आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6वीं इतिहास का पाठ ‘प्रारंभिक समाज’ का नोट्स को देखने वाले है। Prarambhik Samaj
प्रारंभिक समाज |
आदिवासी
(i) खाना ⇒ मछली, जानवरों का मांस, फल
(ii) कपड़ा ⇒ जानवर की खाल, पेड़ो के पत्ते
(iii) औजार ⇒ पत्थर, लकड़ी, हड्डि
(iv) अन्य काम ⇒ चित्र बनाना, नाचना
(v) निवास ⇒ गुफाओं में
👉 प्राचीन काल से ही आदिवासी गुफाओं में रहते थे। इसके बारे में पता मध्य प्रदेश के भीमबेटका, बुढ़नी, पंचमढ़ी, महेश्वर के गुफाओं से चलता है।
➣ आदिवासी लोग गुफाओं के अंदर दीवारों पर रंगीन चित्र बनाते थे। रंगीन पत्थरों को घिसकर रंग बनाते थे। चित्र के बारे में पता भीमबेटका के गुफाओं से चलता है। इस चित्र में बैल, गाय, भैंस आदि के चित्र थे। तथा साथ में सभी लोग मिलकर नाचते भी थे।
⪼ बिहार के मुंगेर जिला में पैसरा स्थित है। यहाँ से प्राचीन मानव के बारे में और आदिवासीयों के औजारों के बारे में पता चलता है।
1. पाषाण काल किसे कहते है?
उत्तर– वैसा काल जिसमें पत्थरों का उपयोग अधिक मात्रा में किया जाता था, जिसे पाषाण काल कहते हैं।
➣ पाषाण काल तीन प्रकार के होते है
(i) पुरापाषाण काल (20 लाख से 14 हजार तक)
(ii) मध्य पाषाण काल (14 हजार से 8 हजार तक)
(iii) नव पाषाण काल (8 हजार से 3 हजार तक)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(क) भारतीय उपमहाद्वीप में आरंभिक मानव के निशान किस राज्य से अधिक मिला है ?
(i) बिहार
(ii) उत्तर प्रदेश
(iii) मध्य प्रदेश
(iv) गुजरात
(ख) प्रारंभिक औजार अधिकांशत: किस चीज से बने होते थे ?
(i) लोहा
(ii) पत्थर
(iii) ताँबा
(iv) काँसा
(ग) आरंभिक मानव बस्तियों से जुड़ा पैसरा नामक स्थान बिहार के किस जिले में अवस्थित है ?
(i) गया
(ii) गोपालगंज
(iii) मुंगेर
(iv) दरभंगा
(घ) पाषाण काल को कितने भागों में बाँटा जाता है ?
(i) चार
(ii) पाँच
(iii) तीन
(iv) सात
Read Also:- Bihar Board Class 6 History Prarambhik Samaj
2. खाली स्थान को भरें :
(क) भीमवेतका मध्य प्रदेश राज्य में है ।
(ख) आरंभिक मानव का मुख्य बसेरा गुफा था ।
(ग) पापाण काल के लोग मनोरंजन के लिए चित्र बनाते और नृत्य करते थे ।
(घ) चौदह हजार साल पहले दुनिया की जलवायु गर्म होने लगी ।
Read Also:- BSEB Bihar Board Class 6 Social Science History Prarambhik Samaj
प्रश्न 1. मानव के आरंभिक काल को पापाण काल क्यों कहा जाता है ?
उत्तर– मानव के आरंभिक काल को पाषाण काल इसलिए कहा जाता है कि उस समय का मानव पत्थरों का ही उपयोग अधिक करता था । उसका निवास पत्थर निर्मित पहाड़ों की गुफाओं में ही होता था । शिकार करने में वे जिन हथियारों का उपयोग करते थे वे सभी पत्थर के बने होते थे ।
प्रश्न 2. आरंभिक मानव इधर-उधर क्यों घूमते रहते थे?
उत्तर– आरंभिक मानव इधर-उधर घूमते रहते थे क्योंकि
(i) किसी भी क्षेत्र में फल और जानवरों की संख्या सीमित रहती थी जब ये खत्म हो जाते थे तो भोजन की खोज के लिए लोग स्थान परिवर्तन करते थे।
(ii) मौसम के परिवर्तन के कारण भी स्थान का परिवर्तन करते थे।
(iii) कभी-कभी शिकारं को पकड़ने के लिए दूर-दूर तक चले जाते थे।
(iv) पानी की खोज के लिए भी इधर-उधर भटकते रहते थे।
प्रश्न 3. मध्यपाषाण काल में क्या बदलाव आए?
उत्तर– मध्य पाषाण काल में पर्यावरणीय बदलाव आना शुरू हो गया । प्रमुख बदलाव यह आया कि तापमान में वृद्धि होने लगी । इसका परिणाम यह हुआ कि गेहूँ, जौ, मडुआ आदि अन्न के पौधे अपने आप उत्पन्न हो गए। अब माँस के साथ लोग अन्न भी खाने लगे। घास के मैदान भी निकल आए, जिससे शाकाहारी पशुओं की वृद्धि होने लगी । अब पत्थरों के औजार और अधिक सुगढ़, नुकीले और धारदार बनने लगे । पत्थर के औजारों में लकड़ी के बेंट लगने लगे थे ।
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 6वीं के इतिहास के पाठ 03 प्रारंभिक समाज (Prarambhik Samaj) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !