आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिंदी का पाठ ‘लौटकर आउँगा फिर’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Laut Kar Aaunga Fir
लौटकर आउँगा फिर |
1. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवीन्द्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है ?
(A) मनविहंगम
(B) वनलता सेन
(C) रूपसी बंग्ला
(D) झरा पालक
2. ‘लौटकर आउँगा फिर’ कविता किस कवि द्वारा भावांतरित की गई ?
(A) जीवनानंद दास
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रयाग शुक्ल
(D) कुँवर नारायण
3. “लौटकर आऊँगा फिर” किसकी कविता है ?
(A) अनामिका
(B) जीवनानंद दास
(C) वीरेन डंगवाल
(D) सुमित्रानंदन पंत
4. ‘जीवनानंद दास’ का निधन कितनी आयु में हुआ ?
(A) 45
(B) 54
(C) 55
(D) 56
5. ‘जीवनानंद दास’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1899
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1955
6. ‘वनलता सेन’ किसका काव्य संकलन है ?
(A) अज्ञेय
(B) प्रेमधन
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) जीवनानंद दास
6. जीवनानंद दास किस भाषा के रचनाकार हैं ?
(A) गुजराती
(B) हिन्दी
(C) बांग्ला
(D) संस्कृत
7. ‘झरा पालक’ किनकी रचना है ?
(A) अनामिका
(C) वीरेन डंगवाल
(B) जीवनानंद दास
(D) कुँवर नारायण
8. जीवनानंद दास की रचना है-
(A) झरा पालक
(B) बीजाक्षर
(C) छोड़ा हुआ रास्ता
(D) नदी के द्वीप
9. जीवनानंद दास के निधनोपरांत लगभग कितनी कहानियाँ प्रकाशित हई ?
(A) एक सौ
(B) पचास
(C) पचहत्तर
(D) पच्चीस
10. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता को हिन्दी में रूपान्तर कौन किये हैं ?
(A) अज्ञेय
(B) प्रयाग शुक्ल
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Read Also:- बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी : गोधूलि भाग 2(काव्यखंड) पाठ – 11 “लौटकर आऊँगा फिर” Laut Kar Aaunga Fir ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
11. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में किस फसल के खेत की चर्चा है ?
(A) गेंहूँ के
(B) जौ के
(C) धान के
(D) गुलाब के
12. कवि किसके पालने की बात करता है ? (2018C)
(A) सोने के
(B) चंदन के
(C) कुहरे के
(D) रेशम के
13. शाम की हवा के साथ किस पक्षी के उड़ने की कल्पना की गई है ?
(A) तोता
(B) बगुला
(C) चिड़ियाँ
(D) उल्लू
14. उल्लू की बोली किस पेड़ पर सुनने की बात कवि ने कही है ?
(A) कटहल
(B) कपास
(C) बरगद
(D) आम
15. घासीली जमीन पर बच्चा क्या फेंकेगा ?
(A) सरसों
(B) चावल
(C) चना
(D) मूंगफली
16. रंगीन बादलों के बीच कौन लौटते होंगे ?
(A) बगुले
(B) चिड़ियाँ
(C) सारस
(D) उल्लू
17. कवि क्या बनकर तैरते रहने की कामना करते हैं ? (2019A)
(A) बत्तख
(B) हंस
(C) मछली
(D) साँप
18. ‘सातटि तारार तिमिर’ किसकी कृति है ?
(A) राजीव सेठ
(B) जीवनानंद दास
(C) मणिका मोहिनी
(D) कुसुम अंसल
19. किसने जीवनानंद दास की बहुप्रशंसित और प्रसिद्ध कविता का हिन्दी में अनुवाद किया ?
(A) अनामिका
(B) रामधरी सिंह ‘दिनकर’
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) प्रयाग शुक्ल
20. कवि किसके आमंत्रण पर आने की बात कहता है?
(A) खेत और खलिहानों के
(B) मजदूर और किसानों के
(C) नदियों और मैदानों के
(D) पिता और पुत्र के
Read Also:- लौटकर आऊंगा फिर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 | Laut Kar Aaunga Fir Objective Question Answer |
21. कवि अगले जन्म में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है ? (2019C)
(A) कौआ, मोर, उल्लू, सारस
(B) कौआ, हंस, उल्लू, सारस
(C) कौआ हंस, कोयल, मोर
(D) कौआ, हंस, उल्लू, बाज
22. कवि किसके बीच अंधरे में होने की बात करता है ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(D) सारस
(C) चना
23. ‘रूपसा’ क्या है ?
(A) बंगाल की नदी
(B) बंगाल की एक सुन्दर स्त्री
(C) बंगाल का मंदिर
(D) बंगाल का चौराहा
24. जीवनानंद दास का काव्य संकलन है?
(A) महा पृथिवी
(B) झरा पालक
(C) मन विहंगम
(D) इनमें से सभी
25. लड़के की नाव कैसी है ?
(A) बड़ी
(B) छोटी
(C) पुरानी
(D) नयी
26. इस नश्वर जीवन के बाद ‘जीवनानंद दास कहाँ की धरती पर आने की लालसा प्रकट की है ?
(A) बिहार
(B) बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा
27. कवि ‘जीवनानंद दास’ ने ‘लौटकर आऊँगा फिर’ में किसके गंदे पानी का जिक्र किया है ?
(A) गंगा
(B) सोन
(C) रूपसा
(D) कोशी
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिंदी के पाठ 11 लौटकर आउँगा फिर (Laut Kar Aaunga Fir) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !