आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन
1. पुष्यासन खाया जाता है-
(A) शरीफा का
(B) सेव का
(C) नारंगी का
(D) इनमें से सभी
2. बीजचोल खाया जाता है-
(A) शरीफा का
(B) सेब का
(C) नारंगी का
(D) इनमें से सभी
3. परागभित्ति होती है-
(A) एक-स्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) बहु-स्तरीय
4. प्रत्येक जीवित पादप कोशिका से पूर्ण पौधा बन जाता है। इस गुण को कहते हैं-
(A) क्लोनिंग
(B) सोमाक्लोनल
(C) टोटीपोटेन्सी
(D) इनमें से सभी
5. वायु-परागण किसमें नहीं होता है?
(A) घास
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) सैल्विया
6. अदरख में कायिक प्रवर्धन किसके द्वारा होता है?
(A) राइजोम
(B) जड़
(C) ट्यूबर
(D) बल्ब
7. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है?
(A) एकोकार्षिक
(B) बहुभ्रूणता
(C) एंडोकार्पिक
(D) एंडोस्पर्मिक
8. पादपों में एम्फीबियन/उभयस्थानी किससे संबंधित है?
(A) शैवाल
(B) ब्रायोफाइट्स
(C) कवक
(D) टेरिडोफाइट्स
9. स्त्री दल चक्र (पुष्पों में) बना है-
(A) स्टिंगमा
(B) स्टाइल
(C) ओवरी
(D) उपरोक्त सभी से
10. वैलिसनेरिया के पुष्प हैं-
(A) वायुपरागित
(B) कीटपरागित
(C) जलपरागित
(D) जन्तुपसांगत
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन।
11. इनमें से कौन कायिक प्रवर्धक नहीं है?
(A) प्रकन्द
(B) चूषक
(C) शाखा
(D) चल बीजाणु
12. निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज का उत्पाद असंगजनन द्वारा होता है-
(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास
(B) सरसों
(C) साइट्स एवं आम
(D) इनमें से कोई नहीं
13. इनमें से कौन-सा फल कूट फल है?
(A) आम
(B) नींबू
(C) धान
(D) सेव
14. भ्रूणपोष का क्या कार्य है?
(A) भ्रूण बनाना
(B) भ्रूण को पोषण देना
(C) लिंग का निर्धारण करना
(D ) इनमें से सभी
15. अनुन्मील्य परागण वाले पौधों में निश्चित रूप से होता है?
(A) स्व-परागण
(B) पर-परागण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
16. एनाट्रॉपस बीजाण्ड होता है-
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) गोल
(D) वक्र
17. लघुबीजाणुधीन की आंतरिक पोषक भित्ति कहलाती है-
(A) एण्डोथेसियम
(B) अंतश्चोल
(C) टैपीटम
(D) मध्य परतें
18. गैमीट्स के युग्मन को कहते हैं-
(A) परागण
(B) सिनगैमी
(C) पार्थेनोजेनेसिस
(D) स्पोरोजेनेसिस
19. परागकण का बाह्यचोल बना होता है-
(A) पेक्टोसेलुलोज
(B) लिग्नोसेलुलोज
(C) स्पोरोसेलुलोज
(D) पॉलेट किट
20. भ्रूणपोष की उत्पत्ति किससे होती है?
(A) पराग नलिका से
(B) लघुबीजाणु से
(C) लघु बीजाणुधानी से
(D) गुरुबीजाणु से
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन।
21. चिड़ियों के द्वारा परागण कहलाता है-
(A) एन्टोमोफिली
(B) मिरमेकोफीली
(C) आर्निथेफिली
(D) चिरॉपटेरोफिली
22. गेहूँ में परागण किसके द्वारा होता है?
(A) वायु
(B) कीट
(C) पक्षी
(D) मनुष्य
23. बीजाण्ड विकसित होकर क्या बनाता है?
(A) फल
(B) फूल
(C) बीज
(D) बीजपत्र
24. क्रमिक विकास में योगदान है-
(A) स्व-परागण का
(B) पर-परागण
(C) कायिक प्रवर्द्धन का
(D) संकरण का
25. किससे कृत्रिम बीज का निर्माण किया जाता है?
(A) कायिक भ्रूण
(B) बहुभ्रूण
( C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
26. भ्रूणकोष की सेन्ट्रल कोशिका है-
(A) प्रारंभिक केन्द्रक
(B) द्वितीयक केन्द्रक
(C) सहायक कोशिका
(D) (A) और (B) दोनों
27. निम्न में से किस में जल परागण होता है?
(A) जलकुम्भी
(B) कमल
(C) हाइड्रिला
(D) (B) और (C) दोनों
28. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है?
(A) तरल नाइट्रोजन
(B) PEG
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) इनमें से सभी
29. ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है ?
(A) यीस्ट
(B) परामिशियम
(C) पेनिसिलियम
(D) इनमें से कोई नहीं
30. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं-
(A) आकर्षक
(B) छोटे
(C) रंगहीन
(D) (B) एवं (C) दोनों
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन।
31. Anemophily में परागण किसके द्वारा होता है?
(A) चमगादर
(B) वायु
(C) पक्षी
(D) घोंघा
32. एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है?
(A) चिड़िया
(B) चमगादड़
(C) घोंघा
(D) हवा
33. Entomophily में परागण किसके द्वारा होता है?
(A) जल
(B) कोट
(C) जानवर
(D) वायु
34. इंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है?
(A) चिड़िया
(B) चमगादड़
(C) हवा
(D) कीड़ा
35. परागकण होता है-
(A) अगुणित
(B) द्विगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) चतुर्गुणित
36. निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है?
(A) ड्रोसेरा
(B) नेपेन्थीस
(C) परागकण
(D) हाइड्रिला
37. दोहरा निषेचन में भाग लेने वाले कुल केंद्रक की संख्या होती है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
38. एक पुष्पी पादप में मादा जनन अंग इकाई को कहते हैं-
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकोष
(D) अन्य
39. निम्नलिखित में से कौन-सा नर पुष्प का भाग है?
(A) जायांग
(B) पुमंग
(C) पुंकेसर
(D) अंडाशय
40. एक पुष्पी पादप में नर जनन अंग इकाई को कहते हैं-
(A) पुकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) परागकोष
(D) परागकण
JOIN NOW
41. सेमल में किसके द्वारा परागण होता है?
(A) वायु
(B) पक्षी
(C) जल
(D) चमगादड़
42. एक प्रारूपी पुष्प में प्रायः कितने प्रकार के पुष्प पत्र होते है?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
43. इनमें से किसमें एरिल नहीं पाया जाता है?
(A) शरीफा
(B) लीची
(C) आम
(D) मिरिस्टिक
44. सत्य फल का निर्माण किससे होता है ?
(A) अंडाशय
(B) बीजाण्ड
(C) पुमंग
(D) पेटल
45. मादा पुष्प का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग है?
(A) जायांग
(B) पुमंग
(C) पुंकेसर
(D) परागकण
46 . किसी पर-परागण का विशिष्ट उदाहरण है-
(A) गेहूँ
(B) टमाटर
(C) आलू
(D) मक्का
47. बीजाण्ड के वृत्त को क्या कहते हैं?
(A) पेडीसल
(B) फ्यूनिकल
(C) केरन्कल
(D) न्यूसेलस