आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिन्दी का पाठ ‘धरती कब तक घूमेगी’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Dharati Kab tak Ghumegi
धरती कब तक घूमेगी
1. सीता को अपने ही घर में कैसा महसूस होता है?
(A) घुटन
(B) आनंद
(C) खुशी
(D) सुख
2. ‘धरती कब तक घूमेगी’ शीर्षक कहानी का कहानीकार कौन है?
(A) श्री निवास
(B) सुजाता
(C) साँवर दइया
(D) सातकौड़ी होता
3. सीता को कितने पुत्र थे?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
4. सीता के बड़े लड़के का नाम था?
(A) शालीग्राम
(B) कैलाश
(C) सर्वेश
(D) शंकर
5. अर्द्धविक्षिप्त सी अवस्था किसकी थी?
(A) नारायण
(B) कैलाश
(C) सीता
(D) कोई नहीं
6. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) पाप्पाति
(B) मंगम्मा
(C) लक्ष्मी
(D) सीता
7. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहाँ की कहानी है ?
(A) बिहार की
(B) गुजरात की
(C) राजस्थान की
(D) उड़ीसा की
8. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी में किसकी प्रधानता दी गई है?
(A) नारी
(B) पुरुष
(C) बच्चों
(D) कोई नहीं
9. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा की रचना है?
(A) उड़िया
(B) राजस्थानी
(C) कन्नड़
(D) तमिल
10. ‘धरती कब तक घूमेगी’ के अनुवादक कौन हैं?
(A) बी० आर० नारायण
(B) के० ए० जमुना
(C) गोपाल दास नागर
(D) इनमें से कोई नहीं
11. ‘धरती कब तक घूमेगी’ संकलित हैं
(A) ‘समकालीन भारतीय साहित्य से’
(B) आधुनिक तमिल कहानियों से
(C) ‘माँ’ से
(D) इनमें से कोई नहीं
12. सीता घर छोड़कर क्यों चली गयी?
(A) भोजन नहीं मिलने के कारण
(B) 50-50 रु० देने की बात सुनकर
(C) घर अच्छा नहीं होने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिन्दी के पाठ 05 धरती कब तक घूमेगी (Dharati Kab tak Ghumegi) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !