आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6वीं विज्ञान का पाठ ‘पदार्थ में परिवर्तन’ का नोट्स को देखने वाले है। Padarth Me Parivartan
पदार्थ में परिवर्तन |
प्रश्न 1. पदार्थ किसे कहते है?
उत्तर– वैसा वस्तु जिसमें कुछ भार हो, और कुछ स्थान घेरते है, उसे पदार्थ कहते है। इसे द्रव्य भी कहते है।
👉 पदार्थ तीन अवस्था (रूप) में पाई जाती है।
(i) ठोस
(ii) द्रव
(iii) गैस
प्रश्न 2. रासायनिक परिवर्तन किसे कहते है?
उत्तर– अगर कोई वस्तु में परिवर्तन होने के बाद पुन: (दुबारा) उसे उसके पुराने रूप में नहीं लाया जा सकता है, उसे रासायनिक परिवर्तन कहते हैं।
जैसे– दूध से दही जमना, दूध से पनीर बनना, कली से फूल बनना, मोमबती का जलना
प्रश्न 3. भौतिक परिवर्तन किसे कहते है?
उत्तर– अगर कोई वस्तु में परिवर्तन होने के बार पुन: (दुबारा) उसे उसके पुराने रूप में लाया जा सकता है, उसे भौतिक परिवर्तन कहते है।
जैसे– गरम पानी का ठंडा होना, जल से बर्फ बनना, बर्फ का पिघलना
👉 कपूर और नौसादर को गर्म करने पर सीधा ठोस से गैस में बदल जाता है।
सही उत्तर को चुनिए
(क) निम्न में से कौन-सा पदार्थ ठोस अवस्था से सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है?
(i) बर्फ
(ii) जल
(iii) कपूर
(iv) दूध
(ख) बिना उबले हुए अंडे का द्रव गर्मी पाकर बदल जाता है?
(i) ठोस
(ii) द्रव
(iii) गैस
(iv) इनमें से कोई नहीं
(ग) निम्न में से कौन-सा पदार्थ सामान्य रूप से पदार्थ की तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है ?
(i) जल
(ii) कपूर
(iii) नौसादर
(iv) दूध
प्रश्न 2. कपड़े से कुरता बनने के बाद क्या कंपड़े को पुनः पहले वाली अवस्था में लाया जा सकता है? इस प्रकार के परिवर्तन के तीन अन्य उदाहरण लिखिए ।
उत्तर– नहीं, कपड़े से कुरता बनने के बाद कपड़े को पुनः पहले की अवस्था में नहीं लाया जा सकता।
Read Also:- BSEB Class 6 Science Chapter 6 Padarth Me Parivartan Solutions & Notes
प्रश्न 3. रात्रि में एक सीमेंट की बोरी जो खुले मैदान में रखी हुई थी, वर्षा के कारण भींग जाती है। अगले दिन तेज धूप निकलती है। सीमेंट कड़ा हो जाता है । क्या सीमेंट को पहली जैसी स्थिति में प्राप्त कर सकते हैं ?
उत्तर– नहीं, कारण कि सीमेंट एक ऐसा पदार्थ है जो भींगने के बाद सूख जाने पर ठोस में परिवर्तित हो जाता है, लेकिन पुनः किसी प्रकार भी चूर्ण नहीं बन सकता । यदि किसी प्रकार चूर्ण बना भी दिया जाय तो वह किसी काम का नहीं रहेगा ।
प्रश्न 4. नीचे दी गयी तालिका में कुछ परिवर्तन दिए गए हैं । प्रत्येक परिवर्तन के सामने रिक्त स्थान में लिखिए कि वह परिवर्तन उत्क्रमणीय है अथवा नहीं ।
उत्तर :
प्रश्न 5. गाड़ी के पहिए में लोहे के रिम को गर्म करके पहिया में लगाया जाता है तथा ठंढा करने पर पहिया पर अच्छी तरह से बैठ जाता है तथा खुलता नहीं है। लोहे के रिम को गर्म करने तथा ठंढा करने पर उसके आकार में क्या- क्या परिवर्तन होते हैं ?
उत्तर– लोहे के रिम को गर्म करने के बाद वह कुछ फैल जाता है, जिस कारण वह पहिए में आसानी से प्रेवश कर जाता है । पुनः ठंढा पानी डालकर उसको ठंढा करने के बाद रिम अपने पूर्व के आकार में आ जाता है और पहिए पर ठीक-ठीक कसकर ‘बैठ जाता है, जिससे वह निकलने नहीं पाता । यहाँ पर यह परिवर्तन होता है कि गर्म करने पर रीम फैलता है और ठंढा करने पर सिकुड़ता है। इस परिवर्तन को उत्क्रमवीय परिवर्तन कह सकते हैं ।
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 6वीं के विज्ञान के पाठ 06 पदार्थ में परिवर्तन (Padarth Me Parivartan) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !