आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिन्दी का पाठ ‘स्वदेशी’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
स्वदेशी
1. ‘प्रेमधन’ जी किस राज्य के निवासी थे ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
2. कवि प्रेमधन को भारत में क्या दिखाई नहीं देता है?
(A) धन
(B) शिक्षा
(C) स्वाधीनता
(D) भारतीयता
3. ‘क्रिस्तान’ का अर्थ है
(A) मुस्लिम
(B) सिख
(C) रेगिस्तान
(D) क्रिश्चियन
4. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छंद में है?
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सोरठा
(D) छप्पय
5. ‘बिदेसी’ से कवि का क्या तात्पर्य है ?
(A) अंगरेजी
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) डेनमार्क
6. ‘प्रेमधन’ ने मुख्य रूप से किस भाषा में काव्य रचना की?
(A) ब्रज
(B) देवनागरी
(C) भोजपुरी
(D) कन्नड़
7. प्रेमधन’ जी किस युग के महत्त्वपूर्ण कवि थे?
(A) द्विवेदी युग
(B) भारतेन्दु युग
(C) भक्ति युग
(D) आधुनिक युग
8. ‘प्रेमघन’ की प्रसिद्ध नाट्यकृति कौन-सी है ?
(A) हार्दिक हर्षादर्श
(B) जीर्णजनपद
(C) बृजचन्द पंचक
(D) प्रयाग रामागमन
9. ‘प्रेमधन’ ने इनमें से किस मासिक पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) नागरी नीरद
(B) प्रयाग रामागमन
(C) आनंदकादम्बिनी
(D) आनन्द अरुणोदय
10. पराधीन भारत में चारों वर्णों में चाह थी?
(A) कलावृत्ति
(B) दासवृत्ति
(C ) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
11. ‘प्रेमघन’ की काव्य कृति है
(A) अरुणोदय
(B) हर्षादर्श
(C) जीर्ण जनपद
(D) इनमें सभी
12. कवि के अनुसार भारतीय को क्या अच्छा लगने लगा था ?
(A) विदेशी चाल-चलन
(B) विदेशी वेशभूषा
(C) विदेशी रहन-सहन
(D) इनमें सभी
13. कवि प्रेमघन समाज के किस वर्ग की आलोचना करता है?
(A) दुःख भोगी
(B) विलासिता भोगी
(C) सुविधा भोगी
(D) आलस भोगी
14. प्रेमधन ने 1874 ई० में किस समाज की स्थापना की ?
(A) आर्य समाज
(B) ब्रह्म समाज
(C) रसिक समाज
(D) इनमें कोई नहीं
15. प्रेमधनजी किन्हें अपना आदर्श मानते थे ?
(A) कबीर को
(B) तुलसीदास को
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर को
(D) भारतेन्दु हरिशचन्द्र को
16. ‘प्रेमघन’ ने किस संस्था की स्थापना की ?
(A) विद्वत् समाज का
(B) रसिक समाज का
(C) कवि समाज का
(D) साहित्य समाज का
17. ‘प्रेमघन’ ने किस मासिक पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) आनंद काबिनी
(B) साहित्य सरिता
(C) साहित्य सागर
(D) सरस कादंबिनी
18. ‘प्रेमघन’ ने किस साप्ताहिक पत्र का संपादन किया?
(A) नागरी नीरद
(B) साहित्य नीरद
(C) साहित्य सरस
(D) नीरद नागरी
19. ‘प्रेमघन’ की रचनाएँ किस नाम से संगृहीत हैं?
(A) सर्वस्व सरिता
(B) प्रेमघन काव्य
(C) प्रेमघन सर्वस्व
(D) प्रेमघन साहित्य
20. ‘भारत सौभाग्य’ के रचनाकार हैं
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) बदरी नारायण चौधरी ‘प्रेमघर
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) भारतेन्दु हरिशचन्द्र
21 . प्रेमधन की रचना है
(A) प्रयाग रामागमन
(B) प्रयागराज
(C) प्रयाग भरत आगमन
(D) प्रयागकथा
22. ‘स्वदेशी’ पाठ के रचनाकार हैं
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) प्रेमघन
23. ‘डफाली’ का अर्थ क्या है?
(A) गानेवाला
(B) भाषाविद्
(C) बाजा बजानेवाला
(D) नर्त्तक
24. कवि प्रेमघन के अनुसार देश के नेताओं से क्या नहीं सम्हल रही है?
(A) देश
(B) समाज
(C) स्वदेशी परिधान
(D) राज-काज
25. कवि प्रेमचन ने नेताओं से क्या अपेक्षा नहीं करने की बात कही है?
(A) देश प्रबंधन
(B) समाज सेवा
(C) परमार्थ
(D) स्वाधीनता जागृति
26. ‘प्रेमधन’ किस युग के साहित्यकार थे ?
(A) द्विवेदीयुग के
(B) प्रसादयुग के
(C) भास्तेन्दुयुग के
(D) इनमें से कोई नहीं
27. ‘जीर्ण जनपद’ किसकी कृति है ?
(A) प्रेमघन की
(B) श्रीधर पाठक की
(C) रामनरेश त्रिपाठी की
(D) नागार्जुन की
28. इनमें कौन नाट्यकृति है ?
(A) मानसरोवर
(B) विपथगा
(C) मृगनयनी
(D) भारत सौभाग्य
29. ‘प्रेमधन’ ने किस समाज की रचना की ?
(A) धनी समाज
(B) कलावंत समाज
(C) रसिक समाज
(D) भक्त समाज
30. ‘प्रेमधन’ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मिर्जापुर में
(B) लखनऊ में
(C) इलाहाबाद में
(D) बनारस में
31. ‘स्वदेशी’ के कवि हैं
(A) घनानंद
(B) प्रेमघन
(C) गुणाकर मूले
(D) इनमें से कोई नहीं
32. ‘प्रेमधन’ जी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1850 ई० में
(B) 1851 ई० में
(C) 1854 ई० में
(D) 1855 ई० में
33. ‘प्रेमधन’ का निधन कब हुआ था ?
(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1922 ई० में
(D) 1923 ई० में
34. “सबै बिदेसी वस्तु नर, गति रति रीत लखात।
…………कछु न अब, भारत म दरसात।”
रिक्त स्थानों में सही विकल्प भरें
(A) राष्ट्रीयता
(B) भारतीयता
(C) मनुजता
(D) आत्मीयता
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिंदी के पाठ 04 स्वदेशी का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !