आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं हिंदी का पाठ ‘नौबतखाने में इबादत’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Naubatkhane me ibadat
नौबतखाने में इबादत |
1. ‘नौबतखाने में इबादत’ साहित्य की कौन-सी विधा है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) व्यक्तिचित्र
(D) साक्षात्कार
2. बिस्मल्ला खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ? (2018A,2020A)
(A) ईद
(B) बकरीद
(C) शबे बारात
(D) मुहर्रम
3. ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) अशोक वाजपेयी
(D) अमरकांत
4. बिस्मल्ला खाँ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) काशी में
(B) दिल्ली में
(C) डुमराँव में
(D) पटना में
5. ‘यतीन्द्र मिश्र’ का जन्म कब हुआ था ? (2018A)
(A) 1977
(B) 1897
(C) 1918
(D) 1919
6. ‘यतीन्द्र मिश्र’ का जन्म किस प्रदेश में हुआ ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) राजस्थान
7. ‘यतीन्द्र मिश्र’ रचनाकार के रूप में मूलतः क्या थे ?
(A) कवि
(B) लेखक
(C) चित्रकार
(D) गायक
8. ‘यतीन्द्र मिश्र’ के अब तक कितने काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं?
(A) एक
(B) तीन
(C) सात
(D) पाँच
9. यतीन्द्र मिश्र ने गायिका गिरिजा देवी के जीवन और संगीत साधना पर एक कौन-सी पुस्तक लिखी?
(A) गिरिजा
(B) देवप्रिया
(C) सुजान रस
(D) रश्मिप्रिय
10. यतीन्द्र मिश्र विमला देवी फाउंडेशन का संचालन कब से कर रहे हैं?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 1915
(D) 1917
Read Also:- Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 11 Naubatkhane me ibadat
11. यतीन्द्र मिश्र ने कहाँ से हिन्दी भाषा और साहित्य में एम.ए. किया?
(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) बक्सर
(D) उड़ीसा
12. बिस्मल्ला खाँ प्रसिद्ध थे? (2019A)
(A) सितारवादक
(B) सरोदवादक
(C) गिटारवादक
(D) शहनाईवादक
13. बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है?
(A) अस्सी घाट
(B) पंचगंगा घाट
(C) हरिश्चंद्र घाट
(D) दशाश्वमेघ घाट
14. उस्ताद बिस्मल्ला खाँ के बचपन का नाम है? (2020A, 2021A)
(A) जफरुद्दीन
(B) महामुद्दीन
(C) कमरुद्दीन
(D) शम्सुद्दीन
15. बिस्मल्ला खाँ बाल्यकाल में कितने वर्ष डुमराँव में बिताकर काशी में रहने के लिए गए ?
(A) 3-4 वर्ष
(B) 4-5 वर्ष
(C) 5-6 वर्ष
(D) 6-7 वर्ष
16. शहनाई के रीड किस तरह के पौधे से तैयार की जाती है ?
(A) कास
(B) नरकट
(C) बाँस
(D) सरी
17. शहनाई को संगीतशास्त्र के अन्तर्गत किन वाद्य यंत्रों में गिना जाता है ?
(A) शिषिर वाद्य
(B) तुषार वाद्य
(C) सुषिर वाद्य
(D) यांत्रिक वाद्य
18. फूंककर बजाए जाने वाले वाद्यों में शाह की उपाधि किसे दिया गया है? (2019A)
(A) बाँसुरी को
(B) नागस्वरम् को
(C) शंख को
(D) शहनाई को
19. ‘नौबतखाना’ का अर्थ है:
(A) नमाज पढ़ने की जगह
(B) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान
(C) दहलीज
(D) नवीन घर
20. ‘इबादत’ का अर्थ है: (2019A)
(A) उपासना
(B) गायन
(C) स्वागत
(D) अभिवादन
Read Also:- Class 10th Objective Question Chapter 11 Naubatkhane me ibadat
21. मुहर्रम की कौन-सी तारीख बिस्मिल्ला खाँ के लिए खास महत्त्व की होती थी?
(A) आठवीं
(B) नौवीं
(C) सातवीं
(D) दसवीं
22. बिस्मल्ला खाँ के परदादा का नाम था?
(A) उस्ताद सलार हुसैन
(B) अब्दुल हुसैन
(C) महताब हुसैन
(D) एकब
23. बिस्मल्ला खाँ के मामा का नाम था?
(A) रियाजुल हुसैन
(B) असगर खाँ
(C) सादिक हुसैन
(D) अफताब अली
24. रसूलनबाई थी
(A) नर्तकी
(B) गायिका
(C) कवयित्री
(D) लेखिका
25. सुलोचना कौन थी?
(A) अभिनेत्री
(B) मंत्री
(C) गायिका
(D) नर्तकी
26. ‘पक्का महाल’ क्या है? (2021A)
(A) संगीतकार का नाम
(B) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका
(C) अभिनेता का नाम
(D) लेखक का नाम
27. बिस्मल्ला खाँ का निधन कब हुआ ?
(A) 14 जुलाई 2005
(B) 27 मई 2006
(C) 18 जनवरी 2004
(D) 21 अगस्त 2006
28. कुलसुम कौन थी?
(A) लेखिका
(B) गायिका
(C) हलवाइन
(D) नर्तकी
29. बिस्मल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे ?
(A) मंदिर में
(B) मस्जिद में
(C) गुरुद्वारा में
(D) चर्च में
30. ‘शाहनेय’ की उपाधि किसे दी गई?
(A) बिस्मिल्ला खाँ को
(B) शम्सुद्दीन को
(C) सादिक हुसैन को
(D) शहनाई को
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के हिंदी के पाठ 11 नौबतखाने में इबादत (Naubatkhane me ibadat) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !