आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘मानव स्वास्थ्य तथा रोग’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
मानव स्वास्थ्य तथा रोग
1. क्षय रोग का संक्रमण मुख्यतः किसके द्वारा होता है?
(A) हवा के द्वारा
(B) जल के द्वारा
(C) कीटों के द्वारा
(D) सम्पर्क द्वारा
2. AIDS का कारक HIV वाइरस सर्वप्रथम किस कोशिका को नष्ट या आक्रमण करता है?
(A) T-लिम्फोसाइट को
(B) हेल्पर T-लिम्फोसा
(C) ल्यूकोसाइट्स को
(D) थ्रोम्बोलाइट को
3. कैंसर किस कारण से होता है?
(A) जीवाणु द्वारा
(B) ऑन्कोजीन्स के द्वार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
4. विडाल जाँच से किसका पता चलता है?
(A) एड्स
(B) मलेरिया
(C) तपेदिक
(D) टायफाइड
5. PCR से जाँच होती है-
(A) HIV का
(B) कैंसर का
(C) हैजा का
(D) क्षय रोग का
6. निम्न में से कौन जीवाणु/विषाणु से होने वाली बिमारी नहीं है?
(A) टायफायड
(B) कुष्ठ
(C) डिफ्थेरिया
(D) इन्फ्लुएंजा
7. ट्रीपल एंटीजेन टीका का उपयोग नहीं होता है-
(A) डिप्थेरिया के लिए
(B) पर्टयुसिस के लिए
(C) टायफायड के लिए
(D) टेटनस के लिए
8. ऐसे पदार्थ जिनके प्रति प्रतिरक्षा अनुक्रिया होती है?
(A) एलर्जन
(B) टीका
(C) एण्टीबॉडी
(D) एन्टीजन
9. अत्यधिक अल्कोहल लेने से शरीर का कौन-सा अंग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है?
(A) फेफड़ा
(B) यकृत आदमी में
(C) आमाशय
(D) स्प्लीन
10. वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टी आदमी में फाइलेरिया रोग पैदा करता है। यह किस समूह का है?
(A) प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) हेलमिन्थन
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव स्वास्थ्य तथा रोग
11. एलर्जी के कारण निकलने वाले रसायन हैं-
(A) हिस्टामिन
(B) सिरोटोनिन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
12. मनुष्य में प्लाज्मोडियम की संक्रमण अवस्था क्या होती है?
(A) स्पोरोज्वाइट
(B) मीरोज्वाइट
(C) क्रिप्टोज्वाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
13. निम्नांकित में कौन कैंसर कोशिकाएँ हैं?
(A) प्लाज्मा कोशिकाएँ
(B) हेला कोशिकाएँ
(C) मेमोरी कोशिकाएँ
(D) T-कोशिकाएँ
14. एंटीबॉडीज जो हमारे शरीर में, हैं, वे क्या हैं?
(A) स्टरॉएड
(B) लाइपोप्रोटीन
(C) ग्लाइकोप्रोटीन
(D) इनमें से सभी
15. रिट्रो विषाणु निम्नांकित किस बीमारी का रोगजनक है?
(A) सिफलिस
(B) एड्स
(C) फाइलेरिया
(D) (A) और (B) दोनों
16. अफीम किससे प्राप्त होता है?
(A) पापावर सोमनीफेरम में
(B) एरिथ्रोजाइलम कोका से
(C) कैनाबिस सटाइवा से
(D) एट्रोपा बेलाडोना से
17. सिकल कोशिका एनिमिया किस प्रकार का रोग है?
(A) लिंग संबंधित रोग
(B) ऑटोसोम संबंधित रोग
(C) कमी जनित रोग
(D) मेटाबोलिक/कार्यिक/चयापचय संबंधित रोग
18. भोज्य विषाक्तता नामक बीमारी किसके संक्रमण से होती है?
(A) इश्चेरिसिया कोलाई
(B) साल्मोनेला
(C) क्लॉस्ट्रिडियम
(D) स्यूडोमोनास
19. विषाणु संक्रमित कोशिकाएँ निम्नांकित में से कौन-सा प्रोटीन स्रावित करती है?
(A) इन्टरल्यूकिन
(B) इन्टरफेरॉन
(C) ट्यूमर नेक्रोसिस फैक्टर
(D) इनमें से सभी
20. एल्कोहल की नियमित मात्रा अचानक बन्द कर दिए जाने पर क्या होता है?
(A) विनिवर्तन संलक्षण का व्यक्त होना
(B) यकृत का कार्य बन्द हो जाना
(C) व्यक्ति का पूर्णरूपेण स्वस्थ हो जाना
(D) इनमें से सभी
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव स्वास्थ्य तथा रोग
21. इनमें से कौन स्व-प्रतिरक्षा रोग का उदाहरण है?
(A) दमा
(B) रूमेटॉयड अर्थराइटिस
(C) कैंसर
(D) इनमें से कोई नहीं
22. इनमें से कौन-सी बीमारी प्रत्युर्जक द्वारा उत्पन्न होती है?
(A) त्वचा कैंसर
(B) हे ज्वर
(C) इंटेरिक ज्वर
(D) गलगंड
23. इनमें से कौन-सा निमेटोडा तम्बाकू के पौधों की जड़ों को संक्रमित करता है ?
(A) बैसिलस थुरिजिएन्सिस
(B) क्राई IAC
(C) मेलॉयडॉजिन इन्कोग्निटा
(D) (A) एवं (B) दोनों
24. तम्बाकू के सेवन के शरीर में कौन-सा उपापचयी प परिलक्षित होता है?
(A) अधिवृक्क ग्रंथि के उद्दीपन से कैटेकोलेमीन का रक्त में स्राव
(B) व्यक्ति के रकत चाप तथा हृदय स्पन्दन की दर में एकाएक वृद्धि
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
25. इनमें से कौन-सा रोग जीवाणुओं से होता है?
(A) सिंघाड़ा
(B) नागफनी
(C) शीशम
(D) एकेशिय
26. एण्ट अमीबा इनमें से क्या है?
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
27. फाइलेरिया रोग का वाहक है?
(A) नर क्यूलेक्स मच्छर
(B) नर एनेफिलिस मच्छर
(C) मादा क्यूलेक्स मच्छर
(D) मादा एनोफिलिस मच्छर
28. मलेरिया रोग उत्पन्न होता है-
(A) नर क्यूलेक्स
(B) मादा एनोफेलीज
(C) मादा एडीस
(D) नर एनोफिलीस
29. ओंकोजीन, इनमें से किसके लिए उत्तरदायी हैं?
(A) कैंसर
(B) एड्स
(C) क्षय-रोग
(D) पोलियो
30. इनमें से कौन जीवाणु जनित रोग है?
(A) कुष्ठ रोग
(B) पाश्चर
(C) हैजा
(D) इनमें से सभी
JOIN NOW
31. रेबीज का टीका किसने खोजा था?
(A) जेनर
(B) क्षय रोग
(C) डार्विन
(D) लैमार्क
32. मिनीमाटा बीमारी किसके कारण होता है?
(A) SO₂
(B) H₂S
(C) मर्करी
(D) शीशा
33. दवा कितने प्रकार की होती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनेक
34. साल्मोनेला संबंधित है-
(A) टीबी
(B) टिटनेस
(C) पोलियो
(D) टायफॉइड
35. डेंगू बुखार का कारक है-
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) कृमि
36. निम्नलिखित में किस रोग में कीट, रोगवाहक होता है?
(A) मलेरिया
(B) टाइफाइड
(C) अतिसार
(D) कैंसर
37. BCG का टीका बच्चों को किस बीमारी के बचाव में किया जाता है?
(A) डायरिया
(B) क्षय
(C) पोलियो
(D) हैजा
38. डाइबीटीज का कारण है-
(A) आयोडीन की कमी
(B) सोडियम आयन की कमी
(C) एंजाइम की कमी
(D) हार्मोन की कमी
39. WHO का पूर्ण रूप क्या है?
(A) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन
(B) वर्ल्ड ह्यूमेन ऑर्गनाइजेशन
(C) वर्ल्ड हेल्थ ऑफिस
(D) इनमें से कोई नहीं
40. हिस्टामिन संबंधित है-
(A) उदासीनता से
(B) B-लिम्फोसाइट से
(C) एंटीबॉडी से
(D) एलर्जी से