आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिंदी का पाठ ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Mere Bina Tum Prabhu
मेरे बिना तुम प्रभु |
1. ‘दूर चट्टानों की ठंडी गोद में’ किस कवि की पंक्ति है ?
(A) जीवनानंद दास की
(B) अनामिका की
(C) सुमित्रानंदन पंत की
(D) रेनर मारिया रिल्के की
2. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ किस भाषा से अनुवादित है?
(A) अंग्रेजी
(B) जर्मन
(C) रूसी
(D) फ्रांसीसी
3. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ किस कवि की रचना है ?
(A) जीवनानंद दास
(B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) रेनर मारिया रिल्के
(D) वीरेन डंगवाल
4. रेनर मारिया रिल्के किस देश के कवि हैं ?
(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) जापान
5. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1899
(B) 1875
(C) 1961
(D) 1947
6. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहाँ हुआ था ? (2019A)
(A) जर्मनी में प्राग
(B) आस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) जर्मनी में डेसाउ
7. रिल्के के पिता का नाम क्या था ?
(A) विल्हेल्म मूलर
(B) गंगादत्त पंत
(C) परमानंद वाजपेयी
(D) जोसेफ रिल्के
8. रेनर मारिया रिल्के की माता का नाम क्या था ?
(A) रत्नावती
(B) निर्मला
(C) सोफिया
(D) तृप्ता
9. रेनर मारिया रिल्के ने किस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की ?
(A) इलाहाबाद
(B) प्राग और म्यूनिख
(C) लिपजिंग
(D) आगरा
10. रेनर मारिया रिल्के की काव्य शैली कैसी है ?
(A) गद्यात्मक
(B) रचनात्मक
(C) पद्यात्मक
(D) गीतात्मक
Read Also:- बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी : गोधूलि भाग 2(काव्यखंड) पाठ – 12 “मेरे बिना तुम प्रभु” Mere Bina Tum Prabhu ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
11. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ कविता किनके द्वारा हिन्दी में रूपांतरित है? (2019C)
(A) दिनकर
(B) निराला
(C) धर्मवीर भारती
(D) प्रयाग शुक्ल
12. कवि क्या सूखने की बात कहता है ?
(A) पानी
(B) नदी
(C) कपड़ा
(D) मदिरा
13. ‘द नोटबुक ऑफ माल्टे लॉरिड्स ब्रिज’ किसका उपन्यास है ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) भीमराव अम्बेदकर
(C) रेनर मारिया रिल्के
(D) नलिन विलोचन शर्मा
14. कौन अपना अर्थ खो बैठेगा ?
(A) भगवान
(B) भक्त
(C) मानव
(D) दानव
15. किसके बिना प्रभु गृहहीन होंगे ?
(A) पूजा के बिना
(B) मंत्रोच्चारण के बिना
(C) दास के बिना
(D) अवतार के बिना
16. ‘प्रभु के पादुका’ की संज्ञा किसे दी गई है ?
(A) खड़ाऊँ को
(B) पद-चिह्न को
(C) दास को
(D) इनमें से कोई नहीं
17. लहुलुहान कौन भटकेंगे ?
(A) भक्त
(B) भगवान
(C) दानव
(D) भगवान के पैर
18. किसका शानदार लबादा गिर जाएगा ?
(A) प्रभु का
(B) राजा का
(C) देवता का
(D) भक्त का
19. कपोल का अर्थ है?
(A) सिर
(B) ललाट
(C) गाल
(D) चेहरा
20. निर्वासित का अर्थ है? (2019C)
(A) प्रवास
(C) बेघर
(B) आवास
(D) घर
Read Also:- कक्षा 10 हिन्दी गोधूलि भाग 2| काव्य खण्ड | पाठ -12 | मेरे बिना तुम प्रभु | Mere Bina Tum Prabhu | OBJECTIVE QUESTION MATRIC EXAM 2024
21. रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं ?
(A) जर्मन
(B) फ्रेंच
(C) स्पेनिश
(D) ग्रीक
22. पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता किस भाव की है ?
(A) शृंगार
(B) वीर
(C) भक्ति
(D) अद्भुत
23. भगवान की कृपादृष्टि कहाँ विश्राम करती थी?
(A) कवि के भाल पर
(B) कवि के ओठों पर
(C) कवि के नयनों पर
(D) कवि के कपोलों पर
24. कवि किसके स्वादहीन होने की बात करता है?
(A) फल
(B) दूध
(C) मिठाई
(D) मदिरा
25. भक्त रिल्के प्रभु ( ईश्वर ) से क्या कहता है ?
(A) प्रश्न
(B) सजदा
(C) प्रार्थना
(D) इनमें से सभी
26. रिल्के की कहानी संग्रह है?
(A) इफ एण्ड साँग्स
(B) टेल्स ऑफ आलमाइटी
(C) लॉरेंस सेक्रिफाइस
(D) एडवेंट
27. रिल्के की कविता ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ है? (2020A)
(A) भावात्मक रहस्यवाद
(B) भक्ति भावात्मक
(C) हास्यात्मक
(D) इनमें से सभी
28 . किसके बिना प्रभु गृहहीन होंगे ?
(A) पूजा के बिना
(B) मंत्रोच्चारण के बिना
(C) दास के बिना
(D) अवतार के बिना
29 . ‘द नोटबुक ऑफ माल्टे लॉरिड्स ब्रिज’ किसका उपन्यास है ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) भीमराव अम्बेदकर
(C) रेनर मारिया रिल्के
(D) नलिन विलोचन शर्मा
30. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1899
(B) 1875
(C) 1961
(D) 1947
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिंदी के पाठ 12 मेरे बिना तुम प्रभु ( Mere Bina Tum Prabhu ) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !