आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं इतिहास का पाठ ‘हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan
हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन |
1. अंकोरवाट का मंदिर किस देश में बनाया गया ?
(A) कंबोडिया
(B) लाओस
(C) वियतनाम
(D) थाइलैंड
2. हिंद-चीन में आनेवाले पहले यूरोपीय व्यापारी थे?
(A) डच
(B) अंग्रेज
(C) पुर्तगाली
(D) फ्रांसीसी
3. वियतनाम में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिकों को क्या कहा जाता था?
(A) सीलोन
(B) मिलोन
(C) कोलोन
(D) इनमें कोई नहीं
4. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?
(A) अंग्रेज
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
5. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) वियतनाम
(B) थाइलैण्ड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया
6. ‘द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम’ किसने लिखा?
(A) हो-चीन-मिन्ह
(B) फान-वोई-चाऊ
(C) कुआंग
(D) त्रियु
7. वियतनाम में ‘टोकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1907 में
(B) 1908 में
(C) 1910 में
(D) 1911 में
8. जेनेवा समझौता कब हुआ ?
(A) 1946
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1960
9. वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) हो ची मिन्ह
(B) नगूयेन आन्ह
(C) राजा फूत्से
(D) हुईन्ह फू सो
10. वियतनाम युद्ध की समाप्ति किस अमेरिकी राष्ट्रपति के समय हुई ?
(A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) निक्सन
(C) जॉन एफ केनेडी
(D) एफ० रूजवेल्ट
Read Also:- Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan Objective Question Class 10th History
11. हिंदी-चीन में कौन राष्ट्र शामिल नहीं था ?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) चीन
(D) कंबोडिया
12. हिन्द-चीन में कौन-कौन से देश आते हैं?
(A) चीन, वियतनाम, लाओस
(B) हिन्द-चीन, वियतनाम, लाओस
(C) कम्बोडिया, वियतनाम, लाओस
(D) कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाईलैंड
13. हिन्द-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे?
(A) कोलोन
(B) फ्रांसीसी
(C) शासक वर्ग
(D) जनरल
14. नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे?
(A) लाओस
(B) वियतनाम
(C) कम्बोडिया
(D) थाईलैंड
15. होआ-हाओ आन्दोलन किस प्रकृति का था?
(A) क्रांतिकारी धार्मिक
(B) धार्मिक
(C) क्रांतिकारी
(D) साम्राज्यवादी समर्थक
16. हनोई समझौता कब हुआ था?
(A) 7 मार्च, 1946 को
(B) 6 मार्च, 1947 को
(C) 6 मार्च, 1946 को
(D) 6 मार्च, 1948 को
17. निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने एक अदालत लगाकर अमेरिका को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दिया?
(A) रूसो
(B) माण्टेस्क्यू
(C) रसेल
(D) इनमें कोई नहीं
18. हिन्द-चीन क्षेत्र में अंतिम युद्ध समाप्ति के समय में अमेरिका के राष्ट्रपति कौन थे?
(A) निक्सन
(B) रुजवेल्ट
(C) जार्ज बुश
(D) वांशिगटन
19. वियतनाम का प्रसिद्ध व्यापारिक बंदरगाह कौन था?
(A) तोंकिन
(B) फाइफो
(C) मल्लका
(D) अन्नाम
20. कंबोडिया को स्वतंत्र राज्य की मान्यता कब प्राप्त हुई?
(A) 1951 ई. में
(B) 1952 ई. में
(C) 1953 ई. में
(D) 1954 ई. में
Read Also:- Bihar Board Class 10 History Chapter 3 Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan Objective
21. हिंद-चीन में ‘कोलोन’ किन्हें कहा जाता था?
(A) विद्यार्थियों को
(B) सैनिकों को
(C) फ्रांसीसियों को
(D) चीनियों को
22. हो-ची-मिन्ह का शाब्दिक अर्थ है?
(A) पथप्रदर्शक
(B) मसीहा
(C) क्रांतिकारी
(D) इनमें कोई नहीं
23. मार्च 1946 में फ्रांस और वियतनाम में कौन-सा समझौता हुआ?
(A) हनोई समझौता
(B) जेनेवा समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) जकार्ता समझौता
24. होआ-होआ आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 1835
(B) 1837
(C) 1839
(D) 1840
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के इतिहास के पाठ 03 हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन (Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !