आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं इतिहास का पाठ ‘शहरीकरण एवं शहरी जीवन’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Shahrikaran aur Shahri Jeevan
शहरीकरण एवं शहरी जीवन |
1. शहर को आधुनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है ?
(A) सीमित क्षेत्र
(B) प्रभाव क्षेत्र
(C) विस्तृत क्षेत्र
(D) ये सभी
2. ईस्ट इंडिया कम्पनी को ब्रिटेन के किस राजा ने बंबई को दिया था?
(A) जेम्स प्रथम ने
(B) जेम्स द्वितीय ने
(C) चार्ल्स प्रथम ने
(D) चार्ल्स द्वितीय ने
3. बंबई किस वर्ष प्रेसीडेंसी की राजधानी बनाई गई?
(A) 1661 में
(B) 1757 में
(C) 1819 में
(D) 1912 में
4. दादा साहेब फाल्के ने निम्नलिखित में किस फिल्म का निर्माण किया?
(A) राजा हरिशचंद्र
(B) झाँसी की रानी
(C) सी० आई० डी०
(D) गेस्ट हाउस
5. सन् 1863 में सर्वप्रथम भूमिगत रेल कि शुरुआत किस देश में हुई ?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) लंदन
(D) रूस
6. ‘गार्डन सीटी’ की अवधारणा किसने विकसित की थी?
(A) एबेनेजर हावर्ड
(B) विलियम
(C) नेपोलियन III
(D) हॉसमान
7. लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई ?
(A) 1763 में
(B) 1863 में
(C) 1787 में
(D) 1887 ई०
8. आधुनिक काल में औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया?
(A) ग्रामीणीकरण के
(B) शहरीकरण के
(C) कस्बों के
(D) बन्दगाहों के
9. स्थायी कृषि के प्रभाव से कैसा जमाव संभव हुआ?
(A) संपत्ति
(B) ज्ञान
(C) शांति
(D) बहुमूल्य धातू
10. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई ?
(A) 1850
(B) 1855
(C) 1860
(D) 1870
Read Also:- Bihar Board Class 10 History Chapter 6 Shahrikaran aur Shahri Jeevan
11. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) ये सभी
12. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है ?
(A) ग्राम
(B) कस्बा
(C) नगर
(D) महानगर
13. निम्नलिखित में से संसार का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है?
(A) लंदन
(B) न्यूयार्क
(C) पेरिस
(D) कोलकाता
14. पूँजीपति वर्ग द्वारा किस वर्ग का शोषण किया गया?
(A) कृषक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) श्रमिक वर्ग
(D) इनमें से सभी
15. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है?
(A) ग्राम
(B) कस्बा
(C) नगर
(D) महानगर
16. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई?
(A) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था
(B) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था
(C) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(D) इनमें से सभी
17. निम्नलिखित में से कौन-सा पटना का प्राचीन नाम नहीं है?
(A) पाटलीपुत्र
(B) कुसुमपुर
(C) अजीमाबाद
(D) राजगीर
18. भूमिगत रेल का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ?
(A) कोलकाता में
(B) पेरिस में
(C) लंदन में
(D) रोम में
19. सामंती व्यवस्था से भिन्न किस प्रकार की प्रवृत्ति शहरी व्यवस्था में बढ़ी?
(A) प्रगतिशील
(B) आक्रामक
(C) रूढ़िवादी
(D) शोषणकारी
20. 1810 से 1880 तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची?
(A) 20 लाख
(B) 30 लाख
(C) 40 लाख
(D) 50 लाख
Read Also:- Shahrikaran aur Shahri Jeevan Social Science History Objective Question 2025
21. लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई?
(A) 1763 में
(B) 1787 में
(C) 1863 में
(D) 1887 में
22. इंगलैंड में चार्टिस्ट आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1832 में
(B) 1838 में
(C) 1848 में
(D) 1881 में
23. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया?
(A) उद्योगपति वर्ग
(B) पूँजीपति वर्ग
(C) श्रमिक वर्ग
(D) मध्यम वर्ग
24. पाटलिपुत्र किसके समय में मगध की राजधानी बनी?
(A) अजातशत्रु
(B) उदायिन
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) अशोक
25. मेगास्थनीज ने पाटलिपुत्र की यात्रा किसके शासनकाल में की थी?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) हर्षवर्द्धन
26. पटना में गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया?
(A) 1757 में
(B) 1764 में
(C) 1786 में
(D) 1857 में
27. सिख गुरु गोबिंद सिंहजी का जन्म किस नगर में हुआ था?
(A) पटना
(B) अमृतसर
(C) लाहौर
(D) इलाहाबाद
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के इतिहास के पाठ 06 शहरीकरण एवं शहरी जीवन (Shahrikaran aur Shahri Jeevan) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !