आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं भौतिक विज्ञान का पाठ ‘ऊर्जा के स्रोत’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
ऊर्जा के स्रोत
1. निम्नलिखित में से कौन बायो गैस ईंधन का स्रोत नहीं है? (2011A)
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
2. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है (2013A, M. Q., Set-II: 2016)
(A) हीलियम
(B) क्रोमियम
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
3. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है (2014A, M. Q., Set-II: 2016)
(A) नाभिकीय संलयन
(B) चन्द्रमा
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
4. सौर ऊर्जा को सीधे ही विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति है
(A) सौर ऊष्मक
(B) सौर कुकर
(C) सौर सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
5. पवन चक्की में ऊर्जा का कौन-सा रूप कार्य में स्थानान्तरित होता है ?
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) जल ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
6. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है
(A) लकड़ी
(B) कोयला
(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा
7. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है (M. Q., Set-III & IV: 2016)
(A) 0₂
(B) NH₂
(C) CO₂
(D) N₂
8. जीवाश्म ईंधन है
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) उपरोक्त सभी
9. लगभग 4 sq Im साइज के एक सौर सेल का विभवान्तर होता है
(A) 0.4 से 0.5 वोल्ट
(B) 4 से 5 वोल्ट
(C) 1 से 3 वोल्ट
(D) 3 से 4 वोल्ट
10. ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है
(A) सूर्य
(B) पेट्रोलियम
(C) कोयला
(D) प्राकृतिक गैस
11. पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पेट्रोल
(D) तीनों
12. हमारी आकाश गंगा की आकृक्ति सामने से कैसी होती है? (M. Q ., Set-V: 2016)
(A) दीर्घवृत्तीय
(B) वृत्तीय
(C) परवलीय
(D) सर्पिल
13. लकड़ी के भंजक आसवन में बचा अवशेष है
(A) कोक
(B) लकड़ी का कोयला (चारकोल)
(C) कोलतार
(D) राख
14 . प्रकाश पड़ने पर अर्धचालक की चालकता
(A) बढ़ती है
(B) में कोई अन्तर नहीं पड़ता है
(C) घटती है
(D) इनमें से कोई नहीं
15. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है (M.Q., Set-I: 2011)
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) बायोगैस
16. सौर सेल बनाने के लिए उपयोग होने वाला अर्धचालक है
(A) सिल्वर
(B) जरमेनियम
(C) लेड
(D) कॉपर
17. दो या तीन घण्टों की अवधि में बॉक्सनुमा सौर कुकर के अन्दर का ताप पहुँच जाता है
(A) 60°L से 100°L
(B) 100°L से 140°L
(C) 140°L से 180°L
(D) 180°L से 220°L
18. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ? (NCERT, 2012C)
(A) धूप वालें दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) पवनों (वायु) वाले दिन
(D) गर्म दिन
19. सौर सैलों के निर्माण के लिए उपयोग किये जाने वाला तत्त्व है
(A) कॉपर बायोगैस का
(B) टंगस्टन
(C) सल्फर
(D) सिलिकन
20. बायोगैस का मुख्य अवयव है
(A) CO₂
(B) CH4
(C) H₂
(D) H₂S
21. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है (2015C)
(A) सौर ऊर्जा
(B) कोयला
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
22. अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है
(A) पवन ऊर्जा
(B) जैव गैस
(C) लकड़ी
(D) यूरेनियम
23. किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा का परिमाण होता है
(A) 1 MeV
(B) 10 eV
(C) 200 MeV
(D) 10 KeV
24. नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने में प्रयुक्त होता है (M. Q., Set-V: 2016)
(A) लोहे का छड़
(B) स्टील का छड़
(C) कैडमियम का छड़
(D) एल्युमिनियम का छड़
25. सौर कुकर में उपयोग किया जाता है, एक
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल लेन्स
26. निम्नलिखित में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्त्रोत का उदाहरण नहीं है (NCERT, 2012A, M. Q., Set-I : 2016)
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
27. जीव द्रव्यमान ऊर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है ? (2014A)
(A) पेट्रोलियम
(B) बायोगैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
28. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम से कम कितनी होनी चाहिए ? (2014A)
(A) 15 किमी/घंटा
(B) 150 किमी/घंटा
(C) 1.5 किमी/घंटा
(D) 1500 किमी/घंटा
29. दो हलके नाभिकों के जुड़कर एक भारी नाभिक बनने की क्रिया को कहते हैं
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) इनमें कोई नहीं
30. ऊर्जा का मात्रक होता है (2017A)
(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) ताप
(D) कोई नहीं
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के भौतिक विज्ञान के पाठ 05 ऊर्जा के स्रोत (Urja ke strot) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !