आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘जीव जनन कैसे करते हैं’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Bseb Class 10th Science
जीव जनन कैसे करते हैं
1. मनुष्य के युग्मक में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है ? (2016A)
(A) 23
(B) 46
(C) 22
(D) 47
2. परागकोश में होते हैं (NCERT, 2012A, 2012C, 2016A, 2017A)
(A) बाह्य दल
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकणें
3. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है
(A) पोदीने में
(B) हल्दी में
(C) अदरक में
(D) सभी में
4. फूल का कौन-सा भाग ‘फल’ में बदलता है
(A) पुंकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) अंडाशय
(D) बीज
5. फूल में नर जनन अंग होता है (2016C)
(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
6. एकलिंगी पादप का उदाहरण है (2015C)
(A) सरसों
(B) पपीता
(C) उड़हुल
(D) मटर
7. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है ?(2011A)
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) कोई नहीं
8. पुष्प के केन्द्र में अवस्थित मादा जनननांग है ? (2011C)
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकण
(D) परागकोष
9. पौधों के मादा युग्मक को कहते हैं
(A) अंडाशय
(B) भ्रूणकोश
(C) बीजांड
(D) चैलेजा
10. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ? (2011C)
(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) हाइड्रा
(D) मछली
Read Also:- Bseb Class 10th Science
11. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ? (2011C)
(A) केचुआ
(B) कृमि
(C) हाइड्रा
(D) मछली
12. पुष्प के केन्द्र में अवस्थित मादा जननांग है (2011A)
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकण
(D) परागकोष
13. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशकीय जीव है (2011C)
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) प्रोटोजोआ
14. उभयलिंगी जीव है (2016C)
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
15. अड़हुल किस प्रकार का फूल है? (2012C)
(A) द्विलिंगी
(B) एकलिंगी
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
16. फूल में नर प्रजनन अंग होता है (2013A, 2016C)
(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
17. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है ? (2014A)
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
18. नर-युग्मक एवं मादा-युग्मक के संगलन को कहते हैं (2014C, 2015C, 2016A)
(A) निषेचन
(B) अंकुरण
(C) परागण
(D) किण्वन
19. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं?(2014C)
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18
20. परागकोश में पाया जाता है (2015C, 2018A)
(A) दलपुंज
(B) परागकण
(C) वाह्यदल
(D) कोई नहीं
Read Also:- Bseb Class 10th Science
21. अंडाणु निषेचित होता है (2016C)
(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) फेलोपियन नलिका
(D) अंडाशय
22. पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है
(A) प्रिप्यूस
(B) ग्लांस
(C) वल्व
(D) शिशन
23. एक लिंगी पुष्य के उदाहरण है ? (2016C)
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उड़हल
(D) कोई नहीं
24. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है (2016A)
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी
25. फूल का सबसे बाहरी भाग है (2015C, 2016A)
(A) पंखुड़ियाँ
(B) अंखुड़ियाँ
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर
26. शुक्राण बनता है (2013C, 2015C, 2016A)
(A) वृषण में
(B) अंडाशय में
(C) गर्भाशय में
(D) मूत्राशय में
27. हाइड़ा प्रजनन किस विधि से होता है ? (2011A)
(A) द्विखंडन
(B) मुकुलन
(C) लैंगिक जनन
(D) इनमें से कोई नहीं
28. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ? (2014A)
(A) अमीबा में
(B) योस्ट में
(C) मलेरिया परजीवी में
(D) पैरामिसीयन में
29. अण्डाण निषेचित होता है (2013A, 2016C)
(A) योनि से
(B) गर्भाशय से
(C) फेलोपियन नलिका से
(D) अण्डाशय से
30. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है ? (2014A, 2015C, 2016A)
(A) पत्तियों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) फूलों द्वारा
(D) बीज द्वारा
Read Also:- Bseb Class 10th Science
31. पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है (2016A)
(A) पत्तियों द्वारा
(B) फूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
32. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है? (NCERT, 2012C, 2016A)
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंबवाहिनी
33. अलैंगिक जनन मुकूलन द्वारा होता है (NCERT, 2011C, 2012A, 2015A)
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लैज्मोडियम
(D) लेस्मानिया
34. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं ? (2016A)
(A) कोशिका में
(B) उत्तक में
(C) केन्द्रक में
(D) सभी में
35. द्विखण्डन होता है (2013A)
(A) अमीबा में
(B) पैरामिशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
36. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है ?(2017A)
(A) शुक्राणु
(B) अंडाणु
(C) योनि
(D) फैलोपिअन नलिका
37. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है (2017A)
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लाजमोडियम
(D) मलेरिया परजीवी
38. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है? (2018C)
(A) विखंडन
(B) मुकुलन
(C) द्विखंडन
(D) सभी
39. किसी प्रजाति की समष्टि के स्थायित्व का संबंध निम्नलिखित में किस क्रिया से है?
(A) पोषण
(B) उत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) जनन
40. जीव किस प्रक्रम द्वारा अपनी संख्या में वृद्धि करते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) जनन
(B) श्वसन
(C) प्रचलन
(D) उत्तेजनशीलता
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के जीव विज्ञान के पाठ 03 जीव जनन कैसे करते हैं का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !