आज के इस पोस्ट में हमलोग खेल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi
1. वेलिंगटन ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
(A) नौकादौड़
(B) हॉकी
(C) शतरंज
(D) स्नूकर
2. भारत ICC का सदस्य देश किस वर्ष बना ?
(A) 1905
(B) 1909
(C) 1926
(D) 1928
3. BCCI की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1920
(B) 1926
(C) 1928
(D) 1932
4. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सी०के० नायडु
(B) जगमोहन डालमिया
(C) कपिल देव
(D) आर० ई० ग्रांट गोवेल
5. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच का समय कितना निर्धारित है ?
(A) 40 मिनट
(B) 50 मिनट
(C) 60 मिनट
(D) 70 मिनट
6. प्रथम विश्व कप फुटबॉल के विजेता देश है ?
(A) अर्जेन्टीना
(B) उरूग्वे
(C) ब्राजील
(D) फ्रांस
7. भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब कौन है?
(A) मोहन बगान
(B) सुब्रतो क्लब
(C) जगमोहन क्लब
(D) इनमें से कोई नहीं
8. फीफा का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) लन्दन
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) ल्यूसाने
9. फुटबॉल का ‘ब्लैक पर्ल’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) रोनाल्डो को
(B) वाईचुंग भूटिया को
(C) पेले को
(D) मारडोना को
10. भारत का सबसे पुराना फुटबॉल ट्रॉफी कौन है?
(A) देवधर ट्रॉफी
(B) डुरंड कप
(C) शिमला कप
(D) सुबतों कप
Read Also:- कक्षा 12 हिन्दी ‘बातचीत’ सम्पूर्ण व्याख्या। Gk Questions in Hindi
11. बेलिंगटन कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) नौकादौड़
(B) हॉकी
(C) शतरंज
(D) स्नूकर
12. अर्जुन पुरस्कार की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1965
(B) 1962
(C) 1961
(D) 1955
13. एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन है ?
(A) ब्रायन लारा
(B) सर ब्रैडमैन
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) सईद अनवर
14. पंकज आडवाणी का संबंध किस खेल से है ?
(A) टेनिस
(B) शतरंज
(C) स्नूकर
(D) हॉकी
15. शतरंज बोर्ड में खानों की कुल संख्या कितनी होती है ?
(A) 54
(B) 64
(C) 68
(D) 72
16. अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की समय-सीमा कितनी निर्धारित है ?
(A) 40 मिनट
(B) 50 मिनट
(C) 70 मिनट
(D) 90 मिनट
17. प्रथम विश्व कप टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन कहाँ पर किया गया ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) आस्ट्रेलिया
18. एशेज’ टेस्ट श्रृंखला किन दो देशों के बीच खेली जाती है ?
(A) भारत-श्रीलंका
(B) इंग्लैण्ड-आस्ट्रेलिया
(C) ऑस्ट्रेलिया-बेस्टइंडीज
(D) भारत-इंग्लैण्ड
19. प्रथम IPL टूर्नामेन्ट किस वर्ष खेला गया ?
(A) 2004
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2010
20. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) हॉकी
Read Also:- कक्षा 12 हिन्दी ‘बातचीत’ सम्पूर्ण व्याख्या। Gk Questions in Hindi
21. ’16 फिट हिट’ पद का संबंध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) कबड्डी
22. फॉर्मूला-1 (बन) में भाग लेने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
(A) शुभाकर
(B) के० नारायण
(C) नारायण कार्तिकेयन
(D) संदीप पाण्डेय
23. ‘साल्ट लेक स्टेडियम’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई
24. अर्जुन पुरस्कार को जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी राशि दी जाती है ?
(A) 2 लाख
(B) 5 लाख
(C) 8 लाख
(D) 10 लाख
25. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया ?
(A) सचिन तेनदुलकर
(B) सौरभ गांगुली को
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) विश्वनाथन आनन्द
26. भारत में राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ पर स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) पटियाला
(D) चण्डीगढ़
27. ग्रैण्ड स्लैम विजेता प्रथम महिला खिलाड़ी है ?
(A) मॉरीन कालोनी
(B) सानिया मिर्जा
(C) दीप शिखा
(D) पंकज आडवाणी
28. पी०टी० उषा का पूरा नाम क्या है ?
(A) पल्लवुल्लाखंडी धक्केपरमबिला उषा
(B) पल्लवी टॉभी उषा
(C) पेरुनम थॉमी उषा
(D) पारो थाई उषा
29. नेशनल टेनिस एकेडमी कहाँ पर स्थित है ?
(A) पटियाला
(B) चंडीगढ़
(C) गुड़गाँव
(D) कोलकाता
30. प्रथम महिला विश्व कप क्रिकेट किस देश में खेला गया ?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) पाकिस्तान
(D) इंग्लैण्ड
JOIN NOW
31. प्रथम महिला विश्व कप क्रिकेट विजेता देश है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) श्रीलंका
(C) वेस्टइंडीज
(D) इंग्लैण्ड
32. प्रथम महिला क्रिकेट अम्पायर कौन थी ?
(A) मिताली राज
(B) अंजाली राजगोपाल
(C) शोभा डे
(D) लेडी स्टीफन
33. ‘कटिंग एज’ किसकी आत्मकथा है ?
(A) कपिल देव
(B) रवि शास्त्री
(C) शोएब अख्तर
(D) जावेद मियादाद
34. मैराथन दौड़ की दूरी कितने मील की होती है?
(A) 18 मील 250 गज
(B) 20 मील 360 गज
(C) 26 मील 385 गज
(D) 15 मील 240 गज
35. अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैण्ड
(C) कनाडा
(D) चीन
36. चाइना कप किससे संबंधित है ?
(A) जिमनास्टिक
(B) हॉकी
(C) पुटबाल
(D) वॉलीबाल
37. ग्रैण्ड स्लैम शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) कबड्डी
38. भारतीय बॉलीबॉल संघ की स्थापना किस वर्ष
की गई ?
(A) 1945
(B) 1951
(C) 1965
(D) 1975
39. राष्ट्रीय मैराथन दौड़ पहली बार 1987 में कहाँ पर आयोजित किया गया था ?
(A) नागपुर
(B) नई दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) कोलकाता
40. इंग्लैण्ड स्थित ब्लैकहीथ स्टेडियम का संबंध किस खेल से है ?
(A) रग्बी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
41. रणजी ट्रॉफी की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1930
(B) 1973
(C) 1983
(D) 1934
42. गीत सेठी का संबंध किस खेल से है ?
(A) टेनिस
(B) शतरंज
(C) बिलियडर्स
(D) हॉकी
Bahut khoob sundor knowledge hai sir 👍😍😄