आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘जीव और समष्टियाँ’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है।
जीव और समष्टियाँ
1. नये प्रजातियों के निर्माण का मुख्य कारक है-
(A) प्रतियोगिता
(B) उत्परिवर्त्तन
(C) विलगन
(D) निरंतर विविधता
2. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं-
(A) हाइड्रीला
(B) ट्रापा
(C) नीलंबी
(D) बबूल
3. निम्नांकित में से कौन जलीय जंगली घास है?
(A) ट्रापा
(B) हाइड्रीला
(C) जलकुंभी
(D) (B) और (C) दोनों
4. किसी खास समय एवं स्थान में किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं?
(A) नैटेलिटी
(B) मोर्टलिटी
(C) माइग्रेटरी
(D) इन्टेग्रिटी
5. चरम समुदाय किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(A) संतुलित क्षेत्र में
(B) संक्रमण क्षेत्र में
(C) नग्न भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
6. प्रतिजैविकी प्रतिरोधी जीवाणु का प्रादुर्भाव इनमें से किसका उदाहरण है?
(A) अनुकूली विकिरण
(B) किसी समुदाय में पूर्वस्थित विभित्रता
(C) ट्रांसडक्शन
(D) अपसारी क्रम विकास
7. इनमें से कौन पौधा जलोद्भिद है?
(A) सिंघाड़ा
(B) नागफनी
(C) शीशम
(D) एकेसिया
8. जनसंख्या अधिक होने से क्या होता है?
(A) आय में कमी
(B) जमीन में कमी
(C) खनिज पदार्थ की कमी
(D) इनमें से सभी
9. किसी आबादी का स्वरूप निर्भर करता है-
(A) वितरण
(B) घनत्व
(C) जातीय रचना
(D) इनमें से सभी
10. निम्न में से कौन जनसंख्या नियंत्रण की जैविक विधि है?
(A) परजीविता
(B) प्रीडेशन
(C) बीमारी
(D) इनमें से सभी
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीव और समष्टियाँ
11. निम्नलिखित के समूह को समष्टि कहते हैं-
(A) जीव
(B) अंग
(C) तंत्र
(D) ऊतक
12. भारतवर्ष में पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम किस वर्ष पास हुआ था?
(A) 1976
(B) 1986
(C) 1966
(D) 1996
13. प्राथमिक अनुक्रमण किससे प्रारंभ होता है?
(A) लाइकेन
(B) शाक
(C) वृक्ष
(D) जन्तु
14. अखबार के कागज में कौन-सा विषैला पदार्थ होता है?
(A) Cd
(B) Pd
(C) Mg
(D) Hg
15. जैव व्यवस्था में सबसे सुस्पष्ट इकाई को क्या कहते हैं ?
(A) कोशिका
(B) ऊतक
(C) अंग
(D) जीव
16. कम तापमान पर रहने वाले जीवों को क्या कहते हैं?
(A) तनुलवणी
(B) यूरीहेलाइन
(C) तनुतापी
(D) यूरीथर्मल
17. अधिक लवण सान्द्रता वाली क्षारीय मृदा में उगने वाले पौधे होते हैं-
(A) मरुद्भिदी
(B) लवणोद्भिदी
(C) शैलोद्भिदी
(D) जलोद्भिदी
18. किसी जीव का उसके बाह्य वातावरण के अनुरूप परिमार्जन उदाहरण है-
(A) समरूपता
(B) समजातता
(C) अनुकूलन
(D) जाति निर्माण
19. पोषण के ऊतक के अन्दर निवास करने वाला परजीवी कहलाता है-
(A) एक्टोफाइट
(B) इण्डोफाइट
(C) एपीफाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
20. सूखी और खारी मिट्टी में पाए जाने वाले पौधे कहलाते हैं-
(A) मरुद्भिद
(B) जलोद्भिद
(C) हैलोफाइट
(D) हेलियोफाइट
Read Also:- कक्षा 12 जीव विज्ञान जीव और समष्टियाँ
21. कीट परागित पुष्प तथा परागकर्ता में किस प्रकार का सम्बन्ध है ?
(A) सहोपकारिता
(B) सहभोजिता
(C) सहकारिता
(D) सह-विकास
22. जल की सतह पर मुक्त प्लावी अतिसूक्ष्म जन्तु होते हैं-
(A) पादप प्लवक
(B) सहजीवी
(C) वेन्थोज
(D) जन्तु प्लवक
23. आयु संरचना का ज्यामितीय निरूपण किसकी विशिष्टता है ?
(A) जैविक समुदाय
(B) समष्टि
(C) भूदृश्य
(D) पारितंत्र
24. आबादी का प्रसरण किन पर निर्भर करता है ?
(A) आगमन पर
(B) बहिर्गमन पर
(C) स्थानांतरण पर
(D) इनमें से सभी
25. मानव साधारणतया ध्वनि तीव्रता सहन कर सकता है-
(A) 20-30 डेसीबेल
(B) 80-90 डेसीबेल
(C) 120-130 डेसीबेल
(D) 140-150 डेसीबेल
26. प्रदूषण की वृद्धि का कारण है-
(A) resarch
(B) जनसंख्या विस्फोट
(C) उद्योग एवं यातायात
(D) वर्षाजल
27. मानव जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है-
(A) साइकोलॉजी
(B) डेमोग्राफी
(C) बायोग्राफी
(D) कैलोग्राफी
28. निम्नलिखित में से कौन-सा मरुद्भिदी है ?
(A) कैपेरिस
(B) कमल
(C) चाइना रोज
(D) आलू
29. पृथ्वी की सतह के स्वरूप तथा व्यवहार से सम्बन्धित कारक है-
(A) मृदीय
(B) स्थलाकृतिक
(C) भूमिक
(D) भौगोलिक
30. कुछ दिनों के लिए जीवित रहने वाला पौधा होता है-
(A) एफिमीशल
(B) वार्षिक
(C) द्विवार्षिक
(D) बहुवार्षिक
JOIN NOW
31. आयु संरचना का रैखीय प्रदर्शन किसका लक्षण है?
(A) भूमि अपरदन
(B) परिस्थितिकी
(C) जैव समुदाय
(D) जनसंख्या
32. कौन-सा पौधा मैंग्रोव क्षेत्र में पाया जाता है ?
(A) राइजोफोरा
(B) बबूल
(C) चीड़
(D) टेक्टोना
33. मृदा परिच्छेदिका में ह्यूमस उपस्थित होती है-
(A) O स्तर में
(B) A स्तर में
(C) B स्तर में
(D) C स्तर में
34. कवक मूल उदाहरण है-
(A) अपघटक
(B) अंतःपरजीविता
(C) सहजीवी संबंध
(D) बाह्य परजीविता
35. स्थलीय जीवधारियों का जनसंख्या घनत्व किस पद में मापा जाता है?
(A) जीवधारा/मीटर
(B) जीवधारी/मीटर
(C) जीवधारी/मीटर
(D) जीवधारी/मीटर
36 . पौधे जो चट्टानों पर उगते हैं, कहलाते हैं-
(A) ऑक्सेलोफाइट
(B) लिथोफाइट
(C) ऐरियोफाइट
(D) हेलोफाइट
37. आबादी के अध्ययन में किन कारकों का ध्यान जरूरी है?
(A) निश्चित क्षेत्र या प्रकार
(B) सदस्यों की संख्या तथा प्रकार
(C) निश्चित समय
(D) इनमें सभी
38. निम्न में से किस आवास में मृदा सतह का दैनिक तापमान अत्यधिक बदलता है-
(A) झाड़ी स्थल
(B) वन
(C) रेगिस्तान
(D) घास स्थल
39. जाति की जैविक अवधारणा मुख्यतः आधारित है-
(A) जननिक विलगन पर
(B) आकारिकीय एवं प्रजनन की विधियों पर
(C) केवल प्रजनन की विधि पर
(D) केवल आकारिकी लक्षणों पर
40. समष्टि निर्धारण की जाती है-
(A) समय
(B) जीवों की संख्या, स्थान, समय तथा भोजन
(C) स्थान तथा समय
(D) जीवों की संख्या, स्थान, समय