आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिंदी का पाठ ‘बहादुर’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Bahadur Objective Questions
बहादुर |
1. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था ? (2018A)
(A) 10 रुपये
(B) 11 रुपये
(C) 12 रुपये
(D) 13 रुपये
2. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया?
(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(B) माँ की याद आने के कारण
(C) चोरी के इल्जाम के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
3. ‘बहादुर’ कहानी के कहानीकार कौन हैं? (2020A)
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अमरकांत
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) अशोक वाजपेयी
4. लेखक अमरकांत का जन्म कब हुआ था?
(A) जुलाई 1925
(B) जुलाई 1926
(C) जुलाई 1924
(D) जुलाई 1927
5. अमरकांत का जन्म किस राज्य में हुआ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
6. ‘अमरकांत’ ने सतीशचंद्र कॉलेज बलिया से इंटरमीडिएट कब किया?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1846
(D) 1845
7. अमरकांत की कौन-सी कहानी अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुई थी ?
(A) मौत का नगर
(B) देश के लोग
(C) डिप्टी कलक्टरी
(D) कुहासा
8. ‘वानर सेना’ अमरकांत की किस प्रकार की रचना है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) बाल उपन्यास
(D) जीवनी
9. बहादुर का पूरा नाम क्या था ? (2020A)
(A) वीर बहादुर
(B) दिल बहादुर
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
10. बहादुर किसके मार से भागकर लेखक के घर आया था ?
(A) पिता
(B) निर्मला
(C) माँ
(D) किशोर
Read Also:- Class 10th Bahadur Objective Questions
11. अमरकांत ने बी.ए. कब किया ?
(A) 1950 ई० में
(B) 1947 ई० में
(C) 1946 ई० में
(D) 1945 ई० में
12. ‘आकाशपक्षी’ किस विधा की रचना है ?
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) उपन्यास
(D) नाटक
13. ‘मित्र-मिलन’ के रचनाकार हैं?
(A) गुणाकर मूळे
(B) महात्मा गाँधी
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) अमरकांत
14. अमरकांत की रचना है ?
(A) बड़े भाई
(B) कुहासा
(C) नौकर की कमीज
(D) सूर्य
15. ‘बहादुर’ कहानी है-
(A) नेपाली गँवई गोरखे की
(B) उत्तर प्रदेश के ग्रामीण बालक की
(C) आदिवासी बालक की
(D) ग्रामीण बिहारी बालक की
16. कथाकार की पत्नी के नौकर को लेकर कौन आए थे? (2021A)
(A) कथाकार के भाई
(B) कथाकार के मित्र
(C) कथाका के पुत्र
(D) कथाकार के साले साहब
17. ‘बहादुर’ कहानी के कथाकार की पत्नी है:
(A) लीला
(B) निर्मला
(C) कमला
(D) विमला
18. बहादुर की माँ स्वभावतः कैसी थी ?
(A) शांत
(B) गुस्सैल
(C) स्नेही
(D) मिलनसार
19. बहादुर घर से चलते समय कितनी राशि लेकर चला था ?
(A) एक रूपये
(B) दो रुपये
(C) तीन रुपये
(D) चार रुपये
20. बहादुर स्वभावतः कैसा था ?
(A) हँसमुख एवं मेहनती
(B) क्रोधी एवं आलसी
(C) ईर्ष्यालु एवं कामचोर
(D) लड़ाकू एवं चोर
Read Also:- Bihar Board Bahadur Objective Questions
21. बहादुर को किसकी याद नहीं आती थी?
(A) माँ की
(B) बहन की
(C) भाई की
(D) पिता की
22. ‘बहादुर’ पर चोरी का इल्जाम किसने लगाया?
(A) लेखक की पत्नी
(B) लेखक
(C) लेखक का पुत्र
(D) लेखक का अतिथि
23. बहादुर के नाम से ‘दिल’ शब्द किसने उड़ा दिया ?
(A) लेखक ने
(B) लेखक के साले साहब ने
(C) निर्मला ने
(D) माँ ने
24. नेकर का अर्थ है?
(A) नौकर
(B) जोकर
(C) पैंट
(D) कमीज
25. ‘जिन्दगी और जोंक’ किसकी कहानी है ? (2021A)
(A) प्रेमचंद की
(B) सुदर्शन की
(C) महीप सिंह की
(D) अमरकांत की
26. निर्मला कौन थी? (2021A)
(A) कहानीकार की नौकरानी
(B) कहानीकार की बहन
(C) कहानीकार की पत्नी
(D) कहानीकार की मौसी
27. बहादुर कहाँ से भागकर आया था ? (2021A)
(A) पूना से
(B) इंदौर से
(C) पटना से
(D) नेपाल से
28. कहानीकार के लड़के का क्या नाम था ?
(A) किसलय
(B) काशू
(C) केशू
(D) किशोर
29. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपये खोए थे?
(A) ग्यारह रुपये
(B) पचास रुपये
(C) बीस रुपये
(D) सौ रुपये
30. बहादुर कौन था?
(A) चपरासी
(B) पहरेदार
(C) नौकर
(D) फौजी
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 7वीं के हमारी दुनिया के पाठ 01 पृथ्वी के अंदर तांक झांक (Prithvi ke andar tak jhak) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !