आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं इतिहास का पाठ ‘समाजवाद एवं साम्यवाद’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। samajwad avn samyavad
समाजवाद एवं साम्यवाद |
1. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया?
(A) रॉबर्ट ओवन
(B) कार्ल मार्क्स
(C) लाला लाजपत राय
(D) लुई ब्लांक
2. यूरोपियन समाजवाद कौन नहीं था?
(A) लूई वर्ला
(B) सेंटसाइमन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) रॉवर्ट
3. समाजवादियों का बाइबिल किसे कहा जाता है?
(A) द मदर को
(B) फादर्स एंड संस को
(C) दास कैपिटल को
(D) वार एंड पीस को
4. इंग्लैंड में ‘समाजवाद का जनक’ किसे माना जाता है?
(A) सेंट साइमन को
(B) चार्ल्स फूरिए को
(C) रॉबर्ट ओवेन को
(D) कार्ल मार्क्स को
5. रूस में कृषिदासता किस वर्ष समाप्त हुई?
(A) 1861 में
(B) 1862 में
(C) 1963 में
(D) 1864 में
6. बोल्शेविक क्रांति कब हुई?
(A) अगस्त 1905 में
(B) फरवरी 1917 में
(C) नवंबर 1917 में
(D) दिसंबर 1917 में
7. रूसो किस देश का रहनेवाला था?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) इटली
8. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई?
(A) रूस और जर्मनी
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंगलैंड
(D) रूस और इटली
9. ‘कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो’ के लेखक थे।
(A) कार्ल मार्क्स
(B) कार्ल मार्क्स और फ्रेडरिक एंगेल्स
(C) मैक्सिम गोर्की
(D) लियो टॉल्सटॉय
10. साम्यवादी घोषणापत्र (कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो) का प्रकाशन कब हुआ था?
(A) 1844 में
(B) 1848 में
(C) 1864 में
(D) 1867 में
Read Also:- Bihar Board Class 10 History Chapter 2 samajwad avn samyavad| Social Science History Objective Question 2025
11. प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना (1864) कहाँ हुई थी?
(A) फ्रांस में
(B) रूस में
(C) जर्मनी में
(D) लंदन में
12. द्वितीय इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?
(A) 1830, फ्रांस
(B) 1848, पोलैंड
(C) 1864, लंदन
(D) 1889, पेरिस
13. प्रथम इंटरनेशनल किस वर्ष हुआ?
(A) 1864
(B) 1866
(C) 1889
(D) 1820
14. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन थे?
(A) मैक्सिम गोर्की
(B) लियो टॉल्सटॉय
(C) कार्ल मार्क्स
(D) ट्रॉटस्की
15. चेका का गठन कौन किया था?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) लियो टॉल्सटॉय
(D) फ्रेडरिक एंगेल्स
16. लेनिन का उत्तराधिकारी कौन बना?
(A) ट्रॉटस्की
(B) फ्रेडरिक एंगेल्स
(C) स्टालिन
(D) कार्ल मार्क्स
17. स्टालिन की मृत्यु कब हुई?
(A) 1951 में
(B) 1952 में
(C) 1950 में
(D) 1870 में
18. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा सन् कब लागू हुई?
(A) 1970 में
(B) 1870 में
(C) 1880 में
(D) 1875 में
19. नई आर्थिक नीति कब लागू हुई थी?
(A) 1921 में
(B) 1922 में
(C) 1923 में
(D) 1924 में
20. 1917 की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) फरवरी की क्रांति
(B) मार्च की क्रांति
(C) अक्टूबर की क्रांति
(D) नवंबर की क्रांति
Read Also:- Bihar Board Class 10 History Chapter 2 samajwad avn samyavad objective question
21. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किया?
(A) करेन्सकी ने
(B) ट्राटस्की ने
(C) लेनिन ने
(D) स्टालिन ने
22. 1917 की रूसी क्रांति के समय किस जार का शासन था ?
(A) पीटर
(B) एलेक्जेंडर प्रथम
(C) निकोलस प्रथम
(D) निकोलस द्वितीय
23. ‘साम्यवादी घोषणा-पत्र’ के लेखक थे।
(A) लियो टॉल्सटाय
(B) मैक्सिम गोर्की
(C) लेनिन
(D) कार्ल मार्क्स
24. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा
25. रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?
(A) पीने का बर्तन
(B) पानी रखने का मिट्टी का पात्र
(C) रूस का सामन्त
(D) रूस का सम्राट
26. ‘अप्रैल थीसिस’ किसने तैयार किया ?
(A) लेनिन ने
(B) ट्राटस्की ने
(C) केरेन्सकी ने
(D) स्टालिन ने
27. ‘माँ’ उपन्यास के लेखक थे।
(A) प्लेखानोव
(B) टॉल्सटाय
(C) गोर्की
(D) तुर्गनेव
28. चेका क्या था?
(A) सेना की टुकड़ी
(B) पुलिस दस्ता
(C) पादरी वर्ग
(D) श्रमिक वर्ग
29. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) इंगलैण्ड
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) रूस
30. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) टॉल्सटाय
(C) दोस्तोवस्की
(D) ऐंजल्स
31. लाल सेना का गठन किसने किया था?
(A) स्टालिन ने
(B) कार्ल मार्क्स ने
(C) ट्राटस्की ने
(D) केरेन्सकी ने
32. लेनिन की मृत्यु कब हुई?
(A) 1921
(B) 1922
(C) 1923
(D) 1924
33. बोलशेविक क्रांति का नेतृत्व कौन किया था?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) लियो टॉल्सटॉय
(D) फ्रेडरिक एंगेल्स
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के इतिहास के पाठ 02 समाजवाद एवं साम्यवाद (samajwad avn samyavad) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !