)
(A) प्लाज्मा
(B) सीरम
(C) लिंफ
(D) लसीका
53. मनुष्य में वृक्क संबंधित है (2013C, 2015A)
(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से
54. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है ? (2016A)
(A) वृक्क
(B) अग्न्याशय
(C) आँख
(D) कोई नहीं
55. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है ?
(A) फेफड़ा से
(B) यकृत से
(C) श्वास नलिका से
(D) वृक्क से
56. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है (2016A, 2018C)
(A) लीवर
(B) अग्न्याशय
(C) अण्डाशय
(D) एड्रीनल
57. रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है (2017A)
(A) लाल रक्त कोशिका
(B) श्वेत रक्त कोशिका
(C) रक्त विंबाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
58. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं ?(2017A)
(A) 28
(B) 30
(C) 32
(D) 34
59. मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है।
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) केवल एक
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के जीव विज्ञान के पाठ 01 जैव प्रक्रम (jaiv Prakram Objective) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !