आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं रसायनिक विज्ञान का पाठ ‘तत्वों का वर्गीकरण’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
तत्वों का वर्गीकरण
1. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है: (2019A)
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 18
2. सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है? (2019A)
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
3. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है (2016)
(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) अपररूप
(D) इनमें से कोई नहीं
4. नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के बीच किस प्रकार का आबंध है? [2015A]
(A) एकल आबंध
(B) द्वि-आबंध
(C) त्रि-आबंध
(D) कोई आबंध नहीं
5. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य हैं (2016A)
(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) मिश्रधातु
6. आवर्त सारण में शून्य समूह का तत्त्व है : (2015A)
(A) H
(B) He
(C) CO2
(D) CI2
7. मिथेन में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं? (2015A)
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
8. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों का वर्गीकरण का आधार है: (2013C, 2019C)
(A) परमाणु आयतन
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु द्रव्यमान
(D) परमाणु संख्या
9. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या होती हैं [2012A]
(A) 9
(B) 18
(C) 11
(D) 10
10. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है:(2012C)
(A) 2:1
(B) 1:2
(C) 1:3
(D) 3:1
11. लोहे की परमाणु संख्या है (2012A, 2021A)
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
12. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या (ऊर्ध्व स्तंभ या समूह की संख्या) होती है : (2012A, 2018A)
(A) 9
(B) 18
(C) 11
(D) 10
13. हीलियम कैसा तत्त्व है? (2011C)
(A) अक्रिय
(B) क्रियाशील
(C) सक्रिय
(D) उदासीन
14. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं? (2011A)
(A) सात
(B) आठ
(C) बारह
(D) None
15. त्रिक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(A) न्यूलैंड्स द्वारा
(B) डॉबेराइनर द्वारा
(C) मेन्डलीफ द्वारा
(D) मोज्ले द्वारा
16. आवर्त सारणी में कितने आवर्त (क्षैतिज पंक्तियाँ) होते हैं (2011C)
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4
17. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती? (2011C, 2012A, 2021A)
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
18. आवर्त सारणी में B, Si, Ge, As, Sb, Te तथा Po [2011A, 2011C, 2016A]
(A) धातु है
(B) अधातु है
(C) गैस है
(D) उपधातु है
19. अष्टक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया? (2017C, 2018A)
(A) लोथर मेयर द्वारा
(B) मेन्डलीफ द्वारा
(C) डॉबेराइनर द्वारा
(D) न्यूलैंड्स द्वारा
20. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ? (2019A)
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
21. आवर्त सारणी के समूह के तत्त्व कहलाते हैं: (2020C)
(A) सामान्य तत्त्व
(B) संक्रमण तत्त्व
(C) क्षार धातु
(D) लेन्थेनाइड्स
22. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों का गुण धर्म : (2018A, 2020A)
(A) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है
(B) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है
(C) परमाणु साइज का आवर्त फलन है
(D) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है
23. आधुनिक आवर्त सारणी में बाई से दाई ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार): (2018A)
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
24. मेंडलीफ के आवर्त सारणी में उर्ध्व स्तम्भ को क्या कहा जाता [2016A]
(A) ग्रुप (समूह)
(B) आवर्त
(C) ग्रुप और आवर्त
(D) इनमें से सभी
25. आधुनिक आवर्त सारणी में कौन-सा आवर्त अभी तक अधूरा है? (2019C)
(A) तीसरा आवर्त
(B) प्रथम आवर्त
(C) छठवाँ आवर्त
(D) सातवाँ आवर्त
26. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्नलिखित में क्या कहलाते हैं? (2020A)
(A) आवर्त
(B) समूह
(C) कोश
(D) इनमें से कोई नहीं
27. मेंडलीफ के आवर्त नियम में तत्त्व वर्गीकरण का आधार क्या है? (2021A)
(A) परमाणु त्रिज्या
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु संख्या
(D) परमाणु द्रव्यमान
28. निम्नलिखित में कौन अक्रिय गैस है ? (2021A)
(A) कार्बन
(B) हीलीयम
(C) चाँदी
(D) हाइड्रोजन
29. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य हैं- [2016A]
(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) मिश्रधातु
30. आवर्त में इलेक्ट्रॉन त्याग करने की प्रवृत्ति कैसी होती है?
(A) स्थिर रहती है
(B) क्रमानुसार बढ़ते जाता है
(C) क्रमानुसार घटते जाता है
(D) कभी घटता है और कभी बढ़ता है
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के रसायनिक शास्त्र के पाठ 05 तत्वों का वर्गीकरण का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !