आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6वीं विज्ञान का पाठ ‘पृथक्करण’ का नोट्स को देखने वाले है। Prithakkaran
पृथक्करण |
प्रश्न 1. पृथक्करण किसे कहते है?
उत्तर– दो या दो से अधिक मिले हुए पदार्थों को अलग करने की प्रक्रिया को पृथक्करण कहते हैं।
प्रश्न 2. दौनी (थ्रेसिंग) किसे कहते है?
उत्तर– तैयार फसल कटने के बाद फसल की डंठलो से अनाज को अलग करने की प्रक्रिया को दौनी कहते हैं।
👉 अनाजों को डंठलो से अलग करने के लिए थ्रेसिंग मशीन, बैलो या अनाजों को पिटकर आदि विधि द्वारा अलग करते है।
प्रश्न 3. ओसाई किसे कहते है?
उत्तर– भारी पदार्थ के साथ मिले हल्के पदार्थ को हवा की सहायता से अलग करने की प्रक्रिया को ओसाई कहते हैं।
प्रश्न 4. थिराना किसे कहते है?
उत्तर– जब जल में अघुलनशील पदार्थों को मिलाया जाता है, तो अघुलनशील पदार्थ जल के पेंदी में जमा हो जाता है, उसे थिराना कहते है।
प्रश्न 5. निथारना किसे कहते है?
उत्तर– थिराने के बाद जमे हुए अघुलनशील पदार्थो को द्रव (पानी) से अलग करने की विधि को निथारना कहते है।
प्रश्न 6. फिल्टर पेपर किसे कहते है?
उत्तर– फिल्टर पेपर एक ऐसा कागज होता है, जिसमें अत्यन्त छोटे छिद्र (छेद) होते है, और छोटे से छोटे ठोस कण इससे पार नहीं हो पाते हैं, और फिल्टर पेपर पर टंगे रह जाते हैं।
प्रश्न 7. क्रोमेटोग्राफी किसे कहते है?
उत्तर– क्रोमेटोग्राफी एक विधि है, जिसका उपयोग अलग-अलग पदार्थों को पहचानने में किया जाता है, लेकिन मिश्रण की मात्रा बहुत कम होना चाहिए।
क्रोमेटोग्राफी का उपयोग
(i) पेड़-पौधे में पाई जाने वाली दवा को अलग करने में
(ii) फूलों की रंग को पहचानने में
(iii) किसी चीज में मिलावट की जाँच हेतु
चॉक का क्रोमेटोग्राफी
एक बिकर और एक चॉक लीजिए। बिकर में पानी भर लीजिए। और चॉक को बिकर के पानी के ऊपर सटा कर रखिए। इस प्रयोग से आप देखेंगे कि चॉक पर धीरे-धीरे पानी ऊपर की ओर बढ़ रहा है।
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 6वीं के विज्ञान के पाठ 05 पृथक्करण (Prithakkaran) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !