आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6वीं हमारी दुनिया का पाठ ‘दिशाएँ’ का नोट्स को देखने वाले है। Dishayen
दिशाएँ |
➣ प्रमुख चार दिशा होते है।
(i) उत्तर
(ii) दक्षिण
(ⅲ) पूरब
(iv) पश्चिम
⪼ कुल दिशा 10 होती है।
👉 उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम, उत्तर-पूरब, दक्षिण-पूरब, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, आकाश, पाताल
भारत की चौहदी
भारत के उत्तर में हिमालय, दक्षिण में हिंद महासागर, पूरब में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में अरब सागर स्थित है।
बिहार की चौहदी
बिहार के उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखंड, पूरब में पश्चिम बंगाल और पश्चिम में उत्तर प्रदेश स्थित है।
अभ्यास
1. सही विकल्प चुनें।
(i) प्रमुख दिशाएँ कितनी होती हैं?
(क) चार
(ख) छह
(ग) तीन
(घ) बारह
(ii) कुल दिशाओं की संख्या कितनी है?
(क) 5
(ख) 7
(ग) 4
(घ) 10
(iii) बंगाल की खाड़ी भारत के किस दिशा में है?
(क) उत्तर-पश्चिम
(ख) दक्षिण-पश्चिम
(ग) उत्तर-पूर्व
(घ) दक्षिण-पूरब
2. खाली जगहों को भरें।
(i) हिमालय पर्वत भारत के उत्तर दिशा में है।
(ii) उत्तर तथा पूरब के बीच उत्तर-पूरब दिशा होती है।
(iii) अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से दक्षिण दिशा में है।
Read Also:- Bihar Board Class 6 Social Science Geography Ch 5 Dishayen
प्रश्न 1. आपके स्कूल के उत्तर दिशा में क्या है ?
उत्तर – मेरे स्कूल के उत्तर दिशा में पुराना बरगद का पेड़ है ।
प्रश्न 2. ध्रुवतारा किस दिशा में नजर आता है ?
उत्तर– ध्रुवतारा उत्तर दिशा में नजर आता है ।
प्रश्न 3. दिशासूचक यंत्र का उपयोग कर दिशा की जानकारी कैसे करते हैं ?
उत्तर – दिशासूचक यंत्र उपयोग करते समय हम पाते हैं उसकी सूइयाँ उत्तर-दक्षिण दिशा में स्थिर हो जाती है । उत्तर की ओर ‘N’ तथा दक्षिण की ओर ‘S’ लिखा रहता है । इस प्रकार उत्तर-दक्षिण दिशा का ज्ञान प्राप्त कर अन्य दिशाओं को ज्ञात कर लेते हैं ।
प्रश्न 4. आपका घर विद्यालय से किस दिशा में है?
उत्तर– मेरा घर विद्यालय के पश्चिम और दक्षिण के कोने पर है ।
प्रश्न 5. आपके मित्रों के घर विद्यालय से किन-किन दिशाओं में हैं ?
उत्तर– मेरे मित्रों के घर विद्यालय से चारों दिशाओं में हैं।
प्रश्न 6. आपके विचार से आपके गाँव को सुन्दर बनाने के लिये किस- किस परिवर्तन की जरूरत है?
उत्तर – मेरे गाँव को सुन्दर बनाने के लिए सड़क और गलियों का पक्कीकरण करने की जरूरत है। घर-घर से निकलने वाले नाली के पानी को गाँव से बाहर कहीं गढ़े में गिराया जाए। ग्राम पंचायत का भवन बनाया जाय । यदि सम्भव हो तो एक सामुदायिक भवन भी बनाया जाय । विद्यालय भवन के टूटे प्लास्टर को मरम्मत कर सफेदी करायी जाय। इन सब कामों को पूरा कर देने से गाँव निश्चित रूप से सुन्दर दिखने लगेगा ।
प्रश्न 7. इस परिवर्तन से वहाँ के मानचित्र में क्या-क्या परिवर्तन आएगा ?
उत्तर– इस परिवर्तन से वहाँ के मानचित्र में यह परिवर्तन होगा कि यह बताना आसान होगा कि किसी का घर पंचायत भवन या सामुदायिक भवन के किधर है । सड़क और गलियों को स्पष्ट दिखाया जा सकता है।
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 6वीं के हमारी दुनिया के पाठ 05 दिशाएँ (Dishayen) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !