आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 10वीं जीव विज्ञान का पाठ ‘प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। prakritik Sansadhan ka prabandhan
प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन |
1. निम्न में से कौन-सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है? (2019A)
(A) पैदल चलना
(B) साइकिल से चलना
(C) मोटर साइकिल से चलना
(D) इनमें से कोई नहीं
2. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है? (2019A)
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
3. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है? (2018C)
(A) एरिस
(B) सुरंगम
(C) अहार
(D) कट्टा
4. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं हैं? (2015C, 2016A, 2020A)
(A) वायु
(B) मृदा
(C) जल
(D) जीवधारी
5. यूरो-II का संबंध है? (2021A)
(A) वायु प्रदूषण से
(B) जल प्रदूषण से
(C) मृदा प्रदूषण से
(D) इनमें से कोई नहीं
6. निम्न में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है- (2014A)
(A) नदी
(B) कुआँ
(C) तालाब
(D) समुद्र
7. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है? (2014A, 2020A)
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
8. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं का नियंत्रित करने की आवश्यकता है ? (2014C)
(A) पेड़ों की अंधाधुंध कटाई
(B) अतिचारण
(C) खनन
(D) इनमें से सभी
9. जैव विविधता के विशिष्ट (Hotspots) स्थल क्या कहलाते हैं ? (2019A)
(A) जंगल
(B) वन
(C) दावा
(D) जन्तु
10. दिहरी बांध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया ? (2020A)
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
11. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है ? (2011A)
(A) लेमार्क
(B) अरस्तू
(C) डार्विन
(D) स्पेंसर
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 10वीं के विज्ञान के पाठ 06 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन (prakritik Sansadhan ka prabandhan) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !