आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6वीं विज्ञान का पाठ ‘पेड़-पौधों की दुनिया’ का नोट्स को देखने वाले है। Ped Paudhe Ki Duniya
पेड़-पौधों की दुनिया |
👉 पौधो को तीन भागों में बाँटा गया है-
(i) शाक
(ii) झाड़ी
(iii) वृक्ष
(i) शाक किसे कहते है?
उत्तर– जिन पौधों का तना हरा और कोमल होता है, तथा कम ऊँचाई होता है, उसे शाक कहते हैं।
(ii) झाडी किसे कहते है?
उत्तर– जिन पौधों में शाखाएँ तने के आधार से अधिक संख्या में निकलती है और जिनका तना पतला और मजबूत होता है, उसे झाड़ी कहते है।
(iii) वृक्ष किसे कहते है?
उत्तर– जिन पौधों का तना सख्त (मजबूत), भूरी छालवाला और मोटा होता है और जिनकी शाखाएँ तने के ऊपरी भाग से निकलता है, उसे वृक्ष कहते हैं।
प्रश्न 1. एकल पत्ती किसे कहते है?
उत्तर– किसी पौधे की डाली पर एक जगह से एक ही पत्ती निकलती है, ऐसी पत्ति को एकल पत्ती कहते हैं।
प्रश्न 2. जोड़ीदार जमावट किसे कहते है?
उत्तर– किसी पौधे की पत्तियों जोड़ी में एक-दूसरे के विपरीत दिशा में निकलती है, ऐसी जमावट को जोड़ीदार जमावट कहते है।
प्रश्न 3. गुच्छेदार जमावट किसे कहते है?
उत्तर– वैसा पौधा जिनमें एक ही जगह से कई सारी पत्तियाँ गुच्छे के रूप में निकलती है, जिसे गुच्छेदार जमावट कहते हैं।
👉 जड़ दो प्रकार के होते है-
(i) मूसला जड़ किसे कहते है?
उत्तर– जिस जड़ में एक मुख्य जड़ हो और उनमें से कई सहायक जड़े निकलती है, उसे मूसला जड़ कहते हैं।
(ii) रेशेदार जड़ किसे कहते है?
उत्तर– जिस जड़ में कोई मुख्य जड़ नहीं है, बल्कि सभी जुड़े एक ही स्थान (जगह) से निकलती है, उसे रेशेदार जड़ कहते है।
जड़ के कार्य (काम)
(i) पौधे को मिन में खड़ा रखने में मदद करता है।
(ii) मिट्टी में उपस्थित (मौजूद) जल और खनिज लवणों को अवशोषित करता है।
(iii) मिट्टी के कटाव को रोकता है।
तना के कार्य (काम)
(i) पौधे को आकृति प्रदान करता है।
(ii) यह जल, खनिज लवण और भोजन का संवहन का मार्ग है।
प्रश्न 4. वाष्पोत्सर्जन किसे कहते है?
उत्तर– पौधे के जल पत्तीओ के द्वारा जलवाष्प के रूप में निकलता रहता है, इस प्रक्रिया को वाष्पोत्सर्जन कहते है।
प्रश्न 5. मध्य शिरा किसे कहते है?
उत्तर– पत्ति के मध्य(बीच) एक मोटा सिरा दिखाई देता है, जिसे मध्य शिरा कहते है।
प्रश्न 6. शिरा विन्यास किसे कहते है?
उत्तर– पत्तियों पर शिराओं द्वारा बनाई गई डिजाइन को शिरा विन्यास कहते है।
प्रश्न 7. जालिका शिरा विन्यास किसे कहते है?
उत्तर– शिरा द्वारा बनाया गया डिजाइन यदि मध्य शिरा के दोनों ओर जाल जैसा हो तो उसे जालिका शिरा विन्यास कहते है।
प्रश्न 8. समांतर शिरा विन्यास किसे कहते है?
उत्तर– जब पत्तियों में शिरा एक- दूसरे के समांतर होती है, तो उसे समांतर शिरा विन्यास कहते है।
👉 बीज दो प्रकार के होते हैं-
(i) एक बीज पत्री किसे कहते है?
उत्तर– जिस पौधे में एक ही बीज पत्र होती है, उसे एक बीज पत्री कहते है। जैसे– मक्का, धान, गेहूं
(ii) द्वि बीज पत्री किसे कहते है?
उत्तर– जिस पौधे के बीज दो भागों में बटे होते है, उसे द्वि बीज पत्री कहते हैं। जैसे– आम, सेम, चना
👉 अगर पौधे का पत्तियाँ समांतर शिरा विन्यास होगा तो उसकी जड़ रेशेदार और उसमें बीज एक बीज पत्री होगा।
👉 अगर पौधे की पत्तियाँ जालिका शिरा विन्यास होगा तो उसकी जड़ मूसला जड़ होगा और उसमें बीज द्वि बीज पत्री होगा।
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 6वीं के विज्ञान के पाठ 07 पेड़-पौधों की दुनिया (Ped Paudhe Ki Duniya) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !