आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिन्दी का पाठ ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
नाखून क्यों बढ़ते हैं
1. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ से गद्य की कौन-सी विधा है ?
(A) कहानी
(B) कविता
(C) भाषण
(D) ललित निबंध
2. ‘अनामदास का पोथा’ साहित्य की किस विद्या की रचना है?
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) निबंध
(D) नाटक
3. हिरोशिमा कहाँ अवस्थित है ?
(A) चीन में
(B) जर्मनी में
(C) नेपाल में
(D) जापान में
4. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ निबंध में निबंधकार का कौन-सा दृष्टिकोण प्रकट होता है ?
(A) पशुवादी
(B) मानववादी
(C) देववादी
(D) दानववादी
5. ‘सिक्थक’ का अर्थ होता है
(A) साबुन
(B) महावर
(C) दर्पण
(D) मोम
6. कौन नाखून को जिलाए जा रहा है ?
(A) मनुष्य
(B) राक्षस
(C) प्रकृति
(D) पशु
7. ‘महाभारत’ क्या है ?
(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) शास्त्र
(D) पुराण
8. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं किया है ?
(A) आलोचना
(B) उपन्यास
(C) कहानी
(D) निबंध
9. ‘उत्स’ का अर्थ है
(A) ऊपर
(B) उत्सर्ग
(C) उत्सव
(D) स्रोत
10. कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?
(A) शेर
(B) बंदरियाँ
(C) भालू
(D) हाथी
11. कौन छोटे नखों को पसंद करते थे ?
(A) दाक्षिणात्य
(B) पौर्वात्य
(C) मालव
(D) मध्यदेशीय
12. महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1905 ई० में
(B) 1907 ई० में
(C) 1909 ई० में
(D) 1911 ई० में
13. महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) समस्तीपुर, बिहार
(B) बलिया, बिहार
(C) बलिया, उत्तरप्रदेश
(D) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
14. ‘देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?
(A) महादेव को
(B) विष्णु को
(C) इन्द्र को
(D) ब्रह्मा को
15. ‘नख’ किसका प्रतीक है ?
(A) मानवता का
(B) पशुता का
(C) (A) और (B) दोनों का
(D) इनमें कोई नहीं
16. ‘पृथ्वीराज रासो’ किनका सम्पादन है ?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी का
(B) मैक्समूलर का
(C) सुमित्रानन्दन पंत का
(D) नलिन विलोचन शर्मा का
17. ‘अशोक के फूल’ किनकी रचना है ?
(A) दिनकर की
(B) सुमित्रानन्दन पंत की
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) गुणाकर मूले की
18. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?
(A) 1979, दिल्ली में
(B) 1984, अजमेर में
(C) 1989, उत्तरप्रदेश में
(D) 1994, कानपुर में
19. इनमें कौन-सी रचना निबंध संग्रह है ?
(A) हिंदी साहित्य की भूमिका
(B) प्राचीन भारत के कलात्मक विनोद
(C) नाथ सिद्धों की बानियाँ
(D) चारूचंद्रलेख
20. द्विवेदीजी को ‘आलोकपर्व’ पर कौन-सा पुरस्कार मिला ?
(A) प्रेमचन्द पुरस्कार
(B) कुमारन आशान पुरस्कार
(C) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) साहित्य अकादमी पुरस्कार
21. ‘कालिदास की लालित्य योजना’ किनकी रचना है ?
(A) रामविलास शर्मा की
(B) नलिन विलोचन शर्मा की
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) अशोक वाजपेयी की
22. मनुष्य को नाखून की जरूरत कब थी ?
(A) जंगली जीवन में
(B) शिक्षित जीवन में
(C) अशिक्षित जीवन में
(D) अविकसित जीवन में
23 . असुरों के पास नहीं थे
(A) विद्याएँ
(B) शक्ति
(C) युद्ध कौशल
(D) लोहे के अस्त्र
24. ‘नखधर’ मनुष्य किसपर भरोसा करके आगे की ओर चल पड़ा है ?
(A) स्वयं पर
(B) देवताओं पर
(C) पाषाण-अस्त्र पर
(D) एटम बम पर
25. कितने वर्ष पहले का भारतवासी नाखूनों को जमके संवारता था ?
(A) एक हजार वर्ष पहले का
(B) दो हजार वर्ष पहले का
(C) पाँच सौ वर्ष पहले का
(D) दो सौ वर्ष पहले का
26. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ निबंध में लेखक ने किस बूढ़े का जिक्र किया है ?
(A) बालकृष्ण गोखले
(B) सरदार पटेल
(C) महात्मा गाँधी
(D) कृष्णचंद्र गाँधी
27. ‘दंतावलंबी’ का अर्थ है
(A) लंबे दाँतोंवाला
(B) दाँत का सहारा लेकर जीनेवाला
(C) दाँतोंवाली
(D) दाँत को धारण करनेवाला
28. समवेदना का उपयुक्त अर्थ है
(A) सामवेद
(B) दूसरे के दुख को महसूस करना
(C) समान वेदना
(D) विशेष वेदना
29. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ निबंध नई पीढ़ी में कैसा भाव जगाता है ?
(A) सांस्कृतिक आत्मगौरव
(B) स्वाधीनता
(C) देशभक्ति
(D) देवत्व
30. ‘हिन्दी साहित्य का आदिकाल’ के रचनाकार हैं
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) देवेन्द्रनाथ शर्मा
31. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के निबंधकार कौन हैं ?
(A) गुलाब राय
(B) शांति प्रिय द्विवेदी
(C) प्रतापनारायण मिश्र
(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
32. कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है?
(A) अशोक के फूल
(B) माटी की मूरतें
(C) वाणभट्ट की आत्मकथा
(D) हिन्दी साहित्य का आदिकाल
33. द्विवेदीजी ने ‘निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है?
(A) नाखून को
(B) चोर को
(C) डाकू को
(D) बदमाश को
34. ‘कामसूत्र’ किसकी रचना है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(B) पतंजलि की
(C) वात्स्यायन की
(D) रामानुजाचार्य की
35. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे?
(A) गौड़ देश
(B) कैकय
(C) वाहीक देश
(D) गांधार देश
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिन्दी के पाठ 04 नाखून क्यों बढ़ते हैं का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !