आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं भौतिक विज्ञान का पाठ ‘मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Manav Netra
मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
1. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है (2014C)
(A) नीला
(B) उजला
(C) लाल
(D) काला
2. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है? (2016C)
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात
3. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है? (2013A)
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नीला
(D) पीला
4. एक स्वस्थ आँख के लिए दूर बिन्दु होता है (2014A)
(A) 25 सेमी
(B) शून्य
(C) 250 सेमी
(D) अनंत
5. इन्द्रधनुष का बनना किस परिघटना पर आधारित है? (M. Q., Set-III: 2011)
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं
6. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है (2014A)
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरादृष्टि दोष
(D) वर्णान्धता
7. किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है (2014C)
(A) वायुमंडलीय प्रभाव
(B) किंडल प्रभाव
(C) टिंडल प्रभाव
(D) क्वींटल प्रभाव
8. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिन्दु
(A) 25 सेमी० पर होता है
(B) 25 मिमी० पर होता है
(C) 25 मी० पर होता है
(D) अनंत पर होता है
9. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है (2016C)
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
10. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?(2016A)
(A) उत्तल
(B) कोई लेंस नहीं होता
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
11. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है? (M. Q., Set-III: 2016)
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
12. निम्न में से किस दृष्टि दोष में नेत्र का क्रिस्टलीय लेंस धुंधला या अपारदर्शी हो जाता है?
(A) निकट-दृष्टि
(B) मोतियाबिंद
(C) दीर्घ-दृष्टि
(D) जरा-दूरदर्शिता
13. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पमत दूरी होती है, लगभग (NCERT, 2012A,M. Q. Set-I & III: 2015)
(A) 25 m
(B) 2.5 cm
(C) 25 cm
(D) 2.5 m
14. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है? (M. Q. Set-I & IV: 2015, 2015A)
(A) काँच की सिल्ली
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
15. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव अधिक होता है?(2011A, M. Q. Set-V: 2015, 2015C, M. Q., Set-V:2016)
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैंगनी
16. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है (NCERT)
(A) पुतली द्वारा
(B) दृष्टिपटल द्वारा
(C) पक्ष्माभी द्वारा
(D) परितारिका द्वारा
17. निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से किया जाता है? (M. Q., Set-IV: 2011, 2016)
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) वाइफोकल लेंस
(D) कोई भी लेंस
18. दीर्घ-दृष्टि के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है
(A) गोलीय बेलनाकार लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समोतल लेन्स
(D) अवतल लेंस
19. 1 A⁰(एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है ? (2016C)
(A) 10-10 m
(B) 10-8 m
(C) 10-11 m
(D) इनमें से कोई नहीं
20. जग दूरदर्शिता के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है
(A) गोलीय बेलनाकार लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) द्विफोकसी लेंस
(D) अवतल लेंस
21. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं, वह है (NCERT, 2013C, 2014A, M. Q., Set-III: 2016)
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टिपटल
22. प्रिज्म से प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है? (M. Q. Set-III: 2015)
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) वर्ण विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं
23. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है? (2016C)
(A) बैंगनी
(B) हरा
(C) लाल
(D) कोई नहीं
24. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है? (2016C)
(A) कार्निया
(B) पुतली
(C) परितारिका
(D) दृष्टिपटल
25. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है (NCERT)
(A) जरा-दूरदृष्टिता
(B) समंजन
(C) निकट-दृष्टि
(D) दीर्घ-दृष्टि
26. जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है
(A) दूर-दृष्टि दोष
(B) निकट-दृष्टि दोष
(C) जरा-दृष्टि दोष
(D) वर्णाधता
27. आँख व्यवहार करता है (2017A)
(A) अवतल दर्पण की तरह
(B) उत्तल लेंस की तरह
(C) समतल दर्पण की तरह
(D) इनमें कोई नहीं
28. नेत्र-लेंस की फोकस दूरी कम हो जाने से कौन-सा दृष्टि-दोष होता है? (Β.Μ. 2018)
(A) निकट-दृष्टि दोष
(B) दूर-दृष्टि दोष
(C) जरा-दृष्टि दोष
(D) इनमें से कोई नहीं
29. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है। (Β. Μ. 2018)
(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 3
30. सामान्य नेत्र अधिकतम कितनी दूरी तक की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है। (B.M. 2018)
(A) 25 m
(B) 2.5 m
(C) 25 cm
(D) अनन्त
31. मानव नेत्र में
(A) उत्तल दर्पण होता है
(B) अवतल लेंस होता है
(C) उत्तल लेंस होता है
(D) कोई लेंस नहीं होता
32. निकट दृष्टि दोष का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?
(A) उत्तल
(B) बाइफोकल
(C) अभिसारी
(D) अपसारी
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के भौतिक विज्ञान के पाठ 02 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार (Manav Netra) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !