आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं इतिहास का पाठ ‘यूरोप में राष्ट्रवाद’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। yurop me rashtravad
यूरोप में राष्ट्रवाद |
1. ‘रक्त एवं लौह की नीति’ का अवलम्बन किसने किया था? (2023A, 2020A, 2017A, 2011A)
(A) हिटलर
(B) विलियम प्रथम
(C) बिस्मार्क
(D) मेजिनी
2. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान प्रेरणास्रोत रहा? (2018A)
(A) तुर्की
(B) इंगलैंड
(C) जर्मनी
(D) यूनान
3. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई? (2021A, 2020A)
(A) 1871
(B) 1870
(C) 1866
(D) 1864
4. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
(A) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(B) सीडान का युद्ध
(C) सेडाओ का युद्ध
(D) क्रीमिया का युद्ध
5. यंग यूरोप की स्थापना किसने की थी? (2019A)
(A) कावूर ने
(B) बिस्मार्क ने
(C) मेजिनी ने
(D) गैरीबाल्डी ने
6. यंग इटली की स्थापना किसने की? (2019A)
(A) गैरीबाल्डी ने
(B) मेजिनी ने
(C) बिस्मार्क ने
(D) काबूर ने
7.सीडान का युद्ध कब हुआ था?
(A) 1867
(B) 1868
(C) 1870
(D) 1871
8. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था? (2015A)
(A) सेडॉन
(B) सेडोवा
(C) साइडाइन
(D) फ्रैंकफर्ट
9. वियना सम्मेलन किस वर्ष हुआ? (2022A, 2020A)
(A) 1815
(B) 1820
(C) 1825
(D) 1830
10. वियना किस देश की राजधानी है?
(A) फ्रांस
(B) इंग्लैंड
(C) आस्ट्रिया
(D) रूस
Read Also:- Bihar Board Class 10 History Chapter 1 yurop me rashtravad Objective Question
11. क्रिमिया का युद्ध किस वर्ष हुआ?
(A) 1854
(B) 1853
(C) 1856
(D) 1860
12. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई?
(A) 1789 में
(B) 1791 में
(C) 1801 में
(D) 1804 में
13. वियना सम्मेलन (काँग्रेस) का अध्यक्ष कौन था?
(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) लुई अठारहवाँ
(C) चार्ल्स एलबर्ट
(D) मेटरनिक
14. काउंट कावूर की मृत्यु किस वर्ष हुई?
(A) 1800
(B) 1861
(C) 1864
(D) 1866
15. इटली और जर्मनी के एकीकरण का विरोधी कौन था?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) रूस
16. लाल कुर्ती का गठन किसने किया था? (2023A)
(A) मेजिनी ने
(B) कावूर ने
(C) गैरीबाल्डी ने
(D) बिस्मार्क ने
17. जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष पूर्ण हुआ?
(A) 1866
(B) 1864
(C) 1870
(D) 1871
18. जॉल्वेराइन संघ की स्थापना किस वर्ष हुआ?
(A) 1830
(B) 1832
(C) 1834
(D) 1836
19. यूरोपीय सभ्यता का पालना किसे कहा जाता था?
(A) इटली को
(B) फ्रांस को
(C) इंगलैंड को
(D) यूनान को
20. एड्रियानोपुल की संधि किस वर्ष हुई?
(A) 1829
(B) 1830
(C) 1831
(D) 1832
Read Also:- Bihar Board Class 10 History Chapter 1 yurop me rashtravad| Social Science History Objective Question 2025
21. सीडान का युद्ध किनके बीच हुआ था?
(A) ऑस्ट्रिया-प्रशा
(B) प्रशा-डेनमार्क
(C) इटली-रोम
(D) फ्रांस-प्रशा
22. किस वर्ष यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया?
(A) 1830
(B) 1832
(C) 1834
(D) 1836
23. हंगरी की राजधानी है?
(A) तुर्की
(B) बुडापेस्ट
(C) प्रशा
(D) सीडान
24. काउंट काबूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
(A) सेनापति
(B) फ्रांस में राजदूत
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री
25. वियना काँग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस शासक वंश की पुनस्थापना की गई थी?
(A) हैप्सबर्ग
(B) आलियां
(C) बूबों
(D) जारहशाही
26. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था? (2023A, 2022A, 2016A, 2014A)
(A) लुई 18वाँ
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) नेपोलियन III
(D) बिस्मार्क
27. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद की प्रतीक थी?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) इटली
(D) जर्मनी
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के इतिहास के पाठ 01 यूरोप में राष्ट्रवाद (yurop me rashtravad) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !