आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 7वीं विज्ञान का पाठ ‘जल और जंगल’ का नोट्स को देखने वाले है। Bihar Board Class 7th
जल और जंगल |
👉प्रत्येक साल 22 मार्च को जल दिवस मनाया जाता है।
💠 पृथ्वी पर जल तीन अवस्था में पाए जाते है।
(i) ठोस (ii) द्रव्य (iii) गैस
👉 हमलोग जल कुआं, नलकूप, तालाब, झील, नदी आदि से प्राप्त करते है।
प्रश्न 1. भूमिगत जल किसे कहते है?
उत्तर– वर्षा का जल प्राकृतिक रूप से रिसकर मिट्टी में जाता रहता है और जमीन की निचली परत में सुरक्षित होता रहता है जिसे भूमिगत जल कहते हैं।
प्रश्न 2. भौमजल स्तर किसे कहते है?
उत्तर– भूमि के अंदर मृदा व चट्टानों का ऊपरी भाग जहाँ जल पाया जाता है, उसे भौमजल स्तर कहते है।
प्रश्न 3. भौमजल किसे कहते है?
उत्तर– भौमजल स्तर के नीचे पाए जाने वाले जल को भौम जल कहते है।
प्रश्न 4. जलभर किसे कहते है?
उत्तर– भौमजल स्तर के नीचे मृदा अथवा कठोर चट्टानों की परतों के बीच जल संचित हो जाता है इन भंडारों को जलभर कहते हैं।
👉 पश्चिम चम्पारन जिले में वाल्मीकि राष्ट्रीय अभ्यारण्य है, जो बाघ (टाइगर) के संरक्षण के लिए आरक्षित वन है।
💠 वैशाली जिले के बरेला अभ्यारण्य, मुंगरे जिले में भीमबंध अभ्यारण्य, गया जिले में गौतम बुद्ध अभ्यारण्य और रोहतास जिले में कैमूर अभ्यारण्य बिहार के प्रमुख जंगल हैं।
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 7वीं के विज्ञान के पाठ 01 ‘जल और जंगल’ का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद ! Bihar Board Class 7th