आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिंदी का पाठ ‘मछली’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Machhali Class 10th Hindi
मछली |
1. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का चित्रण है ?
(A) उच्चवर्गीय परिवार
(B) निम्नवर्गीय परिवार
(C) निम्नमध्यवर्गीय परिवार
(D) मध्यवर्गीय परिवार
2. ‘मछली’ पाठ के लेखक कौन हैं ? (2021A)
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) प्रेमचंद
3. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है? (2018A, 2020A)
(A) उच्च वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) निम्न मध्य वर्ग
(D) मजदूर वर्ग
4. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था ?
(A) 5 फरवरी 1827 ई०
(B) 6 जनवरी 1937 ई०
(C) 14 नवम्बर 1867 ई०
(D) 1 जनवरी 1937 ई०
5. विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला था?
(A) 1992 ई०
(B) 1937 ई०
(C) 1940 ई०
(D) 1990 ई०
6. झोले में कितनी मछलियाँ थीं ?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) दो
(D) छह
7. संतू के घर से तीन मील दूर कौन-सी नदी थी ?
(A) मोहारा नदी
(B) गंगा नदी
(C) यमुना नदी
(D) कावेरी नदी
8. संतू क्यों उदास हो गया ?
(A) मछली के कटने से
(B) मछली के मर जाने से
(C) मछली के चोरी हो जाने से
(D) मछली के भाग जाने से
9. संतू भींगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा था ?
(A) पेड़ के नीचे
(B) मकान के नीचे
(C) झोपड़ी के नीचे
(D) इनमें से कोई नहीं
10. पिताजी किससे नाराज थे ?
(A) संतू
(B) भग्गू
(C) नरेन
(D) मछली
Read Also:- बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी मछली – Machhali Class 10th Hindi
11. मछली काटने वाला पाटा कहाँ रखा रहता था?
(A) ड्रम के पीछे
(B) टेबल के नीचे
(C) बेड के पीछे
(D) छत के ऊपर
12. कौन ठंड से काँप रहा था ?
(A) कथाकार
(B) संतू
(C) भग्गू
(D) कथाकार की बहन
13. मछली से कौन डर रहा था ?
(A) संतू
(B) भग्गू
(C) कथाकार की माँ
(D) कथाकार की बहन
14. किस मछली की आँखों में झाँकने से अपनी परछाई नहीं दिखती?
(A) जीवित मछली
(B) मृत मछली
(C) तैरती हुई मछली
(D) रोहू मछली
15. ‘मसाला’ कौन पीस रही थी ? (2019C, 2020A)
(A) लेखक की बहन
(B) लेखक की माँ
(C) लेखक की दादी
(D) लेखक की बुआ
16. किस साधन के ऊपर रखकर मछली काटी जाती थी?
(A) पत्थर के ऊपर
(B) लोहे के ऊपर
(C) पाटे के ऊपर
(D) चौकी के ऊपर
17. किसे घर में मछली या माँस बनना अच्छा नहीं लगता था ?
(A) पिताजी को
(B) भग्गू को
(C) मग्गू को
(D) माँ को
18. टने का काम किसके द्वारा किया जाता था ?
(A) पिताजी के द्वारा
(B) लेखक द्वारा
(C) पड़ोसी के द्वारा
(D) भग्गू के द्वारा
19. भग्गू कौन था?
(A) लेखक का चाचा
(B) लेखक का भाई
(C) पड़ोसी
(D) घर का नौकर
Read Also:- Bihar Board class 10th Hindi Machhali
20. घर के अंदर की तरफ से किसके जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी?
(A) भग्गू की
(B) माँ की
(C) भाई की
(D) पिताजी की
21. परिवार के नौकर का क्या नाम था ?
(A) संतू
(B) महंतू
(C) संतू
(D) दीनू
22. कहानीकार के छोटे भाई का क्या नाम है ?
(A) भग्गू
(B) जग्गू
(C) भग्गू
(D) नरेन
23. ‘घर में घुसे तो साले के हाथ-पैर तोड़कर बाहर फेंक देना’ ऐसा किसने कहा था ?
(A) भग्गू
(B) संतू
(C) माँ
(D) पिताजी
24. संतू मछली लेकर क्यों भागा ? (2021A)
(A) बेचने के लिए
(B) खाने के लिए
(C) कुँए में डालने के लिए
(D) काटने के लिए
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिंदी के पाठ 10 मछली (Machhali) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !