आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 8वीं विज्ञान का पाठ ‘विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव’ का नोट्स को देखने वाले है। vidyuth dhara ka rasayanik prabhav
विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव |
प्रश्न 1.विद्युत धारा किसे कहते है?
उत्तर– किसी चालक में आवेश प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते है।
👉 विद्युत धारा का SI मात्रक एम्पियर होता है, और इसे A से सूचित करते है।
विद्युत धारा = आवेश / समय
प्रश्न 2.चालक (सुचालक) किसे कहते है?
उत्तर– वैसा पदार्थ जिनसे विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित हो जाती है, उसे चालक कहते हैं।
जैसे– तांबा, चांदी, पानी, एल्यूमिनियम
प्रश्न 3.अचालक (कुचालक) किसे कहते है?
उत्तर– वैसा पदार्थ जिनसे विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित नहीं होती है, उसे अचालक कहते हैं। जैसे– लकड़ी, मिट्टी, प्लास्टिक, आसुत जल
प्रश्न 4.अर्द्ध चालक किसे कहते है?
उत्तर– वैसा पदार्थ जिनसे विद्युत धारा थोड़ा-थोड़ा प्रवाहित होता है, उसे अर्द्ध चालक कहते हैं।
जैसे– सिलिकॉन, जर्मेनियम
⪼ बैटरी सेलों का समूह होता है।
प्रश्न 5.अल्प चालक किसे कहते है?
उत्तर– जिन पदार्थों से होकर विद्युत धारा अल्प (कम) मात्रा में प्रवाहित होते है, उसे अल्प चालक कहते हैं।
➣ हैण्डपम्प, कुआँ, तालाब, नदी आदि जगहों के पानी में लवण (नमक) पाया जाता है, जिसके कारण इस पानी में विद्युत धारा प्रवाहित होता है। जबकि आसुत जल में लवण नहीं होते है, जिसके कारण इससे विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होता है।
Read Also:- BSEB Class 8th Science Chapter 10 vidyuth dhara ka rasayanik prabhav
⪼ सर्वप्रथम 1800 ई. में ब्रिटिश रासायनज्ञ विलियम निकलसन ने यह दर्शाया कि यदि इलेक्ट्रोड जल में दूबे हों और उनके द्वारा विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित की जाय तो हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के बुलबुले उत्पन्न होते हैं। ऑक्सीजन घन टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड पर और हाइड्रोजन ऋण टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड पर बनते हैं।
👉 1807 ई. में सर हेम्फ्री डेवी ने पोटाश (शोरा) से विद्युत धारा गुजारा, विद्युत धारा गुजारने के कारण पोटाश गर्म होकर पिघल गया। जिसे डेवी ने पोटेशियम नाम रखा। इसके अलावा डेवी ने सोडियम, कैल्शियम, स्टाशियम, मैग्नेशियम और बेरियन का खोज किया।
प्रश्न 6. विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव किसे कहते है?
उत्तर– किसी चालक द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर रासायनिक अभिक्रियाएँ होती है, जिसे विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव कहते है।
प्रश्न 7. विद्युत लेपन किसे कहते है?
उत्तर– विद्युत धारा द्वारा किसी पदार्थ पर वांधित धातु की परत चढ़ाने (निक्षेपित) की प्रक्रिया को विद्युत लेपन कहते हैं।
⪼ विद्युत लेपन विधि के द्वारा लोहे पर क्रोमियम की परत चढ़ाकर कार के कुछ पुर्जे, नल, बर्नर, साइकिल की हैंडल आदि को चमकदार बना सकते है। क्रोमियम महंगी धातु है।
➣ आभूषण बनाने में सस्ती धातुओं के आभूषण बनाकर उस पर सोने तथा चांदी का विद्युत लेपन किया जाता है।
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 8वीं विज्ञान के पाठ 10 विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव (vidyuth dhara ka rasayanik prabhav) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !