आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिंदी का पाठ ‘जनतंत्र का जन्म’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। jantantra ka janm
जनतंत्र का जन्म |
1. दिनकर जी को किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिली है ?
(A) रश्मिरथी
(B) संस्कृति के चार अध्याय
(C) उर्वशी
(D) रेणुका
2. मिट्टी की अबोध मूरतें कौन हैं ? (2018A)
(A) नेता
(B) जनता
(C) अधिकारी
(D) मंत्री
3. ‘जनतंत्र का जन्म’ के कवि कौन हैं ? (2020A)
(A) कुँवर नारायण
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) प्रेमधन
(D) सुमित्रानंदन पंत
4. जनतंत्र में, कवि के अनुसार राजदण्ड क्या होंगे?
(A) ढाल और तलवार
(B) फूल और भौंरे
(C) फावड़े और हल
(D) बाघ और भालू
5. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं ?
(A) नेता
(B) शिक्षक
(C) किसान-मजदूर
(D) मंत्री
6. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ किस गाँव के निवासी थे?
(A) मोकामा
(B) बक्सर
(C) मुजफ्फरपुर
(D) सिमरिया
7. दिनकरजी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 20 सितंबर, 1908 को
(B) 21 सितंबर, 1908 को
(C) 22 सितंबर, 1908 को
(D) 23 सितंबर, 1908 को
8. दिनकरजी के पिता थे?
(A) प्रभाकर सिंह
(B) सूर्यदेव सिंह
(C) रवि सिंह
(D) दिनेश सिंह
9. ‘दिनकरजी’ किस युग के प्रमुख कवि थे ?
(A) भारतेन्दु युग के
(B) छायावाद युग के
(C) उत्तर छायावाद युग के
(D) इनमें से कोई नहीं
10. दिनकर जी मैट्रिक पास कब किये थे ?
(A) 1927 ई० में
(B) 1928 ई० में
(D) 1930 ई० में
(C) 1929 ई० में
Read Also:- कक्षा 10 हिन्दी गोधूलि भाग 2 | काव्य खण्ड | पाठ -6 | jantantra ka janm | जनतंत्र का जन्म | Hindi Objective Question Matric Exam 2024
11. ‘दिनकरजी’ ने बी. ए. ऑनर्स कब किया था ?
(A) 1930 ई० में
(B) 1931 ई० में
(C) 1932 ई० में
(D) 1933 ई० में
12. ‘दिनकर’ जी किस हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक रहे ?
(A) मोकामा घाट रेलवे हाईस्कूल
(B) एच० ई० स्कूल, बरबीघा
(C) सर गणेश दत्त उ. मा. वि. पटना
(D) पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल, पटना
13. ‘रसवंती’ के रचनाकार हैं?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) अज्ञेय
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
14. दिनकर जी की रचना है :
(A) उर्वशी
(C) ग्राम्या
(B) साकेत
(D) गुंजन
15. दिनकरजी को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर दिया गया ? (2018A, 2020A)
(A) उर्वशी
(B) कुरुक्षेत्र
(C) अर्द्धनारीश्वर
(D) मिट्टी की ओर
16. ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता में कवि ने किसे शक्तिशाली कहा है ?
(A) जनता को
(B) राजा को
(C) देवता को
(D) राक्षस को
17. ‘गवाक्ष’ का अर्थ है?
(A) गौ की सींग
(B) गौ की आँखें
(C) बड़ी खिड़की
(D) इनमें से कोई नहीं
18. ‘उर्वशी’ किसकी कृति है ?
(A) निराला की
(B) दिनकर की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रानंदन पंत की
19. दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?
(A) समधेनी पर
(B) संस्कृति के चार अध्याय पर
(C) उर्वशी पर
(D) द्वंद्वगीत पर
20. दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति (कुलपति) बनाये गये थे ?
(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय
(C) भागलपुर विश्वविद्यालय
(D) मगध विश्वविद्यालय
Read Also:- Bihar Board Class 10 Hindi poetry Chapter 6 jantantra ka janm | जनतंत्र का जन्म | गोधुली (हिन्दी काव्य खंड ) Hindi Objective Question 2025
21. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ के लिए ‘दिनकर’ जी को कौन-सा पुरस्कार मिल चुका है ?
(A) ज्ञान पीठ
(B) पद्म विभूषण
(C) पद्म श्री
(D) साहित्य अकादमी
22. दिनकर ने ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में ‘दुधमुंही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?
(A) अपनी बेटी के लिए
(B) समाज के किसी बालिका के लिए
(C) जनता के लिए
(D) पड़ोस की बच्ची के लिए
23. ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में कवि ने किसे देवता कहा है ?
(A) राम
(B) कृष्ण
(C) बुद्ध
(D) किसान-मजदूर
24. दिनकर की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी ?
(A) घर से
(B) पिताजी से
(C) गाँव के आसपास से
(D) जिला स्कूल से
25. ‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?
(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) हुंकार
(D) हारे को हरिनाम
26. ‘बीजाक्षर’ किसकी कृति है ?
(A) कृष्णा सोबती की
(B) अर्चना वर्मा की
(C) अनामिका की
(D) स्नेहलता की
27. ‘दिनकर’ की प्रमुख काव्य कृति है?
(A) रेणुका
(B) रसवंती
(C) कुरुक्षेत्र
(D) इनमें से सभी
28. ‘दिनकर’ की गद्य-कृति है?
(A) अर्द्धनारीश्वर
(B) दिनकर की डायरी
(C) वट पीपल
(D) इनमें से सभी
29. ‘दिनकर’ ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की ?
(A) इंटरमीडिएट
(B) बी. ए. ऑनर्स
(C) एम. ए. ऑनर्स
(D) पी. एच. डी.
30. किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है ?
(A) राजतंत्र को
(B) सामंतवाद को
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिंदी के पाठ 06 जनतंत्र का जन्म (jantantra ka janm) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !