Bihar Board Class 9th chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम | Ameriki swatantrata sangram class 9th History Notes & Solution
BSEB Bihar Board Class 6 Social Science History Chapter 3. प्रारंभिक समाज | Prarambhik Samaj Class 6th Solutions
Bihar Board Class 7 Social Science History Ch 6 शहर, व्‍यापार एवं कारीगर | Sahar Vyapari Evam Karigar Class 7th Solutions & Notes
Bihar Board Class 10 History Chapter 7 व्यापार और भूमंडलीकरण | Social Science History Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question 2025
Bihar Board Class 7th History Chapter 4 Solution mugal emperor मुगल साम्राज्य
Bihar Board Class 9th chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम | Ameriki swatantrata sangram class 9th History Notes & Solution
BSEB Bihar Board Class 6 Social Science History Chapter 3. प्रारंभिक समाज | Prarambhik Samaj Class 6th Solutions
Bihar Board Class 7 Social Science History Ch 6 शहर, व्‍यापार एवं कारीगर | Sahar Vyapari Evam Karigar Class 7th Solutions & Notes
Bihar Board Class 10 History Chapter 7 व्यापार और भूमंडलीकरण | Social Science History Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question 2025
Bihar Board Class 7th History Chapter 4 Solution mugal emperor मुगल साम्राज्य
previous arrow
next arrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Board Class 10th Chemistry Chapter 1 Objective Questions रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण

आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं रसायन शास्त्र का पाठ ‘रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। 

Bihar Board Class 10th Chemistry Chapter 1 Objective Questions रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण

1. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

2. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं
(A) सहसंयोजी
(B) वैधुत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) इनमे से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

3. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ? [2013Α, 2015A]
(A) CaCO3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO3)2
(D) None

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

4. जल (H2O) में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है- [2011A]
(A) 1:1
(B) 2:1
(C) 3:1
(D)2:2

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

5. श्वसन किस प्रकर की अभिक्रिया है ? [2016A]
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विअपघटन अभिक्रिया
(C) उपचयन
(D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिय

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

6. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ? [2017A,2013A]
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

7. नीचे दी गई अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है ? (2015C)

2Cu+02 → 2Cuo

(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) (A) और (B) दोनों

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

8. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है? (2014C)
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

9. CuO+ H20→Cu + H20 किस प्रकार की अभिक्रिया है ? [2016A]
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

10. समीकरण CaCO3(s) → Cao(s) + CO2(g) किस प्रकार का समीकरण है? [2014A]
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

11. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है? (2019C, 2021A)
(A) CaCO3 + CaO + CO2
(B) Cao+2HCL → CaCl + H2O
(C) Fe+ CuSO4 → FeSO4 + Cu
(D) NaOH + HCl → NaCl + H20

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

12. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग (वृद्धि) कहलाता है? (2019A,2020A)
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

13. एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व ‘x’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्त्व ‘X’ का नाम बताइए। (2018C)
(A) Na
(B) Mg
(C) Cu
(D) K

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

14. Na2SO4 (aq) + BaCl2 (aq) → BaSO2(S)+2NaCl(aq) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है: (2018A)
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

15. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से कौन-सी गैस निकलती है?(2020A)
(A) O2
(B) CO2
(C) H2
(D) N2

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

16. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है: (2020A)
(A) अभिकारक
(B) उत्पादक
(C) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

17. समीकरण H2+02 → 2H20 है एक (2020A)
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) अवक्षेप अभिक्रिया
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

18. प्रकाश-संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है [2013A]
(A) जल से
(B) CO2 से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

19. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है? (2014A)
(A) O2
(B) NO2
(C) NO2 और 02
(D) NO2 और 02

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

20. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं (2013C,2021A)
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

21. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ? (2018)

ZnO+C → Zn + CO

(A) कार्बन उपचयित हो रहा है
(B) ZnO उपचयित हो रहा है
(C) कार्बन अपचयित हो रहा है
(D) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित हो रहा है

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

22. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा
(A) कम क्रियाशील है
(B) अधिक क्रियाशील है
(C) समान क्रियाशील है
(D) सभी उत्तर संभव है

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

23. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है, उन्हें
(A) संयोजन अभिक्रिया कहते हैं
(B) वियोजन अभिक्रिया कहते हैं
(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं
(D) विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

24. 2Mg + O2 → 2Mgo यह किस प्रकार का उदाहरण है?
(A) वियोजन अभिक्रिया
(B) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
(C) विस्थापन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

25. ऐसी अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं, उसे
(A) विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं
(B) संयोजन अभिक्रिया कहते हैं
(C) अपघटन अभिक्रिया कहते हैं
(D) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

26. मैग्नीशियम रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लो उत्सर्जित होता है ?
(A) लाल और चमकदार
(B) हरा चमकदार
(C) श्वेत चमकदार
(D) नीला चमकदार

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

27. धात्विक ऑक्साइड को किस प्रकार का ऑक्साइड कहा जाता है?
(A) अम्लीय ऑक्साइड
(B) उभयधर्मी ऑक्साइड
(C) पराक्साइड
(D) क्षारीय ऑक्साइड

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

28. अधात्विक ऑक्साइड को कहते हैं
(A) उभयधर्मी ऑक्साइड
(B) परॉक्साइड
(C) अम्लीय ऑक्साइड
(D) क्षारीय ऑक्साइड

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

प्रश्न 29. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है?
(A) H2
(B) CO
(C) H2S
(D) O2

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

प्रश्न 30. निम्नलिखित में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है?
(A) H2SO4
(B) O2
(C) H2S
(D) HNO3

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

प्रश्न 31. समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है।
(A) अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) अवक्षेपण

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

प्रश्न 32. अभिक्रिया, Fe2O3 + 2Al →  Al2O3 + 2Fe किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) वियोजन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) विस्थापन अभिक्रिया
(D) द्विविस्थापन अभिक्रिया

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

प्रश्न 33. अभिक्रिया, CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) रेडॉक्स अभिक्रिया
(D) उपचयन अभिक्रिया

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

प्रश्न 34. अभिक्रिया, 2PbO(s) + C(s) →  2Pb(s) + CO2(g) के लिए निम्नांकित में कौन कथन सत्य है?
(A) सीसा अपचयित हो रहा है।
(B) CO₂ उपचयित हो रहा है।
(C) लेड ऑक्साइड अपचयित एवं कार्बन उपचयित हो रहा है।
(D) इनमें कोई भी नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

प्रश्न 35. AB + CD → AD + CB अभिक्रिया का नाम बताएँ
(A) संयोजन
(B) वियोजन
(C) उभयविस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

प्रश्न 36. दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन है?
(A) भौतिक
(B) रासायनिक
(C) दोनों भौतिक और रासायनिक
(D) इनमें से कोई नही

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

प्रश्न 37. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थों को कहते हैं
(A) प्रतिफल
(B) अभिक्रिया
(C) अभिकारक
(D) इनमें सभी

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

प्रश्न 38. वे अभिक्रियाएँ जिनके घटित होने में ऊर्जा अवशोषित होती है, कहलाती हैं
(A) योगशील अभिक्रिया
(B) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(C) उपचयन अभिक्रिया
(D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

प्रश्न 39. कली चूना पर जब जल डाला जाता है, तब अभिक्रिया होती है
(A) ऊष्माक्षेपी
(B) ऊष्माशोषी
(C) विस्फोटक
(D) इनमें कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

प्रश्न 40. क्लोरोफिल और सूर्य-प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अपघटन
(B) प्रकाश-रासायनिक
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

प्रश्न 41. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ सूर्य- प्रकाश के प्रभाव से अपघटित हो जाता है?
(A) KCl
(B) HCl
(C) NaCl
(D) AgBr

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

प्रश्न 42. निम्नांकित में कौन उपचायक है?
(A) H2
(B) CO
(C) O2
(D) H2S

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

प्रश्न 43. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अवकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

JOIN NOW

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के रसायन शास्त्र के पाठ 01 रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!