आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिन्दी का पाठ ‘नगर’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
नगर
1. पाप्पाति किस रोग से ग्रसित थी ?
(A) मलेरिया
(B) मेनिनजाइटिस
(C) कैंसर
(D) डेंगू
2. ‘नगर’ कहानी का कहानीकार कौन हैं ?
(A) सुजाता
(B) श्री निवास
(C) सातकौड़ी होता
(D) साँवर दइया
3. ‘नगर’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) मंगम्मा
(B) पाप्पाति
(C) सीता
(D) मंगु
4. ‘नगर’ कहानी में किस नगर का वर्णन किया गया है ?
(A) मदुरै
(B) पटना
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
5. वल्लि अम्माल की पुत्री कौन थी ?
(A) सीता
(B) पाप्पाति
(C) गीता
(D) लक्ष्मी
6. ‘सुजाता’ का वास्तविक नाम क्या है ?
(A) के० रंगराजन
(B) एस० रंगराजन
(C) जी० रंगराजन
(D) आर० रंगराजन
7. सुजाता का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) मद्रास
(D) हैदराबाद
8. सुजाता की लगभग कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है ?
(A) बीस से अधिक
(B) पच्चीस से अधिक
(C) तीस से अधिक
(D) पंद्रह से अधिक
9. ‘नगर’ कहानी किस रचना से संकलित है ?
(A) आधुनिक तमिल कहानियाँ
(B) समकालीन भारतीय साहित्य
(C) माँ
(D) इनमें से कोई नहीं
10. के० ए० जमुना द्वारा अनूदित रचना है
(A) माँ
(B) ढहते विश्वास
(C) नगर
(D) दही वाली मंगम्मा
11. पाप्पाति कौन थी ?
(A) वल्लि अम्माल की बहन
(B) वल्लि अम्माल की भतीजी
(C) बल्लि अम्माल की पुत्री
(D) वल्लि अम्माल की पोती
12. बड़े ‘डॉक्टर साहब पाप्पाति के संदर्भ में क्या आदेश किये थे?
(A) अस्पताल से छुट्टी के
(B) अस्पताल में भर्ती करने हेतु
(C) राशि जमा करने के
(D) इनमें से कोई नहीं
13. पाप्पाति अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पायी?
(A) वल्लि अम्माल की अशिक्षा के कारण
(B) निर्धनता के कारण
(C) डॉक्टर नहीं रहने के कारण
(D) अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण
14. नगर कहानी में संदेश दिया गया है
(A) नारी को केवल घरेलू काम करना चाहिए
(B) नारियों को शिक्षित होना आवश्यक है
(C) नारियों को कोई कार्य नहीं करना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिन्दी के पाठ 04 नगर का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !