आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिंदी का पाठ ‘अक्षर ज्ञान’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Akshar Gyan
अक्षर ज्ञान |
1.‘अक्षर ज्ञान’ कविता बच्चों के किस स्तर की शिक्षण प्रक्रिया से संबंधित है ?
(A) प्रारंभिक शिक्षण प्रक्रिया
(B) मध्य शिक्षण प्रक्रिया
(C) माध्यमिक शिक्षण प्रक्रिया
(D) उच्च माध्यमिक शिक्षण प्रक्रिया
2. कवयित्री अनामिका का जन्म कब हुआ ?
(A) 1961 ई० में
(B) 1962 ई० में
(C) 1963 ई० में
(D) 1965 ई० में
3. ‘अक्षर-ज्ञान’ किस कवि की रचना है ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) रेनर मारिया रिल्के
(D) अनामिका
4. बच्चा कहाँ आकर थमक जाता है ?
(A) ‘ख’ पर
(B) ‘क’ पर
(C) ‘घ’ पर
(D) ‘ङ’ पर
5. ‘अनामिका’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1915
(B) 1961
(C) 1914
(D) 1917
6. ‘अनामिका’ का जन्म कहाँ पर हुआ ?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बंगाल
7. ‘अनामिका जी’ ने पी.एच.डी. की उपाधि कहाँ से प्राप्त की ?
(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) लखनऊ
(D) उत्तर प्रदेश
8. ‘अक्षर-ज्ञान’ नामक कविता अनामिका जी के किस चर्चित श्रृंखला से ली गई है ?
(A) यामा
(B) गलत पते की चिट्ठी
(C) कवि ने कहा
(D) बीजाक्षर
9. ‘अक्षर-ज्ञान’ में खालिस बेचैनी किसकी है ?
(A) खरगोश
(B) गिलहरी
(C) कबूतर
(D) तोता
10. (ङ) में बालक (.) को क्या समझता है ?
(A) माँ
(C) बेटी
(B) बेटा
(D) पिता
Read Also:- कक्षा 10 हिन्दी गोधूलि भाग 2 | काव्य खण्ड | पाठ – 10 | अक्षर ज्ञान | Akshar Gyan| Hindi Objective Question Matric Exam 2024
11. अनवरत सीखने की कोशिश में बेटे से क्या नहीं सम्हलता है ?
(A) क
(B) ग
(C) ङ
(D) ख
12. बेटे के लिए ‘ङ’ ड क्या है ?
(A) बाप बेटा
(B) बाप-बेटी
(C) माँ-बेटी
(D) माँ-बेटा
13. अनामिका किस काल की कवयित्री हैं ?
(A) रीतिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) समकालीन
(D) आदिकाल
14. चौखटे में बेटे का क्या नहीं अँटता ?
(A) क
(B) ख
(C) ग
(D) घ
15. अनामिका किस विभाग में प्राध्यापिका हैं ? (2021A)
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) इतिहास
16. ‘गलत पते की चिट्ठी’ किनकी रचना है ?
(A) वीरेन डंगवाल की
(B) यतीन्द्र मिश्र की
(C) अज्ञेय की
(D) अनामिका की
17. ‘बीजाक्षर’ किस प्रकार की रचना है ?
(A) काव्य संकलन
(B) कहानी संकलन
(C) निबंध
(D) उपन्यास
18. ‘अक्षर ज्ञान’ कविता कहाँ से ली गई है ?
(A) गलत पते की चिट्ठी से
(B) ‘कवि ने कहा ‘ से
(C) कहती हैं औरतें से
(D) इनमें से कोई नहीं
19. कौन फुदक जाता है ?
(A) तोता
(B) खरगोश
(C) मैना
(D) कबूतर
20. ‘पंक्ति’ में कौन-सा अक्षर उतर जाता है ?
(A) अ
(B) ब
(C) ख
(D) क
Read Also:- बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी : गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 10 “अक्षर ज्ञान” Akshar Gyan ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2025
21. ‘ग’ अक्षर की समानता किससे दिखाया गया है ? (2019C)
(A) ख
(B) क
(C) घ
(D) ब
22. घड़े सा लुढ़कता हुआ किस अक्षर को कहा गया है?
(A) ड
(B) म
(C) ख
(D) ज
23. बालक किसे माँ समझता है ?
(A) गदहा से
(B) गणेश से
(C) गमले से
(D) इनमें से कोई नहीं
24. बालक को आँसू कब छलके ?
(A) पिटाई लगने पर
(B) खिलौने नहीं मिलने पर
(C) मिठाई नहीं मिलने पर
(D) पहली विफलता पर
25. ‘बीजाक्षर’ किसकी कृति है ?
(A) कृष्णा सोबती की
(B) अर्चना वर्मा की
(D) स्नेहलता की
(C) अनामिका की
26. ‘अक्षर – ज्ञान’ शीर्षक कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है ? (2021A)
(A) स्त्री मनोविज्ञान
(B) बाल मनोविज्ञान
(C) वृद्ध मनोविज्ञान
(D) किशोर मनोविज्ञान
27. ‘खालिस’ शब्द है
(A) ग्रीक
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) देवनागरी
28. किसका ध्यान ‘क’ लिखते समय कबूतर पर होता है?
(A) कवयित्री
(B) अबोध बालक
(C) ज्ञानी
(D) इनमें कोई नहीं
29. कविता में ‘घ’ से किसका बोध कराया गया है ?
(A) घड़ी
(B) घमंड
(C) घंटी
(D) घड़ा
30. कवयित्री अनामिका ने इसमें से किसका संपादन किया ?
(A) कहती है औरतें
(B) गलत पते की चिट्ठी
(C) बीजाक्षर
(D) अनुष्टुप
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिंदी के पाठ 10 अक्षर ज्ञान (Akshar Gyan) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !