आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘मानव जनन’ के वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Manav janan
मानव जनन
1. सटॉली कोशिका कहाँ पाए जाते हैं?
(A) यकृत
(B) अंडाशय
(C) हृदय
(D) शुक्रजनन नलिका
2. मनुष्य में गुण-सूत्र की संख्या है?
(A) 44 xx
(B) 44 xy
(C) 46 x y
(D) 46 xx
3. गैमीट निर्माण को कहते हैं-
(A) गैमीटोजेनेसिस
(B) सायकोकायनेसिस
(C) स्पोरोजेनेसिस
(D) मियोसायट
4. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है?
(A) मनुष्य में
(B) बंदर में
(C) चिपैंजी में
(D) इन सभी में
5. निम्न में से कौन नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनता है?
(A) निषत्कांड
(B) एन्टीपोडल्स
(C) सहायक कोशिका
(D) द्वितीयक केन्द्रक
6. ग्राफियन पुटक कहाँ पाया जाता है?
(A) मानव वृषण में
(B) मानव अण्डाशय में
(C) मानव यकृत
(D) मेढक के अण्डाशय में
7. किस जनन परत से रक्त तथा परिवहन तंत्र का उद्भव होता है?
(A) एक्टोडर्म
(B) मीजोडर्म
(C) एंडोडर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
8. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर एक टोपीनुमा संरचना पायी क्या कहते हैं?
(A) एक्रोसोम
(B) मेसोसोम
(C) एपीसोम
(D) स्फेरोसोम
9. गर्भाशय किससे संबंधित है?
(A) नर जननतंत्र से
(B) मादा/स्त्री जननतंत्र से
(C) पादप जननतंत्र से
(D) इन सभी से
10. इनमें से कौन-सी तकनीक पात्रे निषेचन के अंतर्गत नहीं आती है?
(A) अंत: गर्भाशय वीर्य सेचन
(B) अंत: कोशिकीय शुक्राणु निक्षे
(C) भ्रूण स्थानान्तरण
(D) अंत: गर्भाशयी युक्ति
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव जनन। Manav janan
11. एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है-
(A) 4000
(B) 400
(C) 40
(D) 365
12. सबसे अधिक तथा सबसे कम जीन वाले मानव गुणसूत्र इनमें से कौन है?
(A) गुणसूत्र 21 एवं Y
(B) गुणसूत्र 1 एवं X
( C) गुणसूत्र 1 एवं Y
(D) गुणसूत्र X एवं Y
13. निम्न में कौन द्विगुणित संरचना है? [2017C, 2017A, 2016A]
(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) युग्मनज
(D) सभी
14. एक्रोसोम इनमें से किसका संभाग है? [2017C, 2017A]
(A) मानव शुक्राणु के सिर का
(B) मानव शुक्राणु के मध्य भाग का
(C) ब्लास्टोसिस्ट का
(D) प्रारंभिक डिम्बाणुजनकोशिका का
15. द्विगुणित संरचना है-
(A) अंड
(B) युग्मनज
(C) (A) और (B) दोनों
(D) द्वितीयक केंद्रक
16. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं?
(A) इन विट्रो
(B) इन वीवो
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
17. गर्भाशय एक पहली ग्रीवा द्वारा खुलता है-
(A) योनि में
(B) जन्म नाल में
(C) अंडाशय में
(D) कहीं नहीं
18. पुरुष जनन तंत्र शरीर के ………… में अवस्थित होता है।
(A) श्रोणि क्षेत्र
(B) कवच क्षेत्र
(C) उदर क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
19. पोत पिण्ड (कॉरपस ल्यूटियम) किस हार्मोन को स्रावित करता है?
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्ट्रॉन
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
20. नर अर्मिनल कोशिका होती है-
(A) द्विगुणित
(B) अगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) इनमें से कोई नहीं
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव जनन। Manav janan
21. शिश्न का अंतिम वर्धित भाग एक ढीली त्वचा से ढ़का होता है जिसे–
(A) अग्रच्छद
(B) अधिवृषण
(C) ग्लांस पेनिस
(D) वृषण जालिकाएँ
22. कौन-सी कोशिका मानव वृषण में शुक्राणु को पोषित करता है?
(A) लिडींग कोशिका
(B) नर जर्म कोशिका
(C) अग्रपुंजक
(D) सटॉली कोशिका
23. शुक्राणुजनन की प्रक्रिया में शुक्राणु का उत्पत्ति कहाँ से होता है?
(A) शुक्रजनक नलिका
(B) शुक्राणु सहायक नलिका
(C) रक्तवाहिनियों
(D) (A) और (B) दोनों
24. संगर्भता के दूसरे माह के अंत तक भ्रूण में विकसित हो जाते है?
(A) सिर पर बाल
(B) पूर्ण रूप से सभी अंग
(C) पाद एवं अंगुलियाँ
(D) सभी प्रमुख अंग
25. गर्भावस्था के दौरान गर्भ की पहली गतिशीलता किस माह में देखा जाता है?
(A) तीसरे माह
(B) चौथे माह
(C) पांचवे माह
(D) नौवें माह
26. डिम्बवाहिनी नलिका (फलोपियन ट्यूब), गर्भाशय तथा योनि मिलकर बनाती हैं-
(A) नर सहायक नलिकाएँ
(B) स्त्री सहायक नलिकाएँ
(C) गर्भाशय ग्रीवा
(D) अंडाशय पोठिका
27. गर्भावस्था पूर्ण होने से पहले जानबूझ कर या स्वैच्छिक रूप से गर्भ के समापन को कहते हैं-
(A) बंध्याकरण
(B) चिकित्सीय संगर्भता समापन
(C) गर्भ निरोधक
(D) नलिका उच्छेदन
28. नर हार्मोंस की उत्पत्ति कहाँ से होती है?
(A) अंडाशय
(B) शुक्राणु
(C) वृषण
(D) वृक्क
29. आनुवंशिक कूट में कितने कूट होते है?
(A) 4
(B) 16
(C) 32
(D) 64
30. निम्न में से किसे कॉपर-T रोकता है?
(A) निषेचन
(B) आरोपण
(C) अण्डोत्सर्ग
(D) वीर्यपतन
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव जनन। Manav janan
31. जिबरेलिन हैं-
(A) हॉर्मोन
(B) तना में वृद्धि मन्दक
(C) वृद्धि एंजाइम
(D) इनमें से कोई नहीं
32. नर एवं मादा युग्मक (gamete) के संयोजन से बनता है?
(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) वीर्य
(D) युग्मनज
33. मादा मानव में गर्भकाल होता है—
(A) 30 दिन
(B) 90 दिन
(C) 9 माह
(D) 7 माह
34. शुक्रजनक नलिका में पाये जाने वाले पोषक कोशिकाओं को कहते हैं-
(A) सटॉली कोशिकाएँ
(B) लीडिंग कोशिका
(C) स्पर्मेटागोनियल कोशिका
(D) एपीचीलियम कोशिका
35. मानव वीर्य (semen) का pH है-
(A) 4.5–5.5
(B) 6.5–6.8
(C) 7.3–7.5
(D) 8.2–8.5
36. प्रोस्टेट ग्रंथियों से उत्पन्न होता है-
(A) हॉर्मोन
(B) एंजाइम
(C) वीर्य
(D) एक प्रकार का द्रव
37. Hysterectomy का तात्पर्य सर्जरी द्वारा विस्थापन है-
(A) योनि का
(B) अंडवाहिनी का
(C) गर्भाशय का
(D) अंडाशय का
38. मादा में Clitoris किसके समजात है?
(A) नर के Penis के समजात
(B) नर के शिश्न के समरूप
(C) Vestigeal organ
(D) प्रोस्टेट के समजात
39. निम्नलिखित में कौन-सा प्राथमिक जनन अंग है?
(A) scrotum
(B) penis
(C) वृषण
(D) प्रोस्टेट
40. दुग्ध ग्रंथि किसका रूपांतरण है?
(A) तेल ग्रंथि
(B) स्वेद् ग्रंथि
(C) काउपर्स ग्रंथि
(D) बर्थोलिस ग्रंथि
JOIN NOW
41. अंडाशय से निकलने पर मानव अंडे में निहित होते हैं-
(A) एक Y-गुणसूत्र
(B) दो X-गुणसूत्र
(C) एक X-गुणसूत्र
(D) XY-गुणसूत्र
42. एक्रोसोम का निर्माण किससे होता है?
(A) centriole
(B) गॉल्जीकाय
(C) माइटोकॉड्रिया
(D) केंद्रक
43. कौन अमर है?
(A) जनन कोशिकाएँ
(B) यकृत कोशिकाएँ
(C) वृक्क कोशिकाएँ
(D) तंत्रिका कोशिकाएँ
44. अण्ड को भेदने से पूर्व शुक्राणु की तैयारी कहलाती है-
(A) स्पर्मेशन
(B) काईशन
(C) इनसेमिनेशन
(D) कैपासिटेशन
45. कॉर्पस ल्युटियम भाग है-
(A) फुफ्फुस का
(B) अण्डाशय का
(C) अग्र मस्तिक का
(D) पश्च मस्तिष्क का
46. नर जनन तंत्र स्थित होता है-
(A) श्रोणि क्षेत्र में
(B) वक्ष क्षेत्र में
(C) पृष्ठ क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
47. किसी शुक्राणु में केंद्रकयुक्त आनुवंशिक पदार्थ किसमें पाया जाता है?
(A) एक्रोसोम
(B) सिर
(C) मध्य पीस
(D) पूँछ
48. योंक का वितरण यदि समान रूप से हो, तो ऐसे अंडे होते है-
(A) Centrolecithal
(B) Mesolecithal
(C) Macrolecithal
(D) Isolecithal
49. अण्डाशय द्वारा उत्पन्न मादा युग्मक है-
(A) शुक्राणु
(B) प्रोस्टेंट
(C) अंडाणु
(D) अंडवाहिनी